facebookmetapixel
Lenskart 31 अक्टूबर को लॉन्च करेगा IPO, 2,150 करोड़ रुपये जुटाने का है लक्ष्यDividend Stocks: अगले हफ्ते Infosys, CESC और Tanla Platforms शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टStock Market Outlook: Q2 नतीजों से लेकर फेड के फैसले और यूएस ट्रेड डील तक, ये फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चालअनिल अग्रवाल की Vedanta ने $500 मिलियन बांड जारी कर कर्ज का बोझ घटायाMaruti Suzuki के दम पर भारत का वाहन निर्यात 18% बढ़ा: SIAMअदाणी की फंडिंग में US इंश्योरर्स की एंट्री, LIC रही पीछेMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.55 ट्रिलियन बढ़ा, रिलायंस-TCS के शेयर चमकेDelhi Weather Update: दिल्ली में हवा हुई जहरीली, AQI 325 तक पहुंचा – CM रेखा ने कहा, ‘क्लाउड सीडिंग जरूरी’सीनियर सिटीजन्स के लिए अक्टूबर में बंपर FD रेट्स, स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे 8.15% तक ब्याजड्यू डिलिजेंस के बाद LIC ने किया अदाणी ग्रुप में निवेश, मंत्रालय का कोई हस्तक्षेप नहीं

युद्ध की आहट से बाजार में घबराहट: रुपये और शेयर मार्केट में तेज गिरावट, डॉलर की तरफ भागे निवेशक

डॉलर के मुकाबले रुपया 1.03 फीसदी गिरकर 85.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो फरवरी 2023 के बाद एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट है।

Last Updated- May 08, 2025 | 10:30 PM IST
Share market
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बीच शेयर बाजार और रुपये में आज तेज गिरावट देखी गई। रुपये ने इस साल की पूरी बढ़त गंवा दी। निवेशकों में घबराहट बढ़ने और सुरक्षित संपत्तियों पर दांव लगाने से डॉलर के मुकाबले रुपये में दो साल की सबसे बड़ी गिरावट आई।

डॉलर के मुकाबले रुपया 1.03 फीसदी गिरकर 85.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो फरवरी 2023 के बाद एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट है। 10 वर्षीय बॉन्ड की यील्ड 6 आधार अंक बढ़ गई जबकि सेंसेक्स 412 अंक की गिरावट के साथ 80,335 पर बंद हुआ। बाजार में उठापटक मापने वाला इंडिया विक्स  10 फीसदी बढ़कर 21.01 पर पहुंच गया जो 9 अप्रैल के बाद सबसे ऊंचा स्तर है। सौदों के साप्ताहिक निपटान का दिन होने की वजह से भी उतार-चढ़ाव ज्यादा देखा गया।

आईएफए ग्लोबल के मुख्य कार्याधिकारी अभिषेक गोयनका ने कहा, ‘भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमले करने से भू-राजनीतिक तनाव बढ़ गया है जिससे रुपये में गिरावट आई।’ उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान ने दावा किया उसने कई भारतीय ड्रोनों को गिरा दिया जिससे अनिश्चितता बढ़ गई और सुरक्षित निवेश के तौर पर डॉलर की मांग बढ़ गई। हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों देशों के बीच तनाव कम होने के किसी भी संकेत से बाजार सामान्य हो सकते हैं और रुपये में फिर से मजबूती आ सकती है। विदेशी निवेशक भी शेयर बाजार में दांव लगा रहे हैं।’ ताजा गिरावट के साथ ही रुपये ने इस साल और चालू वित्त वर्ष में अपनी सारी बढ़त गंवा दी। अभी तक इस साल डॉलर के मुकाबले रुपये में 0.12 फीसदी और वित्त वर्ष में 0.29 फीसदी की गिरावट आई है। बुधवार तक रुपया इस साल 0.92 फीसदी मजबूत बना हुआ था।

बाजार के भागीदारों ने कहा कि पाकिस्तान के मिसाइल हमलों के प्रयास को भारत द्वारा विफल किए जाने और जवाबी कार्रवाई में लाहौर की वायु रक्षा प्रणाली को निष्प्रभावी करने के भारत के दावे के बाद निवेशकों ने घबराहट में डॉलर की खरीदारी की।

कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और डॉलर इंडेक्स के बढ़ने से भी रुपये पर दबाव बढ़ा। डॉलर इंडेक्स 0.46 फीसदी बढ़कर 100.07 पर कारोबार कर रहा था। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के दरों को 4.25 से 4.50 फीसदी पर अपरिवर्तित रखने से डॉलर इंडेक्स बढ़ा है। 10 वर्षीय सरकारी बॉन्ड की यील्ड 6 आधार अंक बढ़कर 6.40 फीसदी पहुंच गई जो बुधवार को 6.34 फीसदी थी।

First Published - May 8, 2025 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट