कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के तहत कार्यरत विनिधानकर्ता शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण (IEPFA) ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के सहयोग से आज पुणे में ‘निवेशक शिविर’ (Niveshak Shivir) के पायलट चैप्टर का सफलतापूर्वक शुभारंभ किया गया। यह पहल निवेशकों को सशक्त बनाने और वित्तीय साक्षरता (financial literacy) को मजबूत करने के IEPFA के निरंतर मिशन का एक हिस्सा है। यह आयोजन निवेशकों के साथ सीधे संपर्क को सुगम बनाने तथा अनसुलझे वित्तीय दावों के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।
IEPFA की व्यापक निवेशक आउटरीच पहल के अंतर्गत, ‘निवेशक शिविर’ की परिकल्पना ऐसे मंच के रूप में की गई है जहां एक ही स्थान पर निवेशकों को अनक्लेम्ड डिविडेंड और शेयरों से संबंधित लंबित मुद्दों को हल करने, केवाईसी और नामांकन विवरणों को अपडेट करने और एक ही जगह पर दावों के तेजी से निपटान की सुविधा प्रदान करने में सहायता करने के लिए की गई है।
पुणे और आसपास के क्षेत्रों से आए निवेशकों और हितधारकों ने इस शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें 450 से ज्यादा दावेदारों ने भागीदारी की। कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों की प्रभावी रूप से सहायता करने के लिए विशेष सेवा डेस्क स्थापित किए गए थे, जिनके माध्यम से प्रतिभागियों को निम्नलिखित में मदद दी गई:
Also read: Tata MF लाया नया पैसिव फंड, ₹5,000 से सब्सक्रिप्शन शुरू; कम लागत में डाइवर्सिफाइड निवेश का मौका
इस आयोजन में मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशंस (MIIs), रजिस्ट्रार एवं ट्रांसफर एजेंट्स (RTAs), डिपॉजिटरी और डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट्स के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। उन्होंने उपस्थित निवेशकों को फिजिकल शेयरों को डीमैट कराने, KYC और नामांकन अपडेट करने तथा IEPF क्लेम प्रक्रिया को लेकर जागरूक किया और जटिलताओं को सरल भाषा में समझाया।
शिविर में 19 समर्पित कियोस्क बनाए गए थे, जहां प्रशिक्षित अधिकारियों ने निवेशकों को पूरी प्रक्रिया में मार्गदर्शन दिया। इसके अतिरिक्त, एक सर्च सुविधा भी उपलब्ध कराई गई थी, जिसके माध्यम से प्रतिभागी यह पता लगा सकते थे कि उनके या उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर कोई बिना दावा किए गए शेयर या डिविडेंड है या नहीं। वेरिफिकेशन के बाद अधिकारियों ने उन्हें IEPF-5 फॉर्म भरने में सहायता दी, जिससे दावा प्रक्रिया सुगम हो सकी।
इस अवसर पर IEPFA की सीईओ और कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव अनीता शाह अकेला और सेबी के पूर्णकालिक सदस्य अनंत नारायण समेत अन्य अधिकारियों ने NSDL द्वारा विकसित ‘इनवेस्टर गाइड टू क्लेमिंग अनक्लेम्ड शेयर्स एंड डिविडेंड्स’ नामक एक विशेष निवेशक गाइड ब्रोशर का शुभारंभ किया। इस ब्रोशर में सरल भाषा में IEPF पोर्टल के माध्यम से बिना दावा किए गए डिविडेंड और शेयरों को क्लेम करने की प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज (जैसे PAN, आधार, और एंटाइटलमेंट लेटर) और दावे खारिज होने के सामान्य कारणों से बचने के सुझाव शामिल हैं।
यह शिविर, उन प्रमुख शहरों में आयोजित होने वाले प्रस्तावित ‘निवेशक शिविर’ श्रृंखला की पहली कड़ी है, जहां बिना दावा किए गए निवेशकों की राशि का बड़ा हिस्सा केंद्रित है। यह IEPFA की निवेशक-केंद्रित शासन और पारदर्शिता के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस पायलट परियोजना से प्राप्त अनुभवों के आधार पर निवेशक शिविर के कार्यक्रमों का शहरवार कैलेंडर तैयार किया जाएगा।