facebookmetapixel
Zoho का IPO अभी नहीं आएगा; फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने बताई वजहMoody’s ने भारत की रेटिंग बरकरार रखी, आउटलुक स्टेबल रखा; अर्थव्यवस्था के लिए क्या हैं इसके मायने?स्टॉक्स और MF से आगे: Reits, AIFs, क्रिप्टो, कलेक्टिबल्स में निवेश के नए मौकेNFO: मोतीलाल ओसवाल एमएफ ने उतारा कंजम्पशन फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाबिजली वितरण कंपनियों का FY26 घाटा एक-तिहाई घटकर ₹8,000-10,000 करोड़ पर आने का अनुमानअमेरिका के H-1B शुल्क बढ़ोतरी के बीच कनाडा का टेक टैलेंट आकर्षित करने का नया दांवअगस्त में भारत का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 4% बढ़ा, माइनिंग और पावर सेक्टर ने दिखाई रफ्तारतीन महीने में 65% चढ़ गया Smallcap स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- अभी सिर्फ शुरुआत, ₹190 तक जाएगा भावप्रॉपर्टी खरीद रहे हैं? ऐसे कर सकते हैं अतिरिक्त बचतZomato भी लेकर आया ‘हेल्दी मोड’: ऑर्डर से पहले जान सकेंगे कौन-सी डिश है ‘सेहतमंद’

इस बैंक ने कर दिया कमाल! Q1 में जबरदस्त मुनाफा, ब्रोकरेज बोले– ‘BUY NOW’, टारगेट ₹1,740

ICICI Bank Share: ज्यादातर ब्रोकरेज ने स्टॉक पर BUY रेटिंग दी है। साथ ही 1600 से 1,740 रुपये की रेंज में टारगेट प्राइस दिया है।

Last Updated- July 21, 2025 | 1:15 PM IST
ICICI Bank Share Price

ICICI Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक के शेयर सोमवार (21 जुलाई) को शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। बैंक के शेयरों में यह तेजी अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे अच्छे रहने के चलते आई है। जून तिमाही में बैंक का मुनाफा 15.5% बढ़कर 12,768.21 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 11,059.11 करोड़ रुपये था। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में भी 10.6% की बढ़ोतरी हुई और यह 21,635 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 19,553 करोड़ रुपये थी।

बैंक में जारी तेजी के बीच ब्रोकरेज हाउसेस ने आईसीआईसीआई बैंक पर अपनी इन्वेस्ट स्ट्रेटेजी जारी कर दी है। ज्यादातर ब्रोकरेज ने स्टॉक पर BUY रेटिंग दी है। साथ ही 1,600 से 1,740 की रेंज में टारगेट प्राइस के साथ आईसीआईसीआई को भारतीय बैंकों के बीच एक प्रदर्शनकर्ता के रूप में देखा जा रहा है।

ICICI Bank पर Nuvama : टारगेट प्राइस ₹1,670| रेटिंग BUY|

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने आईसीआईसीआई बैंक पर अपनी रेटिंग को बरकरार रखा है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,670 रुपये लार दिया है। पहले यह 1630 रुपये था। इस तरह, शेयर निवेशकों को 17 फीसदी का अपसाइड दे सकता है। आईसीआईसीआई बैंक के शेयर शुक्रवार को 1426 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज के अनुसार, आईसीआईसीआई बैंक अब तक एकमात्र प्रमुख बैंक था जिसने मार्जिन कमरेशन के इंडट्री वाइड रुझान के बावजूद नेट इंटरेस्ट मार्जिन में वृद्धि दर्ज की है। नुवामा ने आईसीआईसीआई की बेहतर लाइबिलिटी स्ट्रेटेजी और मजबूत लागत अनुशासन को प्रमुख कारक बताया और कहा कि मुख्य आय में वृद्धि से स्टॉक की फिर से रेटिंग हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Breakdown Alert: जिस Reliance पर सबको था भरोसा, अब वही दे सकता है बड़ा झटका? देखें टेक्निकल चार्ट

ICICI Bank पर Motilal Oswal: टारगेट प्राइस ₹1,670| रेटिंग BUY|

मोतीलाल ओसवाल ने भी आईसीआईसीआई बैंक पर ‘BUY’ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने शेयर 1670 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के मौजूदा भाव से 17 फीसदी ज्यादा है। ब्रोकरेज का कहना है कि चुनौतीपूर्ण माहौल के बीच भी आईसीआईसीआई का प्रदर्शन बेहतर रहा। स्वस्थ मार्जिन, मजबूत अन्य आय और स्थिर प्रोविजन के चलते ऐसा हुआ।

मोतीलाल ओसवाल के विश्लेषकों ने हालांकि माना कि दूसरी तिमाही में ऋण पुनर्मूल्यांकन के कारण मार्जिन पर कुछ दबाव की उम्मीद है। लेकिन ब्रोकरेज ने डिजिटल प्लेटफॉर्म में बैंक के चल रहे निवेश और लागतों का लगातार प्रबंधन करने और दक्षता में सुधार करने की उसकी क्षमता की प्रशंसा की।

ICICI Bank पर Nomura: टारगेट प्राइस ₹1,740| रेटिंग BUY|

जापान की ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) ने आईसीआईसीआई बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है। साथ ही शेयर पर सबसे ज्यादा 1,740 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर निवेशकों को 22 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज ने कहा कि आईसीआईसीआई का मुख्य प्रावधान-पूर्व परिचालन लाभ (पीपीओपी) अनुमान से 6 प्रतिशत अधिक रहा। अधिक ब्याज आय, शुल्क आय और कम ऑपरेशनल खर्च के कारण संभव हुआ। ब्रोकरेज ने कहा कि मौसमी कृषि ऋणों के कारण बकाया भुगतान में वृद्धि के बावजूद बैंक के मजबूत प्रदर्शन को कम ऋण लागत और स्थिर एसेट क्वालिटी से और बल मिला।

यह भी पढ़ें: ₹2,020 तक के टारगेट्स! झुनझुनवाला के भरोसे वाले Tata Stock पर दो बड़ी ब्रोकरेज की अलग राय, वजह जानिए

ICICI Bank पर Emkay Global: टारगेट प्राइस ₹1,600| रेटिंग BUY|

एमके ग्लोबल ने आईसीआईसीआई बैंक पर खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1,600 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, शेयर 12% का अपसाइड दे सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन का कम्प्रेशन मात्र 7 बीपीएस था। यह अन्य बैंकोंग में देखे गए 15-20 बीपीएस से काफी कम था। इसका 2.4 प्रतिशत का आरओए सेक्टर के शीर्ष स्तर पर रहा।

 

 

(डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

First Published - July 21, 2025 | 12:58 PM IST

संबंधित पोस्ट