Stocks To buy: घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को बड़ी गिरावट आई। यह गिरावट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के टैरिफ शुल्क बढ़ाने के फैसले के बाद आई है। इसका असर घरेलू बाजारों पर भी पड़ा। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स इंट्रा-डे में 700 अंक गिर गया जबकि निफ्टी 23,300 के नीचे फिसल गया।
शेयर बाजार में कमजोर मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने एफएमसीजी सेक्टर के दिग्गज स्टॉक नेस्ले इंडिया और एग्रोकेमिकल कंपनी यू[पीएल (UBL) को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज के अनुसार, दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद यूबीएल ने जहां रिकवरी के संकेत दिए है वहीं नेस्ले इंडिया भी भविष्य में धीरे-धीरे पटरी पर आने के संकेत दे रहा है।
नुवामा (Nuvama) ने एफएमसीजी सेक्टर के दिग्गज स्टॉक नेस्ले इंडिया पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखते हुए 2870 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह पिछले बंद भाव से शेयर लॉन्ग टर्म में 30% का अपसाइड दिखा सकता है। नेस्ले इंडिया के शेयर शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में 2327 रुपये पर बंद हुए थे। ब्रोकरेज के अनुसार, शहरी डिमांड चुनौतीपूर्ण बनी हुई है। हालांकि, यह अस्थायी है और अगली दो तिमाहियों में इसमें सुधार देखने को मिल सकता है।
शेयर की परफॉर्मेंस की बात करें तो नेस्ले इंडिया पिछले एक महीने में 5% से ज्यादा चढ़ चुका है। सोमवार (3 फरवरी) को यह 32.65 रुपये या 1.40% चढ़कर 2360 रुपये पर कारोबार कर रहा था। पिछले छह महीने के दौरान स्टॉक में 5% से ज्यादा की गिरावट आई है। जबकि बीते एक साल में यह 4.98% गिरा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 2,777 रुपये जबकि 52 वीक लो 2,131.50 रुपये है।
नुवामा ने एग्रोकेमिकल कंपनी UPL पर अपनी रेटिंग को ‘BUY’ पर बरकरार रखा है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 705 रुपये कर दिया है। इससे पहले यह 590 रुपये था। इस तरह स्टॉक शनिवार (1 फरवरी) के बंद भाव से लॉन्ग टर्म में 17% अपसाइड रिटर्न दे सकता है। शनिवार यूपीएल का शेयर 604 रुपये पर बंद हुआ।
शेयर का प्रदर्शन देखें तो यूपीएल के शेयरों में पिछले कुछ समय से तेजी जारी है। पिछले एक महीने में शेयर 17% से ज्यादा चढ़ चुका है। सोमवार (3 फरवरी) को भी इसमें तेजी आई और इंट्रा-डे ट्रेड में 21 रुपये या 3.43% चढ़कर कारोबार कर रहा था। वहीं, पिछले छह महीने में यह 21% और बीते एक साल में 22% चढ़ा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 636 रुपये जबकि 429 रुपये है।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)