facebookmetapixel
रेल मंत्रालय का बड़ा कदम: NMP 2.0 में मुद्रीकरण से 2.5 लाख करोड़ जुटाएगा रेलवे4 नए लेबर कोड आज से लागू: कामगारों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा, मौजूदा श्रम कानून बनेंगे सरलरुपये में तेज गिरावट: डॉलर के मुकाबले 89.5 के पार, बॉन्ड यील्ड में उछालसेबी बड़े सुधारों की तैयारी में: ब्रोकर और म्युचुअल फंड नियमों में बदलाव संभव, नकदी खंड में कारोबार बढ़ाने पर जोरभारतीय क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर बनकर अपोलो टायर्स को डबल डिजिट में ग्रोथ की आस: नीरज कंवर2025-26 में रियल एस्टेट में हर साल आएगा 5–7 अरब डॉलर संस्थागत निवेश!भारत-इजरायल स्टार्टअप सहयोग होगा तेज, साइबर सुरक्षा और मेडिकल टेक में नई साझेदारी पर चर्चासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: ITAT में CA और वकील को अब समान पात्रता मानदंडनई दवाओं पर 10 साल की एक्सक्लूसिविटी की मांग, OPPI ने कहा- इनोवेशन बढ़ाने को मजबूत नीति जरूरीइन्फ्रा और ऊर्जा क्षेत्र के दिग्गजों संग सीतारमण की बजट पूर्व बैठक में अहम सुझावों पर चर्चा

1100% के रिकॉर्ड डिविडेंड का ऐलान! 100 साल पुरानी कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट

कंपनी का डिविडेंड देने का इतिहास भी शानदार रहा है। साल 2024 में कंपनी ने 90 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 12 सितंबर, 2024 थी।

Last Updated- July 26, 2025 | 1:18 PM IST
Dividends
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

कोलकाता की एक सदी से भी पुरानी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) इंडस्ट्रियल एंड प्रूडेंशियल इन्वेस्टमेंट कंपनी लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने प्रति शेयर 110 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है, जो कि 1100% प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से है। यह डिविडेंड वित्त वर्ष 2024-25 के लिए है और इसे कंपनी की बोर्ड मीटिंग में मंजूरी दी गई। 

हालांकि, यह डिविडेंड शेयरधारकों की मंजूरी के बाद ही दिया जाएगा, जो 29 अगस्त, 2025 को होने वाली वार्षिक आम बैठक (AGM) में तय होगा। कंपनी ने इसकी जानकारी 27 मई को स्टॉक एक्सचेंज को दी थी।

कंपनी ने यह भी बताया कि डिविडेंड पाने के लिए पात्र शेयरधारकों को चुनने के लिए 19 अगस्त, 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। यानी, जिन शेयरधारकों के पास 19 अगस्त, 2025 को कारोबार खत्म होने तक कंपनी के शेयर होंगे, वे इस डिविडेंड के हकदार होंगे। 

अगर AGM में डिविडेंड को मंजूरी मिलती है, तो इसे 30 अगस्त, 2025 के बाद 30 दिनों के भीतर शेयरधारकों को दे दिया जाएगा। डिविडेंड पर लागू टैक्स काटकर भुगतान किया जाएगा।

Also Read: ट्रेड और मार्केटिंग से जुड़ी स्मॉलकैप कंपनी अपने निवेशकों को देगी 500 रुपये का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट तय

पिछले सालों में भी शानदार डिविडेंड

इंडस्ट्रियल एंड प्रूडेंशियल इन्वेस्टमेंट कंपनी का डिविडेंड देने का इतिहास भी शानदार रहा है। साल 2024 में कंपनी ने 90 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 12 सितंबर, 2024 थी। इससे पहले 2023 में 60 रुपये और 2022 में 50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया गया था। 

कंपनी के शेयर की बात करें तो 25 जुलाई, 2025 को BSE पर इसका शेयर 0.48% की बढ़त के साथ 6,634.65 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों में शेयर की कीमत 5,001 रुपये से 8,300 रुपये के बीच रही। हालांकि, पिछले दो हफ्तों और एक महीने में शेयर की कीमत में करीब 1% की गिरावट देखी गई। लेकिन लंबे समय में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है। पिछले तीन महीनों में शेयर 19% और छह महीनों में 15% चढ़ा। वहीं, एक साल में 2%, दो साल में 171%, तीन साल में 322% और पांच साल में 700% की शानदार बढ़त दर्ज की गई। कंपनी का मार्केट कैप 25 जुलाई, 2025 को 1,111.86 करोड़ रुपये रहा। 

First Published - July 26, 2025 | 1:07 PM IST

संबंधित पोस्ट