Kotak Mahindra Bank Share Price: हाल ही में RBI के एक्शन और फिर शानदार तिमाही रिजल्ट्स के बाद से कोटक महिंद्रा बैंक चर्चा में बना हुआ है। बाजार में तेज होती उठा-पटक के बीच बैंक के शेयरों में भी भारी हलचल देखने को मिल रही है। आज यानी 6 मई को कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर जबरदस्त बढ़त दर्ज करते हुए ओपन होते ही 4 फीसदी से ज्यादा उछल गए। कंपनी के शेयरों में भारी उछाल के पीछे दो मुख्य वजहें हैं- पहली- ब्रोकरेज ने कंपनी की रेटिंग को अपग्रेड किया है और दूसरी- कंपनी के मार्च तिमाही के रिजल्ट्स (Q4FY24 Results) काफी शानदार रहे हैं।
NSE पर इसके शेयर 11 बजे 5.42 फीसदी का उछाल दर्ज करते हुए 1,630.60 रुपये पर पहुंच गए, जबकि ओपनिंग प्राइस 1,605 रुपये रही थी। इसी तरह 30 शेयरों वाले BSE सेंसेक्स पर भी कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। BSE पर कंपनी के शेयर 5.44 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ 1631.40 रुपये के पार चले गए। BSE पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन (mcap) भी बढ़कर 3.24 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
पिछले कारोबारी दिन बैंक के शेयर 1,546.70 रुपये पर बंद हुए थे, जबकि आज इंट्रा डे ट्रेड कै दौरान इसके शेयर 1633 के हाई लेवल तक पहुंच गए। इस लिहाज से देखा जाए तो इसके शेयर पिछले क्लोजिंग के मुकाबले करीब 6 फीसदी तक उछल गए हैं।
जेपी मॉर्गन (JP Morgan), CLCA और नोमुरा के विश्लेषकों ने स्टॉक को अपग्रेड कर दिया है। जबकि जेफरीज और Emkay ग्लोबल ने रेटिंग को अपग्रेड नहीं किया है।
नोमुरा ने स्टॉक को न्यूट्रल से ‘बॉय’ के लिए अपग्रेड किया और 2,040 रुपये का टारगेट प्राइस दिया। इसके अलावा, JP Morgan ने भी रेटिंग को न्यूट्रल से ‘ओवरवेट’ कर दिया और 2070 रुपये का टारगेट प्राइस दिया। CLSA ने कंपनी के शेयरों के लिए 1920 का टारगेट प्राइस दिया है। वहीं, जेफरीज ने 1970 से घटाकर 1790 का टारगेट प्राइस दिया है।
कोटक महिंद्रा बैंक के चौथी तिमाही के नतीजे काफी शानदार देखने को मिले। कंपनी ने वित्त वर्ष 24 की जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY24) में 4,133 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया, जो कि पिछले साल की समान तिमाही (Q4FY23) के 3,496 करोड़ रुपये के मुकाबले 18 फीसदी ज्यादा है। पूरे वित्त वर्ष की भी बात करें तो FY24 में बैंक का नेट मुनाफा 13,782 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो कि FY23 के 10,939 करोड़ रुपये के मुकाबले 26 फीसदी ज्यादा है। तिमाही आधार पर (QoQ) भी कंपनी के नेट मुनाफे में 38 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में बैंक ने 3,005 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।
Q4FY24 के दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय (net interest income) यानी जुटाई गए ब्याज और खर्च किए गए ब्याज के बीच का अंतर सालाना आधार पर (YoY) 13 प्रतिशत बढ़कर 6,909 करोड़ रुपये हो गया, जबकि फी इनकम 28 फीसदी बढ़कर 2,467 करोड़ रुपये हो गई।
रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर तत्काल प्रभाव से पाबंदी लगाने के बाद Kotak Mahindra Bank के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही थी। इसके शेयर 10 फीसदी से ज्यादा गिर चुके थे। मगर बैंक लगातार RBI के साथ काम कर रहा है। पिछले दिनों बैंक के CEO और MD अशोक वासवानी ने कहा था कि उन्हें बैंक की साख को लेकर चिंता है और वे जल्द से जल्द सुधार करेंगे। RBI के एक्शन का ग्रोथ लाइबिलिटी पर ज्यादा असर देखने को नहीं मिलेगा।
(डिस्क्लेमर : बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक परिवार के नियंत्रण वाली इकाइयों की बहुलांश हिस्सेदारी है।)