facebookmetapixel
सेबी का नया वैलिड यूपीआई हैंडल शुरू, ऑपरेशन में आ रही बाधातमिलनाडु में भगदड़ से मौत का मामला: FIR में कहा गया — विजय वाहन के अंदर रहे जिससे भीड़ बढ़ीभारत-भूटान रेल संपर्क शुरू होगा, ₹4,033 करोड़ की परियोजना से गेलेफू और समत्से भारत से जुड़ेंगेहम चाहते हैं कि टाटा कैपिटल से अधिक रिटेल निवेशक जुड़ें: राजीव सभरवालIndia-EFTA FTA गुरुवार से होगा प्रभावी, कई और देश भी व्यापार समझौता करने के लिए इच्छुक: गोयलLPG 24 घंटे डिलिवरी करने की तैयारी में सरकार, क्रॉस-PSU सर्विस से कभी भी करा सकेंगे रिफिल!WeWork India IPO: सिर्फ OFS इश्यू से जुटेगा ₹3,000 करोड़, 20% से ज्यादा ग्रोथ का लक्ष्यअगस्त में औद्योगिक उत्पादन धीमा, विनिर्माण क्षेत्र की सुस्ती से IIP जुलाई के मुकाबले घटकर 4% परTata Capital IPO: प्राइस बैंड से हिला अनलिस्टेड मार्केट, निवेशकों को बड़ा झटकाभारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर बने गिरीश चंद्र मुर्मू, 9 अक्टूबर से संभालेंगे पद

बुल केस में दिसंबर तक 28,100 टच करेगा निफ्टी! Axis Securities ने इन 16 स्टॉक्स को बनाया टॉप पिक, 40% रिटर्न के लिए खरीदें

ब्रोकरेज फर्म ने शेयर बाजार में बुलिश ट्रेंड के मामले में निफ्टी (Nifty50) के साल 2025 के अन्य तक 28,700 पर पहुंचने की संभावना जताई है।

Last Updated- January 07, 2025 | 2:23 PM IST
stocks to buy

Stocks to Buy in 2025: घरेलू शेयर बाजारों में हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन में बड़ी गिरावट के बाद मंगलवार (7 जनवरी) को रिकवरी देखने को मिली। प्रमुख बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी50 सोमवार (6 जनवरी) को चौतरफा बिकवाली की वजह से 1.5% से ज्यादा गिर गए। बाजार में इस गिरावट की बड़ी वजह ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) को लेकर निवेशकों के मन में डर था। विदेशी निवेशकों (FIIs) की बिकवाली ने भी बाजार को परेशान किया है। विदेशी निवेशकों ने जनवरी 2025 के पहले तीन ट्रेडिंग सेशन में 4285 करोड़ रुपये निकाले लिए है।

बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि घरेलू मोर्चे पर मार्केट की नजर आगामी केंद्रीय बजट 2025 और ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं पर टिकी हुई है। ब्रोकरेज ने कहा कि 2025 में आरबीआई की तरफ ब्याज दरों में दो बार कटौती की उम्मीद है। हालांकि, यह महंगाई और इकनॉमिक ग्रोथ के रुख पर भी निर्भर करेगा।

ब्रोकरेज ने कहा कि नियर टर्म में कुछ निवेश चीन की तरफ भी जा सकता है। मगर हमें भारतीय इक्विटी बाजार की लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टोरी में पूरा भरोसा है। ऐसे में निवेशकों को साल 2025 में अंडर वैल्यू और अच्छी क्वालिटी वाले स्टॉक चुनने पर फोकस करना चाहिए।

2025 में 26100 तक जा सकता है निफ्टी

ब्रोकरेज ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ग्रोथ के सबसे अच्छे स्थान पर खड़े होने के साथ अस्थिर वैश्विक अर्थव्यवस्था की बीच स्थिर बनी हुई है। कैपिटल एक्सपेंडिचर में वृद्धि से बैंकों को क्रेडिट ग्रोथ में सुधार करने में मदद मिली है। इससे बाजार अगले दो-तीन साल में आराम डबल डिजिट में रिटर्न दे सकता है। हालांकि, वर्तमान वैल्यूएशन में विस्तार की सीमित गुंजाइश के साथ कंपनियों के तिमाही नतीजे आगे चलकर बाजार का रिटर्न तय करने में बड़ी भूमिका निभाना वाला कारण होगा।

ब्रोकरज ने गठबंधन सरकार में स्थिरता, अन्य इमर्जिंग मार्केटस की तुलना में घरेलू जीडीपी में तेज ग्रोथ, अच्छा मानसून, स्थिर तेल की कीमतें और अगले एक वर्ष में ब्याज दरों में एक बार कटौती का अनुमान जताया है। वहीं, बेस केस में निफ्टी के दिसंबर, 2025 तक 26,100 पर पहुंचने की उम्मीद जताई है।

बुल केस में निफ़्टी के 28,700 और बेयरिश में 23,500 रहने का अनुमान

ब्रोकरेज फर्म ने शेयर बाजार में बुलिश ट्रेंड के मामले में निफ्टी (Nifty50) के साल 2025 के अन्य तक 28,700 पर पहुंचने की संभावना जताई है। ब्रोकरेज ने कहा कि हमारा बुलिश केस का ट्रेंड गोल्डीलॉक्स ऑउटलॉक पर आधारित है।

एक्सिस सिक्योरिटीज के अनुसार, मार्केट में बियरीश ट्रेंड के मामले में निफ्टी साल 2025 के अंत तक 23,500 के आस पास रह सकता है। ब्रोकरेज ने कहा हम मानते हैं कि ट्रम्प सरकार में नीतिगत बदलाव की संभावना के कारण बाजार एवरेज से अधिक वैल्यूएशन पर कारोबार करेगा। इसके अलावा महंगाई बाजार के लिए चुनौतियां पैदा कर सकती है। वैश्विक बाजारों ने ब्याज दरों का इतना स्तर पहले कभी नहीं देखा है। ऐसे में गलत होने की संभावना काफी बढ़ गई है।

एक्सिस सिक्योरिटीज ने इन 16 स्टॉक्स में दी निवेश की सलाह

केटेगरी कंपनी सेक्टर स्टॉक प्राइस टारगेट प्राइस अपसाइड
लार्जकैप आईसीआईसीआई बैंक फाइनेंशियल 1264 1500 19%
लार्जकैप भारतीय स्टेट बैंक फाइनेंशियल 777 1040 34%
लार्जकैप वरुण बेवरेजेज लिमिटेड कंज्यूमर स्टेपल्स 631 700 11%
लार्जकैप एचडीएफसी बैंक लिमिटेड फाइनेंशियल 1710 2,025 18%
लार्जकैप भारती एयरटेल कम्यूनिकेशन सर्विसेज 1,588 1,880 18%
लार्जकैप चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट फाइनेंशियल 1293 1,675 30%
लार्जकैप एचसीएल टेक्नोलॉजीस आईटी 1952 2,110 8%
मिडकैप अरबिंदो फार्मा हेल्थ केयर 1314 1500 14%
मिडकैप लूपिन लिमिटेड हेल्थ केयर 2358 2600 10%
मिडकैप डालमिया भारत लिमिटेड मटिरियल्स 1755 2040 16%
मिडकैप प्रेस्टीज एसेट रियल एस्टेट 1593 2195 38%
स्मॉलकैप शैले होटल्स कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी 954 1075 13%
स्मॉलकैप संसेरा इंजीनियरिंग कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी 1421 1780 25%
स्मॉलकैप हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज हेल्थ केयर 476 575 21%
स्मॉलकैप ग्रेविटा इंडिया लिमिटेड मटिरियल्स 2199 3000 36%
स्मॉलकैप जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स इंडस्ट्रियल 738 950 29%

सोर्स: कंपनी, एक्सिस सिक्योरिटीज, सीएमपी 6 जनवरी 2025 तक

First Published - January 7, 2025 | 2:19 PM IST

संबंधित पोस्ट