facebookmetapixel
Top-6 Multi Asset Allocation Fund: 2025 में दिया दमदार रिटर्न, 2026 में बने शेयरखान की टॉप-पिक; दोगुना बढ़ाया वेल्थचीन की बड़ी योजना: 2030 तक हाई-स्पीड रेल नेटवर्क 60,000 KM तक बढ़ाएगा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खासा जोर2026 Money Calendar: टैक्स, निवेश, बजट, ITR फाइलिंग से लेकर बैंकिग तक की पूरी गाइडQ3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्सRevised ITR की डेडलाइन निकल गई: AY 2025-26 में अब भी इन तरीकों से मिल सकता है रिफंडएक्सिस सिक्युरिटीज ने चुने 3 टे​क्निकल पिक, 3-4 हफ्ते में दिख सकता है 14% तक अपसाइडNFO Alert: Kotak MF का नया Dividend Yield Fund लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?2020 Delhi riots case: उमर खालिद और शरजील इमाम को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत से इंकार

SEBI vs Jane Street: SAT के दरवाजे पर पहुंची जेन स्ट्रीट, दस्तावेजों तक पहुंच रोकने का लगाया आरोप

ट्रेडिंग फर्म ने अगस्त में सेबी से इन अतिरिक्त रिपोर्टों और सूचनाओं की मांग की थी जिन्हें कथित तौर पर बाजार नियामक ने अस्वीकार कर दिया था।

Last Updated- September 03, 2025 | 9:51 PM IST
SEBI vs Jane Street
इलस्ट्रेशन- बिनय सिन्हा

SEBI vs Jane Street: अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट ग्रुप ने क​थित हेराफेरी के मामले में बुधवार को प्रतिभूति अपील पंचाट (सैट) में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के ​​​खिलाफ ​अपील दायर की। ट्रेडिंग फर्म ने कहा है कि बाजार नियामक ने जेन स्ट्रीट के बचाव के लिए महत्त्वपूर्ण और प्रासंगिक दस्तावेज तक पहुंच देने से इनकार कर दिया। अमेरिका की इस दिग्गज ट्रेडिंग फर्म ने इस मामले में सेबी पर ‘पूर्वग्रह और पहले से तय’ का भी आरोप लगाया है क्योंकि उसने कथित तौर पर पिछले एक निष्कर्ष को ‘छोड़ दिया और पलट दिया’, जिसमें किसी तरह का मूल्य हेरफेर नहीं दिखाया गया था।

अपनी अपील में जेन स्ट्रीट ने सेबी के एकीकृत निगरानी विभाग (सेबी-आईएसडी) की पूरी रिपोर्ट के साथ-साथ ट्रेडों के संबंध में नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बाजार नियामक के बीच हुए पत्राचार की मांग की है। ट्रेडिंग समूह का दावा किया है कि सेबी-आईएसडी रिपोर्ट ने निष्कर्ष निकाला था कि जेन स्ट्रीट की संस्थाओं ने बाजार कीमतों को अपने पक्ष में प्रभावित नहीं किया।

उसका आरोप है कि सेबी ने एनएसई को ‘ऑब्जे​क्टिव क्राइटेरिया’ को दरकिनार करने और इसके बजाय अन्य प्रणाली अपनाने का निर्देश दिया, ताकि यह साबित किया जा सके कि कुछ कथित हेरफेर हुआ था। इसमें कहा गया है कि चूंकि निष्कर्ष विरोधाभासी थे। इसलिए सेबी ने 3 जुलाई के आदेश में आईएसडी रिपोर्ट का उल्लेख नहीं किया।

ट्रेडिंग फर्म ने अगस्त में सेबी से इन अतिरिक्त रिपोर्टों और सूचनाओं की मांग की थी जिन्हें कथित तौर पर बाजार नियामक ने अस्वीकार कर दिया था।
3 जुलाई को जारी एकतरफा अंतरिम आदेश में नियामक ने बाजार में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए जेन स्ट्रीट और उसकी कंपनियों पर भारतीय बाजार में अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया था। कंपनियों के 4,840 करोड़ रुपये जमा कराने के बाद प्रतिबंध हटा लिया गया। जमा रकम की पहचान नियामक ने निफ्टी बैंक इंडेक्स से जुड़े विवादित सौदों से हुए लाभ के रूप में की थी।

ट्रेडिंग फर्म ने न्यायाधिकरण को बताया कि सेबी-आईएसडी रिपोर्ट में पाया गया है कि 90 प्रतिशत से अधिक पैच में यह स्थापित नहीं किया जा सका कि जेन स्ट्रीट समूह की ट्रेडिंग गतिविधियां शेयरों या उनके सूचकांक की कीमतों में उतार-चढ़ाव के लिए जिम्मेदार है और इससे डेरिवेटिव सेगमेंट में समूह की दूसरी इकाइयों की ओपन पोजीशन को फायदा हुआ। सूत्रों के अनुसार जेन स्ट्रीट ने पहले की पोजीशनों को निपटाने के अलावा भारतीय बाजार में कोई नया निवेश नहीं किया है। सेबी को इस संबंध में भेजे गए ईमेल सवालों का कोई जवाब नहीं मिला है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका की इस कंपनी ने जून 2025 को समाप्त दूसरी तिमाही में 10.1 अरब डॉलर का शुद्ध कारोबारी राजस्व दर्ज किया जो एक साल पहले की इसी अवधि की तुलना में दोगुना से भी अधिक है। कंपनी ने पहली छमाही (जनवरी-जून 2025) में 17.3 अरब डॉलर का रिकॉर्ड व्यापारिक राजस्व हासिल किया।

First Published - September 3, 2025 | 9:47 PM IST

संबंधित पोस्ट