facebookmetapixel
स्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोर

56% गिरने के बाद Jewellery Stock बनेगा तूफान, ब्रोकरेज ने कहा- फटाफट खरीद लो, ₹500 तक जाएगा भाव

Jewellry Stock: एमके ग्लोबल ने जूलरी स्टॉक पर पॉजिटिव आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि स्टॉक मौजूदा वैल्यूएशन पर सस्ते में मिल रहा है।

Last Updated- August 13, 2025 | 3:44 PM IST
Jewellery Stock

Jewellery Stock: वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत लेते हुए भारतीय शेयर बाजार में बुधवार (13 अगस्त) को तेजी देखने को मिली। इस सप्ताह के अंत में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच होने वाली महत्वपूर्ण बैठक से पहले बाजारों में पॉजिटिव माहौल देखा गया। हालांकि, ट्रंप टैरिफ को लेकर बाजार में अभी भी अनिश्चिता है। ऐसे में एनालिस्ट्स मजबूत फंडामेंटल वाले चुनिंदा शेयरों में निवेश की सलाह दे रहे हैं। बाजार में ताजा मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने जूलरी कंपनी सेंको गोल्ड (Senco Gold) पर पॉजिटिव आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि स्टॉक मौजूदा वैल्यूएशन पर सस्ते में मिल रहा है।

Senco Gold: टारगेट प्राइस ₹500| रेटिंग BUY| अपसाइड 48%

एमके ग्लोबल (Emkay Global) ने सेंको गोल्ड पर अपनी ‘BUY‘ की रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक ओर 500 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के लेटेस्ट बंद भाव 338 रुपये से 48 फीसदी ज्यादा है।

ब्रोकरेज ने कहा कि जून तिमाही में मजबूत सेम स्टोर ग्रोथ (SSG) प्रदर्शन, नॉन-कोर सेक्टर्स में फ्रेंचाइज़ी की बढ़ती दिलचस्पी और सस्ते वैल्यूएशन से सेंको को फायदा हुआ है। कंपनी ने पहली तिमाही में सभी मोर्चों पर बेहतर नतीजे दिए। सेम स्टोर ग्रोथ 19% रही। यह अन्य कंपनियों के 7-18% के मुकाबले सबसे बेहतर है। साथ ही EBITDA मार्जिन में 300-400 बेसिस प्वाइंट की बढ़त देखी गई, जो ग्रॉस मार्जिन में सुधार की वजह से है।

ब्रोकरेज के अनुसार, नॉन-कोर क्षेत्रों में फ्रेंचाइज़ी की रुचि बढ़ रही है। इससे सेंको गोल्ड की पूरे देश में ज्वेलरी रिटेल ब्रांड के रूप में पहचान मजबूत हो रही है। इससे कंपनी के एसेट-लाइट मॉडल में तेजी आएगी। वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत से अब तक कंपनी ने 10 नए स्टोर खोले हैं। इनमें 4 कंपनी के मालिकाना हक वाले और 6 फ्रेंचाइज़ी स्टोर हैं।

Also Read | ₹950 तक जाएगा भाव! दमदार आउटलुक के बीच TATA Stock पर ब्रोकरेज बुलिश

एमके ग्लोबल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जून तिमाही के शानदार नतीजों के बाद भी कंपनी का अनुमान थोड़ा सतर्क रखा गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में मार्जिन में उतार-चढ़ाव देखा गया है। वित्त वर्ष 25-28 के दौरान सेंको से 18% रेवेन्यू CAGR और 25% PAT CAGR की उम्मीद की जा रही है।

Senco Gold Stock History

सेंको गोल्ड के शेयर अपने 52 वीक हाई 772 रुपये से 56 फीसदी नीचे चल रहे हैं। स्टॉक का 52 वीक्स लो 227 रुपये है। दो हफ़्तों में स्टॉक में करीब 10 फीसदी की तेजी आई है। जबकि एक महीने में स्टॉक का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। छह महीने में स्टॉक 25 फीसदी गिरा है। एक साल में स्टॉक में 37 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। जबकि दो साल में स्टॉक ने 70 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 5,573 करोड़ रुपये है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - August 13, 2025 | 3:31 PM IST

संबंधित पोस्ट