Motilal Oswal Top Pick: घरेलू शेयर बाजारों में आई बड़ी गिरावट के बाद मंगलवार (14 जनवरी) को थोड़ी बहुत रिकवरी देखने को मिल रही है। इंट्राडे में सेंसेक्स (Sensex) 500 अंक तक चढ़ गया। निफ्टी50 में भी रिकवरी आई और यह 23,200 के करीब आ गया। हालांकि, पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स 1500 से ज्यादा अंक टूट गया है जबकि निफ्टी50 में इस दौरान लगभग 500 अंक की गिरावट आई है। विदेशी निवेशकों की बिकवाली की वजह से बाजार में गिरावट आई है। देसी कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे सुस्त रहने की आशंका ने भी निवेशकों के सेंटीमेंट पर चोट पहुंचाई है।
स्टॉक मार्केट में सुस्त मूड-माहौल के बीच मजबूत फंडामेंटल और हाई क्वालिटी वाले स्टॉक्स इन्वेस्टमेंट के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं। सख्त नियमों के बावजूद मजबूत ग्रोथ और हाई टेक सेगमेंट मजबूत पकड़ को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने एलटीआईमाइंडट्री (LTIMindtree) और बीएसई लिमिटेड (BSE Limited) को खरीदने की सलाह दी है।
मोतीलाल ओसवाल ने टेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनी एलटीआईमाइंडट्री (LTIMindtree) को टॉप पिक बनाते हुए खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने इसलिए लिए 8000 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। स्टॉक का करेंट प्राइस 5758 रुपये (14 जनवरी) है। इस तरह मौजूदा भाव से शेयर 39% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है।
शेयर के परफॉर्मेंस की बात करें तो मंगलवार (14 जनवरी) को यह 264 रुपये या 4.38% की बड़ी गिरावट लेकर 5768.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में यह 14% से ज्यादा गिर चुका है। जबकि पिछले एक साल की तुलना में यह 7.64% नीचे चल रहा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 6,764 रुपये और 52 वीक लो 4,518 रुपये है।
ब्रोकरेज के अनुसार, हम डेटा इंजीनियरिंग और ईआरपी मॉडर्नाइजेशन में कंपनी की बेहतर पेशकशों के कारण एलटीआईएम पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग दोहर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि कंपनी अपने लार्ज-कैप कंपनियों से बेहतर प्रदर्शन करेगी। ब्रोकरेज ने मार्जिन एक चिंता का विषय है।
मोतीलाल ओसवाल ने फाइनेंशियल सेक्टर की कंपनी बीएसई लिमिटेड को भी टॉप पिक बनाया है और 6500 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है। कंपनी के शेयर मंगलवार (14 जनवरी) को एनएसई पर 283 रुपये या 5.50% चढ़कर 5,440 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। इस तरह मौजूदा भाव से शेयर आने वाले समय में 20% का रिटर्न दे सकता है।
स्टॉक की परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो पिछले एक महीने में यह 4% टूटा है। जबकि पिछले छह महीने में स्टॉक ने 129.41% का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं, एक साल में यह 143% चढ़ा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 5,497 रुपये जबकि 52 वीक लो 5,202 रुपये है।
ब्रोकरेज ने कहा कि हमें उम्मीद है कि FY26/FY27 में प्रीमियम-टू-नोशनल टर्नओवर रेश्यो बेहतर होकर 12bp/13bp हो जाएगा। इससे बीएसई लिमिटेड का रेवेन्यू बढ़ेगा। कम रेगुलेटरी और क्लीयरिंग कॉस्ट से प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ेगी। इसके उलट स्टार एमएफ प्लेटफॉर्म में स्थिर गति और को-लोकेशन सर्विसेज के पैमाने में वृद्धि से बीएसई को ग्रोथ बनाए रखने में मदद मिलेगी।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)