Motilal Oswal 5 Fundamental Picks: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार (4 जुलाई) को उतार-चढ़ाव के बीच कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन हरे निशान में बंद हुए। अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रंप की ओर से 1 अगस्त से टैरिफ वसूलने के एलान का असर बाजार पर देखने को मिला। इस उठापटक के बीच, ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने अगले एक साल के टाइमफ्रेम के लिए मजबूत फंडामेंटल वाले 5 स्टॉक्स चुने हैं।
ब्रोकरेज फर्म ने लंबी अवधि के लिए जिन स्टॉक्स को चुना है, उनमें Prince Pipes, Time Technoplast, Niva Bupa, ICICI Bank और Hindustan Aeronautics शामिल हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक, इन शेयरों में अगले एक साल में निवेशकों को 37 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है।
टारगेट: ₹500
CMP: ₹365
अनुमानित रिटर्न: 37%
टारगेट: ₹578
CMP: ₹448
अनुमानित रिटर्न: 30%
टारगेट: ₹100
CMP: ₹85
अनुमानित रिटर्न: 18%
टारगेट: ₹1650
CMP: ₹1443
अनुमानित रिटर्न: 15%
टारगेट: ₹5650
CMP: ₹4992
अनुमानित रिटर्न: 13%
(नोट: CMP 4 जुलाई 2025 का बंद भाव)
भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को हरे निशान में बंद होने में कामयाब हुए। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 193.42 (0.23%) की बढ़त के साथ 83,432.89 और 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 55.70 (0.22%) की बढ़त के साथ 25,461 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और लार्सन एंड टुब्रो जैसे शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया। दूसरी ओर, ट्रेंट, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और मारुति के शेयरों में गिरावट देखी गई।
एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। जापान का निक्केई 225 और शंघाई का एसएसई कंपोजिट इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी और हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग लाल निशान में रहे। यूरोपीय बाजारों में भी नकारात्मक रुख देखा गया। गुरुवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)