facebookmetapixel
प्री-इंस्टॉल नहीं रहेगा संचार साथी, अब स्पैम से निपटने के समाधान पर फोकस होना चाहिएआराम से रहें, एआई युग की सुबह का आनंद लें और डराने वाली सुर्खियों को नजरअंदाज करेंStock Market: सेंसेक्स- निफ्टी में बढ़त, लेकिन बाजार सतर्क क्यों?IPO का पैसा आखिर जाता कहां है?सिर्फ 12 महीने में 40%+ रिटर्न? ये हैं Axis Securities के हाई-कन्विक्शन पिक्स!2025 में मैटरनिटी इंश्योरेंस में 180% की जबरदस्त छलांग, कंजंप्शन-बेस्ड हेल्थ बीमा का बढ़ रहा रुझानPutin India visit 2025: 4 साल बाद भारत पहुंचे पुतिन, प्रधानमंत्री मोदी ने हवाईअड्डे पर किया स्वागतNFO Alert: Groww MF ने उतारा नया ETF, सिर्फ ₹500 से मेटल और माइनिंग सेक्टर में निवेश का मौका₹1,098 टच कर सकता है ये Hotel Stock, लीजिंग बिजनेज में तेजी; ब्रोकरेज की सलाह- खरीदेंपुतिन के भारत पहुंचने से पहले आई बड़ी खबर.. रूस देगा न्यूक्लियर पावर अटैक सबमरीन; इतनी हैं कीमत

बैंक निफ्टी इंडेक्स हेरफेर मामले में बाजार नियामक सेबी के सामने हाजिर होगी जेन स्ट्रीट

बाजार में कथित हेरफेर के लिए सेबी द्वारा 3 जुलाई को जेन स्ट्रीट पर रोक लगाने के अंतरिम आदेश के बाद इस फर्म की नियामक के साथ यह पहली व्यक्तिगत बातचीत होगी।

Last Updated- August 26, 2025 | 11:05 PM IST
SEBI

जेन स्ट्रीट समूह को सितंबर की शुरुआत में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष व्यक्तिगत सुनवाई के लिए पेश होना है। घटनाक्रम से अवगत लोगों ने इसकी जानकारी दी। बाजार में कथित हेरफेर के लिए सेबी द्वारा 3 जुलाई को जेन स्ट्रीट पर रोक लगाने के अंतरिम आदेश के बाद इस फर्म की नियामक के साथ यह पहली व्यक्तिगत बातचीत होगी। हालांकि नियामक द्वारा निफ्टी बैंक इंडेक्स से जुड़े विवादित सौदों से प्राप्त लाभ के रूप में चिह्नित 4,840 करोड़ रुपये जमा कराने के बाद प्रतिबंध हटा दिया गया था।

बाजार नियामक ने शुरू में ट्रेडिंग फर्म को एकपक्षीय अंतरिम आदेश में आरोपों का जवाब देने के लिए 21 दिन की मोहलत दी थी जिसकी समय सीमा 26 जुलाई को समाप्त हो गई। 28 जुलाई को जेन स्ट्रीट ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए छह सप्ताह का अतिरिक्त समय मांगा था। कानून के विशेषज्ञों ने बताया कि नियामकीय कार्रवाई का सामना करने वाली संस्थाएं अपने लिखित जवाब के पूरक के लिए व्यक्तिगत सुनवाई का अनुरोध कर सकती हैं।

इस बारे में जानकारी के लिए सेबी और जेन स्ट्रीट को ईमेल भेजे गए मगर खबर लिखे जाने का जवाब नहीं आया। सेबी के आदेश के कुछ दिनों बाद जेन स्ट्रीट ने अपने कर्मचारियों को एक आंतरिक नोट में बताया था कि उसकी ट्रेडिंग गतिविधि ‘बुनियादी इंडेक्स आर्बिट्राज’ थी और उसने सेबी के निष्कर्षों को मौलिक रूप से गलत बताया था।

सेबी के आदेश के अनुसार जेन स्ट्रीट ने दो तरह की रणनीति अपनाई, पहले बैंक निफ्टी शेयरों को नकद और वायदा बाजारों में आक्रामक रूप से खरीदे ताकि कृत्रिम रूप से सूचकांक चढ़ सके और फिर विकल्प में बड़े पैमाने उसकी बिकवाली की ताकि गिरावट से लाभ हो सके। हालांकि जेन स्ट्रीट का कहना है कि उसने खरीद-बिक्री में पारंपरिक इंडेक्स आर्बिट्राज को उपयोग किया है।

जुलाई के दूसरे सप्ताह में सेबी ने फर्म पर लगे ट्रेडिंग प्रतिबंध को रद्द कर दिया। जेन स्ट्रीट ने बाद में संकेत दिया कि उसका इंडेक्स विकल्पों में तत्काल ट्रेडिंग शुरू करने का कोई इरादा नहीं है। फर्म के पास प्रतिभूति अपीली पंचाट (सैट) के समक्ष अपील करने का भी विकल्प है।

रेगस्ट्रीट लॉ एडवाइजर्स के संस्थापक और पार्टनर तथा सेबी के पूर्व अधिकारी सुमित अग्रवाल ने बताया, ‘सेबी के समक्ष कार्यवाही में बड़े पैमाने पर ट्रेडिंग आरोपों से जुड़े जटिल मामलों में व्यक्तिगत सुनवाई उचित प्रक्रिया का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है। इस मामले में जेन स्ट्रीट समूह लिखित जवाब से इतर नियामक के सामने उपस्थित होकर अपनी स्थिति स्पष्ट करने का हकदार है। सुनवाई प्रतिकूल नहीं बल्कि जिज्ञासु प्रकृति की होती है, जो सेबी को ट्रेडों के पीछे के संदर्भ, रणनीति और इरादे की जांच करने की सहूलियत देती है।’

First Published - August 26, 2025 | 10:59 PM IST

संबंधित पोस्ट