Upcoming NFO: म्युचुअल फंड बाजार में अगले हफ्ते 5 नए फंड लॉन्च होने जा रहे हैं। अगर आप भी म्युचुअल फंड की नई स्कीम में पैसा लगाने का अवसर तलाश रहे थे तो आपके लिए ये नए फंड निवेश का एक बेहतरीन विकल्प बन सकते हैं। इन NFOs में डीएसपी म्युचुअल फंड के निफ्टी पर आधारित फार्मा और आईटी इंडेक्स फंड, निप्पॉन इंडिया इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव फंड ऑफ फंड, टाटा निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड, यूनिफी का लिक्विड फंड, मोतीलाल ओसवाल के बीएसई 1000 इंडेक्स और निफ्टी पीएसई ईटीएफ और सैमको लार्ज एंड मिड कैप फंड शामिल है। निवेशक 2 जून से लेकर 19 जून 2025 तक इन फंड्स में पैसा लगा सकते हैं। ये फंड अलग-अलग कैटेगरी, निवेश उद्देश्यों और रिस्क लेवल के साथ पेश किए जा रहे हैं, ताकि हर तरह के निवेशक अपनी जरूरत और टारगेट के हिसाब से विकल्प चुन सकें। आइए, इन नए फंड्स पर एक नजर डालते हैं।
डीएसपी निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स फंड एक ओपन एंडेड इक्विटी सेक्टोरल फंड है। यह फंड हेल्थकेयर और फार्मा सेक्टर पर फोकस करेगा। यह फंड 2 जून 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 16 जून 2025 को बंद होगा। इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹100 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड है। अनिल घेलानी और दीपेश शाह इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं। इस फंड का बेंचमार्क NIFTY Healthcare TRI इंडेक्स है। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को हाई रिस्क की कैटिगरी में रखा गया है।
डीएसपी निफ्टी आईटी इंडेक्स फंड टेक सेक्टर पर आधारित एक ओपन एंडेड इक्विटी सेक्टोरल फंड है। इस फंड को NIFTY IT TRI इंडेक्स को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह फंड भी 2 जून 2025 से लेकर 16 जून 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। इस फंड में भी निवेशक मिनिमम ₹100 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम में भी कोई लॉक इन पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड है। अनिल घेलानी और दीपेश शाह इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं।
निप्पॉन इंडिया इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव फंड ऑफ फंड एक ओपन एंडेड डेट फंड है। यह फंड 2 जून 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशक इस फंड में 11 जून तक पैसा लगा सकते हैं। इस फंड में मिनिमम ₹500 से निवेश शुरू किया जा सकता है। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड है। सुशील बुधिया और रोहित हसमुख शाह इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं। इस फंड का बेंचमार्क CRISIL Short-Term Bond Index (60), NIFTY 50 Arbitrage TRI (40) इंडेक्स है। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को मध्यम जोखिम की कैटिगरी में रखा गया है।
टाटा निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड एक ओपन- एंडेड इक्विटी मिडकैप फंड है। यह फंड शेयर बाजार में लिस्टेड मझोली कंपनियों के स्टॉक में निवेश करेगा। यह फंड 2 जून 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 16 जून 2025 को बंद होगा। इस फंड में मिनिमम ₹5,000 से निवेश शुरू किया जा सकता है। कपिल मेनन और राकेश प्रजापति इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं। इस फंड का बेंचमार्क NIFTY Midcap 150 TRI इंडेक्स है। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांक 15 दिनों के भीतर पैसा निकालने पर 0.25% का एग्जिट लोड देना होगा। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को ज्यादा जोखिम (very high risk) की कैटिगरी में रखा गया है।
यूनिफी लिक्विड फंड एक ओपन एंडेड डेट लिक्विड फंड है। इस फंड को NIFTY Liquid Index A-I इंडेक्स को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह फंड 4 जून 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 6 जून 2025 को बंद होगा। इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹5,000 से निवेश शुरू कर सकते है। इस फंड में लॉक इन पीरियड नहीं है। सरवनन वी एन और कार्तिक श्रीनिवास इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को निम्न से मध्यम जोखिम की कैटिगरी में रखा गया है।
मोतीलाल ओसवाल बीएसई 1000 इंडेक्स फंड एक ओपन एंडेड इक्विटी फ्लेक्सी कैप फंड है। यह फंड BSE 1000 TRI इंडेक्स को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह फंड 5 जून 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 19 जून 2025 को बंद होगा। इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹500 से निवेश शुरू कर सकते है। इस फंड में लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि 15 दिनों के भीतर यूनिट्स बेचने पर 1% का एग्जिट लोड देना होगा। स्वप्निल पी मायेकर, राकेश शेट्टी और दिशांत मेहता इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को ज्यादा जोखिम (very high risk) की कैटिगरी में रखा गया है।
मोतीलाल ओसवाल निफ्टी पीएसई ईटीएफ PSU थीम पर आधारित एक ओपन-एंडेड इक्विटी फंड है। यह फंड 5 जून 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और इसी दिन बंद भी हो जाएगा। इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹500 से निवेश शुरू कर सकते है। इस फंड में लॉक इन पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड है। इस फंड का बेंचमार्क NIFTY PSE TRI है। स्वप्निल पी मायेकर, राकेश शेट्टी और दिशांत मेहता ही इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को ज्यादा जोखिम (very high risk) की कैटिगरी में रखा गया है।
सैमको लार्ज एंड मिड कैप एक ओपन-एंडेड इक्विटी फंड है। यह फंड 5 जून 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशक इस फंड में 19 जून 2025 तक पैसा लगा सकते हैं। इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹5,000 से निवेश शुरू कर सकते है। इस फंड में लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि एग्जिट लोड के नियमों को ध्यान में रखना जरूरी है। अगर आप अपनी कुल निवेश राशि में से 10% से ज्यादा यूनिट्स 12 महीने के अंदर बेचते हैं, तो उस अतिरिक्त हिस्से पर 1% का शुल्क लगेगा। इस फंड का बेंचमार्क NIFTY Large Midcap 250 TRI है। धवल घनश्याम धनानी, निराली भंसाली और उमेशकुमार मेहता इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को ज्यादा जोखिम (very high risk) की कैटिगरी में रखा गया है।
(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)