facebookmetapixel
Swiggy, Zomato पर मोतीलाल ओसवाल का बड़ा अपग्रेड, पोर्टफोलियो में शेयर रखने की सलाह; 33% तक रिटर्न देने को तैयार5 टुकड़ों में बंटेगा Adani Group का मल्टीबैगर स्टॉक, बोर्ड ने दी मंजूरी; 5 साल में दे चुका 1500% रिटर्न20s में अगर ये मनी हैबिट्स सीख लीं, तो 40 तक बन सकते हैं करोड़पतिGold, silver price today: सोने-चांदी की कीमतों में तेजी; MXC पर चेक करें आज का भावGST 2.0 झटका या जैकपॉट? SBI रिपोर्ट ने बताईं कई जरूरी बातेंGST राहत से इंश्योरेंस पॉलिसियों की खरीद टाल सकते हैं ग्राहक, बिक्री में अस्थायी गिरावट संभवGST घटाने को लेकर केंद्र और राज्यों का साझा फैसला: CBIC चेयरमैनऑइल मार्केटिंग कंपनियों पर कम कीमत और ज्यादा जीएसटी की दोहरी मार2 साल में 1136% रिटर्न! अब पहली बार स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड का तोहफा, सितंबर में रिकॉर्ड डेटभारत-सिंगापुर ने बढ़ाई रणनीतिक साझेदारी, 5 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर

SEBI vs Jane Street: SAT के दरवाजे पर पहुंची जेन स्ट्रीट, दस्तावेजों तक पहुंच रोकने का लगाया आरोप

ट्रेडिंग फर्म ने अगस्त में सेबी से इन अतिरिक्त रिपोर्टों और सूचनाओं की मांग की थी जिन्हें कथित तौर पर बाजार नियामक ने अस्वीकार कर दिया था।

Last Updated- September 03, 2025 | 9:51 PM IST
SEBI vs SAT
इलस्ट्रेशन- बिनय सिन्हा

SEBI vs Jane Street: अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट ग्रुप ने क​थित हेराफेरी के मामले में बुधवार को प्रतिभूति अपील पंचाट (सैट) में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के ​​​खिलाफ ​अपील दायर की। ट्रेडिंग फर्म ने कहा है कि बाजार नियामक ने जेन स्ट्रीट के बचाव के लिए महत्त्वपूर्ण और प्रासंगिक दस्तावेज तक पहुंच देने से इनकार कर दिया। अमेरिका की इस दिग्गज ट्रेडिंग फर्म ने इस मामले में सेबी पर ‘पूर्वग्रह और पहले से तय’ का भी आरोप लगाया है क्योंकि उसने कथित तौर पर पिछले एक निष्कर्ष को ‘छोड़ दिया और पलट दिया’, जिसमें किसी तरह का मूल्य हेरफेर नहीं दिखाया गया था।

अपनी अपील में जेन स्ट्रीट ने सेबी के एकीकृत निगरानी विभाग (सेबी-आईएसडी) की पूरी रिपोर्ट के साथ-साथ ट्रेडों के संबंध में नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बाजार नियामक के बीच हुए पत्राचार की मांग की है। ट्रेडिंग समूह का दावा किया है कि सेबी-आईएसडी रिपोर्ट ने निष्कर्ष निकाला था कि जेन स्ट्रीट की संस्थाओं ने बाजार कीमतों को अपने पक्ष में प्रभावित नहीं किया।

उसका आरोप है कि सेबी ने एनएसई को ‘ऑब्जे​क्टिव क्राइटेरिया’ को दरकिनार करने और इसके बजाय अन्य प्रणाली अपनाने का निर्देश दिया, ताकि यह साबित किया जा सके कि कुछ कथित हेरफेर हुआ था। इसमें कहा गया है कि चूंकि निष्कर्ष विरोधाभासी थे। इसलिए सेबी ने 3 जुलाई के आदेश में आईएसडी रिपोर्ट का उल्लेख नहीं किया।

ट्रेडिंग फर्म ने अगस्त में सेबी से इन अतिरिक्त रिपोर्टों और सूचनाओं की मांग की थी जिन्हें कथित तौर पर बाजार नियामक ने अस्वीकार कर दिया था।
3 जुलाई को जारी एकतरफा अंतरिम आदेश में नियामक ने बाजार में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए जेन स्ट्रीट और उसकी कंपनियों पर भारतीय बाजार में अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया था। कंपनियों के 4,840 करोड़ रुपये जमा कराने के बाद प्रतिबंध हटा लिया गया। जमा रकम की पहचान नियामक ने निफ्टी बैंक इंडेक्स से जुड़े विवादित सौदों से हुए लाभ के रूप में की थी।

ट्रेडिंग फर्म ने न्यायाधिकरण को बताया कि सेबी-आईएसडी रिपोर्ट में पाया गया है कि 90 प्रतिशत से अधिक पैच में यह स्थापित नहीं किया जा सका कि जेन स्ट्रीट समूह की ट्रेडिंग गतिविधियां शेयरों या उनके सूचकांक की कीमतों में उतार-चढ़ाव के लिए जिम्मेदार है और इससे डेरिवेटिव सेगमेंट में समूह की दूसरी इकाइयों की ओपन पोजीशन को फायदा हुआ। सूत्रों के अनुसार जेन स्ट्रीट ने पहले की पोजीशनों को निपटाने के अलावा भारतीय बाजार में कोई नया निवेश नहीं किया है। सेबी को इस संबंध में भेजे गए ईमेल सवालों का कोई जवाब नहीं मिला है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका की इस कंपनी ने जून 2025 को समाप्त दूसरी तिमाही में 10.1 अरब डॉलर का शुद्ध कारोबारी राजस्व दर्ज किया जो एक साल पहले की इसी अवधि की तुलना में दोगुना से भी अधिक है। कंपनी ने पहली छमाही (जनवरी-जून 2025) में 17.3 अरब डॉलर का रिकॉर्ड व्यापारिक राजस्व हासिल किया।

First Published - September 3, 2025 | 9:47 PM IST

संबंधित पोस्ट