facebookmetapixel
India-Oman FTA: भारत और ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौता, 98% भारतीय निर्यात को ड्यूटी-फ्री पहुंचबिहार में ग्रीन एनर्जी में ₹13,000 करोड़ का बड़ा निवेश, BSPGCL ने ग्रीनको एनर्जीज के साथ किया करारटैक्स डिपार्टमेंट ने ईमेल कर बड़े ट्रांजेक्शन और प्रॉपर्टी डील पर संदेह जताया है? जानें ऐसी स्थिति में क्या करेंचीन चुपचाप बना रहा दुनिया की सबसे ताकतवर चिप मशीन, जानिए अंदर की कहानीअब पर्स रखने की जरूरत नहीं! गूगल पे ने पहला UPI-पावर्ड डिजिटल क्रेडिट कार्ड किया लॉन्च, ऐसे करेगा कामKotak Nifty Next 50 ETF: नए ब्लूचिप शेयर लॉन्ग टर्म में बनाएंगे वेल्थ! NFO में ₹5000 के निवेश शुरूYear Ender 2025: IPO के बॉक्स ऑफिस पर ‘फ्लॉप’ हुए ये 5 इश्यू, निवेशकों को दे गए 55% तक का बड़ा नुकसानSBI, PNB, Canara, IOB ने घटाई ब्याज दरें, ₹20 लाख के होम लोन पर कितनी बनेगी EMI, जानें4 साल की वीजा सख्ती से ₹1 लाख करोड़ का नुकसान, चीनी इंजीनियरों के लिए भारत ने आसान किए नियमTCS के लिए AI बनेगा गेमचेंजर? 5 ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, 35% तक मिल सकता है रिटर्न

Stock To Buy: लिस्टिंग से पहले ही इस स्टॉक ब्रोकरेज हुआ बुलिश, BUY रेटिंग के साथ 39% अपसाइड का दिया टारगेट

Stock to buy: ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने 1 साल की अवधि में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। जबकि फरवरी 2022 से लगातार 3 साल की श्रेणी में यह टॉप-3 में बनी हुई है।

Last Updated- December 18, 2025 | 12:36 PM IST
stock to buy

Stock to buy: ब्रोकरेज हॉउस पीएल कैपिटल (PL Capital) ने शेयर बाजार में लिस्टिंग से पहले आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) पर कवरेज शुरू करते हुए ‘BUY’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस के बिजनेस आउटलुक को लेकर पॉजिटिव है। मजबूत प्रदर्शन के चलते यह कंपनी एएमसी सेक्टर में सबसे ज्यादा नेट इक्विटी फ्लो मार्केट शेयर रखती है, वित्त वर्ष 2025-26 के अगस्त महीने में 17.5 प्रतिशत रहा। इसके अलावा, सबसे कम डिस्ट्रीब्यूटर पेआउट की वजह से कंपनी की इक्विटी यील्ड 67 बेसिस पॉइंट (bps) रही, जो सेक्टर की अन्य कंपनियों से बेहतर बनाती है।

ICICI Prudential AMC Share पर टारगेट प्राइस: ₹3000

ब्रोकरेज ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी पर ‘BUY‘ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 3000 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। यह शेयर के इश्यू प्राइस से 39 फीसदी ज्यादा है। आईपीओ का इश्यू प्राइस 2165 रुपये है।

ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी की इक्विटी एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AAuM) के वित्त वर्ष 2024-25 से 2027-28 के दौरान इंडस्ट्री औसत से 2.5% ज्यादा CAGR से बढ़ने का अनुमान है। इसके चलते इसी अवधि में कंपनी का कोर प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) करीब 18.5% की CAGR से बढ़ने की उम्मीद जताई गई है।

ब्रोकरेज के मुताबिक, बेहतर डिस्ट्रीब्यूशन और डाइवर्स बिजनेस मॉडल के दम पर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल आगे चलकर HDFC AMC के मुकाबले प्रीमियम वैल्यूएशन हासिल कर सकती है। जबकि दोनों की प्रॉफिटेबिलिटी लगभग समान रहेगी। ब्रोकरेज ने सितंबर 2027 के अनुमानित कोर EPS के 38 गुना पर स्टॉक का वैल्यूएशन करते हुए इसका टारगेट प्राइस 3,000 रुपये तय किया है।

क्यों की खरीदने की सलाह ?

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी ने 1 साल की अवधि में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है, जबकि फरवरी 2022 से लगातार 3 साल की श्रेणी में यह टॉप-3 में बनी हुई है।

ब्रोकरेज के एनालिस्ट्स के मुताबिक, सबसे बड़ा एक्टिव इक्विटी बेस होने के बावजूद आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी ने FY25 में 67 बेसिस पॉइंट (bps) की बेहतर इक्विटी यील्ड दी है। यह एचडीएफसी एएमसी (62.5 bps), एसबीआई म्यूचुअल फंड (57.5 bps) और निप्पॉन एसेट मैनेजमेंट (61.1 bps) से ज्यादा है।

इसके अलावा, आईसीआईसीआई बैंक के साथ जुड़ाव के चलते कंपनी को 7,246 शाखाओं के विशाल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और बैंक के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स तक सीधी पहुंच मिलती है।

ICICI Prudential AMC IPO GMP

बाजार की अनऑफिशियल गतिविधियों पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी आईपीओ के नॉन-लिस्टेड शेयर गुरुवार को 2570 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। यह अपर प्राइस बैंड 2,165 रुपये की तुलना में 405 रुपये या 19 प्रतिशत ज्यादा है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 18, 2025 | 12:17 PM IST

संबंधित पोस्ट