टाटा ग्रुप की बड़ी कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस ने अप्रैल से जून 2025 के बीच यानी Q1FY26 के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजे मिले-जुले रहे। कंपनी का डिजिटल बिजनेस बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन क्लासिक टेलीकॉम यानी कोर नेटवर्क सेवाओं में थोड़ी गिरावट आई है। फिर भी कंपनी मुनाफे में रही और एनालिस्ट्स का भरोसा बना हुआ है। दिलचस्प बात यह है कि देश की जानी-मानी निवेशक रेखा झुनझुनवाला की इस कंपनी में 1.6% हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू इस समय करीब ₹807 करोड़ है। इसका मतलब है कि दिग्गज निवेशक भी इस स्टॉक को लंबे समय के लिए दमदार मानते हैं।
टाटा कम्युनिकेशंस की कुल कमाई इस तिमाही में ₹5,960 करोड़ रही। ये पिछली तिमाही से थोड़ा कम है लेकिन पिछले साल के मुकाबले करीब 6.6% ज्यादा है। कंपनी का डिजिटल बिजनेस पूरे दमखम से आगे बढ़ा और इसमें साल दर साल 17% की तेजी देखी गई। इससे साफ है कि कंपनी अब सिर्फ पारंपरिक टेलीकॉम पर नहीं, बल्कि नई टेक्नोलॉजी और डिजिटल सेवाओं पर ध्यान दे रही है। हालांकि, कोर कनेक्टिविटी बिजनेस में थोड़ी कमजोरी दिखी, खासकर SAARC देशों (जैसे नेपाल, बांग्लादेश आदि) से जुड़े ग्राहकों की वजह से। इससे कंपनी के EBITDA यानी ऑपरेटिंग मुनाफे पर हल्का असर पड़ा। फिर भी कंपनी का मुनाफा अनुमान के अनुसार ही करीब ₹250 करोड़ रहा।
Q1 Results Today: निवेशकों के लिए बड़ा दिन, आज 46 कंपनियों के आएंगे नतीजे; चेक करें पूरी लिस्ट
टाटा कम्युनिकेशंस ने पिछले कुछ सालों में अपना ध्यान डिजिटल सेवाओं की ओर मोड़ा है। जैसे क्लाउड, साइबर सिक्योरिटी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और डेटा सॉल्यूशन्स। इस तिमाही में डिजिटल बिजनेस ने ही कंपनी को खड़ा रखा। जहां पुराने नेटवर्क बिजनेस में दिक्कतें रहीं, वहीं डिजिटल सेवाओं में बढ़िया मार्जिन और कमाई हुई। दरअसल, डिजिटल बिजनेस से कंपनी को 36% का नेट रेवेन्यू मार्जिन मिला है, जो साफ दिखाता है कि भविष्य इसी सेगमेंट में है।
ब्रोकरेज हाउस Nuvama ने टाटा कम्युनिकेशंस पर भरोसा जताते हुए इसकी रेटिंग “BUY” पर बनाए रखी है। उन्होंने कंपनी का 12 महीने का टारगेट प्राइस ₹2,020 तय किया है। 19 जुलाई 2025 को इसका शेयर प्राइस लगभग ₹1,724 था। इस हिसाब से देखें तो निवेशकों को लगभग 17% तक का अपसाइड यानी फायदा मिल सकता है। Nuvama का मानना है कि कंपनी का डिजिटल बिजनेस तेज़ी से बढ़ रहा है और आने वाले समय में यह और ज्यादा मुनाफा कमा सकता है।
वहीं दूसरी तरफ, ICICI सिक्योरिटीज़ ने टाटा कम्युनिकेशंस की रेटिंग को थोड़ा डाउनग्रेड करते हुए “BUY” से “ADD” कर दिया है। हालांकि उन्होंने भी टारगेट प्राइस ₹2,000 ही रखा है। मौजूदा प्राइस के मुकाबले इसमें भी लगभग 16% की बढ़त की संभावना है। ICICI का कहना है कि SAARC देशों (जैसे बांग्लादेश, नेपाल आदि) से जुड़े ग्राहकों की मांग में थोड़ी गिरावट से कंपनी के कोर नेटवर्क बिजनेस पर असर पड़ा है, लेकिन डिजिटल बिजनेस और ऑर्डर बुक अभी भी मजबूत बनी हुई है।
डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।