facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

एक साल में इन 2 स्टॉक्स पर मिल सकता है 30% तक रिटर्न, कमजोर बाजार में Nuvama ने दी BUY की सलाह

नुवामा (Nuvama) ने एफएमसीजी सेक्टर के दिग्गज स्टॉक नेस्ले इंडिया और एग्रोकेमिकल कंपनी यू[पीएल (UBL) को खरीदने की सलाह दी है।

Last Updated- February 03, 2025 | 12:31 PM IST
Stocks to buy

Stocks To buy: घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को बड़ी गिरावट आई। यह गिरावट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के टैरिफ शुल्क बढ़ाने के फैसले के बाद आई है। इसका असर घरेलू बाजारों पर भी पड़ा। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स इंट्रा-डे में 700 अंक गिर गया जबकि निफ्टी 23,300 के नीचे फिसल गया।

शेयर बाजार में कमजोर मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने एफएमसीजी सेक्टर के दिग्गज स्टॉक नेस्ले इंडिया और एग्रोकेमिकल कंपनी यू[पीएल (UBL) को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज के अनुसार, दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद यूबीएल ने जहां रिकवरी के संकेत दिए है वहीं नेस्ले इंडिया भी भविष्य में धीरे-धीरे पटरी पर आने के संकेत दे रहा है।

Nestle India: टारगेट प्राइस 2870| रेटिंग BUY| अपसाइड 30%

नुवामा (Nuvama) ने एफएमसीजी सेक्टर के दिग्गज स्टॉक नेस्ले इंडिया पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखते हुए 2870 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह पिछले बंद भाव से शेयर लॉन्ग टर्म में 30% का अपसाइड दिखा सकता है। नेस्ले इंडिया के शेयर शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में 2327 रुपये पर बंद हुए थे। ब्रोकरेज के अनुसार, शहरी डिमांड चुनौतीपूर्ण बनी हुई है। हालांकि, यह अस्थायी है और अगली दो तिमाहियों में इसमें सुधार देखने को मिल सकता है।

शेयर की परफॉर्मेंस की बात करें तो नेस्ले इंडिया पिछले एक महीने में 5% से ज्यादा चढ़ चुका है। सोमवार (3 फरवरी) को यह 32.65 रुपये या 1.40% चढ़कर 2360 रुपये पर कारोबार कर रहा था। पिछले छह महीने के दौरान स्टॉक में 5% से ज्यादा की गिरावट आई है। जबकि बीते एक साल में यह 4.98% गिरा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 2,777 रुपये जबकि 52 वीक लो 2,131.50 रुपये है।

UPL: टारगेट प्राइस 705| रेटिंग BUY| अपसाइड 17%

नुवामा ने एग्रोकेमिकल कंपनी UPL पर अपनी रेटिंग को ‘BUY’ पर बरकरार रखा है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 705 रुपये कर दिया है। इससे पहले यह 590 रुपये था। इस तरह स्टॉक शनिवार (1 फरवरी) के बंद भाव से लॉन्ग टर्म में 17% अपसाइड रिटर्न दे सकता है। शनिवार यूपीएल का शेयर 604 रुपये पर बंद हुआ।

शेयर का प्रदर्शन देखें तो यूपीएल के शेयरों में पिछले कुछ समय से तेजी जारी है। पिछले एक महीने में शेयर 17% से ज्यादा चढ़ चुका है। सोमवार (3 फरवरी) को भी इसमें तेजी आई और इंट्रा-डे ट्रेड में 21 रुपये या 3.43% चढ़कर कारोबार कर रहा था। वहीं, पिछले छह महीने में यह 21% और बीते एक साल में 22% चढ़ा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 636 रुपये जबकि 429 रुपये है।

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)

First Published - February 3, 2025 | 12:27 PM IST

संबंधित पोस्ट