facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

जंग में भी बाजार ने भरी है उड़ान, ऑपरेशन सिंदूर के बाद स्टॉक मार्केट और म्युचुअल फंड निवेशक क्या करें? कैसे बनाएं SIP स्ट्रैटजी

Stock Market: कारगिल युद्ध के 1 माह बाद निफ्टी 50 ने 16.5% रिटर्न दिया था। मुंबई हमले के बाद इंडेक्स ने लगभग 4% और 2019 के पुलवामा और बालाकोट हवाई हमले के बाद 6.3% रिटर्न दिया

Last Updated- May 09, 2025 | 11:18 AM IST
India pakistan war impact on Indian stock market

Stock Market: ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने की वजह से शुक्रवार (9 मई) भारतीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट लेकर ओपन हुए। जब-जब दोनों देशों के बीच जंग की स्थिति बनी है तो इसका असर बाजार पर देखने को मिला है और इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी मूवमेंट देखी गई है। हालांकि, इतिहास गवाह है कि गिरावट के बाद बाजार में तेजी से रिकवरी भी हुई है। आंकड़ों पर नजर डाले तो 1999 के कारगिल युद्ध के एक महीने बाद निफ्टी 50 ने 16.5 प्रतिशत रिटर्न दिया था। वहीं, मुंबई 26/11 हमले के बाद लगभग इंडेक्स ने 4 प्रतिशत और 2019 के पुलवामा और बालाकोट हवाई हमले के बाद 6.3 प्रतिशत दिया था।

भारत के ऑपरेशन सिंदूर का भी बाजार पर असर दिख रहा है। हालांकि, बाजार के जानकारों का मानना है कि यह शॉर्ट टर्म के लिए है और निवेशकों को घबराना नहीं चाहिए। एनालिस्ट्स का कहना है कि शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड को सबसे पहले घबराना नहीं चाहिए और निवेश को बनाये रखना चाहिए। साथ ही उन्होंने घबराहट में अपने फंड्स को नहीं बेचने की सलाह भी दी है।

बाजार में अस्थिरता के बीच SIP निवेशक क्या करें?

बाजार में इस अस्थिरता के बीच एसआईपी (SIP) में निवेश करने वाले असमंजस की स्थिति में होंगे की क्या किया जाए। कोटक म्यूच्यूअल फंड ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि घबराकर SIP बंद करना अक्सर नुकसानदेह साबित हो सकता है। कंपनी ने अपनी रिपोर्ट ऑपरेशन सिंदूर: क्या घबराने या रुकने का समय में कहा कि यदि संभव हो तो टॉप-अप करने पर विचार करें और मौजूदा SIP को बंद न करें। निवेश को चरणबद्ध तरीके से जोड़ने पर विचार करें और घबराकर निवेश न बेचें।

Also Read: क्या भारत-पाक तनाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में हो सकता है बड़ा क्रैश? जानें क्या है लोअर सर्किट का खतरा

बाजार की दिशा का अनुमान लगाना मुश्किल है। हालांकि पिछले बड़े संघर्ष ने बाजारों में उछाल आने से पहले अस्थायी गिरावट को ट्रिगर किया है। निवेशित रहना और जल्दबाजी में लिए गए निर्णयों से बचना लॉन्ग टर्म में फायदे में लिए सही कदम हो सकता है।

निवेश प्रकार क्या करें क्या न करें
SIP यदि संभव हो तो टॉप-अप करने पर विचार करें मौजूदा SIP को बंद न करें
लंप सम निवेश को चरणबद्ध तरीके से जोड़ने पर विचार करें घबराकर निवेश न बेचें

भारत-पाक जंग का बाजार पर क्या असर पड़ेगा?

कोटक म्यूच्यूअल फंड ने कहा कि सरकार की कार्रवाई से पता चलता है कि युद्ध की संभावना कम है। हालांकि, युद्ध की स्थिति में हमें ध्यान देना चाहिए कि 1950 के बाद से भारत ने 4 बड़े युद्ध देखे हैं। पिछले बड़े संघर्ष (कारगिल-1999) में शुरुआती घबराहट के बाद इक्विटी बाज़ार मज़बूत बने रहे। हमने 2016 के बाद से दो ऐसी सर्जिकल स्ट्राइक देखी हैं (उरी और बालाकोट) और बाजारों पर इसका प्रभाव सीमित रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया कि भू-राजनीतिक घटनाओं के दौरान शार्ट टर्म में बाजार में उतार-चढ़ाव देखा जाता है। लेकिन इतिहास से पता चलता है कि वे शायद ही कभी भारत की लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टोरी पटरी से उतारते हैं। लॉन्ग टर्म में मैक्रो-इकोनॉमिक कारक और कमानियों के तिमाही नतीजे शेयर बाजार के प्रदर्शन को तय करते हैं।

भारत-पाकिस्तान के बीच अब तक के बड़े घटनाक्रम

image.png

भारत और पाकिस्तान के बीच 1990 के दशक से ही कई बड़े घटनाक्रम हुए हैं। कारगिल और संसद हमलों से लेकर उरी और पुलवामा जैसी घटनाओं ने निवेशकों की हिम्मत की परीक्षा ली है। हालांकि, सेंसेक्स और निफ्टी ने लगातार तनाव के बीच मजबूती का प्रदर्शन किया है। ऐसे में बाजार में अगर कोई गिरावट आती भी है, तो वह मामूली, शॉर्ट टर्म और काफी हद तक सेंटीमेंट्स से प्रेरित रही है।

Also Read: युद्ध की आहट से बाजार में घबराहट: रुपये और शेयर मार्केट में तेज गिरावट, डॉलर की तरफ भागे निवेशक

भारत-पाक की प्रमुख घटनाओं के इर्द-गिर्द निफ्टी 50 का प्रदर्शन

Event Date 1-month before 1-M after 3-M after 6-M after 12-M after
Kargil War 1999 May 3, 1999  -8.3% 16.50% 34.50% 31.60% 29.40%
Parliament Attack 2001 Dec 13, 2001 10.10% -0.8% 5.30% -0.8% -1.3%
Mumbai 26/11 Attacks 2008 Nov 26, 2008 9.00% 3.80% -0.7% 54.00% 81.90%
Uri Attack & Surgical Strikes 2016 Sep 18, 2016 1.30% -1.2% -7.3% 4.30% 15.60%
Pulwama Attack & Balakot 2019 Feb 14, 2019 -1.3% 6.30% 3.80% 1.70% 12.70%

विश्लेषकों के अनुसार, आज भारतीय बाजारों की प्रतिक्रिया भारत और पाकिस्तान के बीच बड़े तनाव के बाद बाजारों के ऐतिहासिक रुझान के अनुरूप रही है। 1990 के दशक से, भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल और संसद हमलों से लेकर उरी और पुलवामा जैसे प्रकरणों ने निवेशकों की हिम्मत की परीक्षा ली है। लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी ने लगातार मजबूती का प्रदर्शन किया है। बाजार में अगर कोई सुधार हुआ भी है, तो वह मामूली, शॉर्ट टर्म और काफी हद तक सेंटीमेंट्स से प्रेरित रहा है।

युद्ध के बीच सेंसेक्स का कैसा रहा प्रदर्शन?

आनंद राठी रिसर्च के भारत और पाकिस्तान के बीच 11 तनावपूर्ण घटनाओं के व्यापक विश्लेषण से पता चलता है कि ऐसी आठ घटनाओं के बाद बीएसई सेंसेक्स में गिरावट आई। हालांकि, घटनाओं के तुरंत बाद अचानक गिरावट 2 प्रतिशत से 9.5 प्रतिशत तक रही।

First Published - May 9, 2025 | 11:18 AM IST

संबंधित पोस्ट