facebookmetapixel
₹18,000 करोड़ के ऑर्डर हाथ में, Construction Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, 6-9 महीने में ₹1,073 जाएगा भाव!2026 में FMCG सेक्टर में बेहतर ग्रोथ की उम्मीद, मार्जिन में दिख सकता है बेहतर सुधारचिल्ड्रन म्युचुअल फंड्स में बूम: 5 साल में AUM 160% उछला, टॉप स्कीम्स ने दिए 34% तक रिटर्नगुजरात किडनी IPO आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला: पैसा लगाएं या दूर रहें? जानिए ब्रोकरेज की रायबढ़ती पावर डिमांड में 2030 तक 20 फीसदी हो सकती है AI की हिस्सेदारी: रिपोर्टबेंगलुरु में Foxconn iPhone फैक्ट्री ने नौ महीनों में दी 30,000 नौकरियां₹13,100 करोड़ की ऑर्डर बुक वाले Energy Stock पर ब्रोकरेज की BUY राय, 27% तक रिटर्न की उम्मीदGold Silver Price Today: सोने के भाव 1.35 लाख के करीब, चांदी ने तोड़ा ऐतिहासिक स्तर; चेक करें आज के रेटUnited Breweries के शेयर पर दबाव, 25 महीने के निचले स्तर पर कारोबारक्या खत्म हो गया ब्याज दर कटौती का दौर? एंटीक की रिपोर्ट में संकेत

Breakdown Alert: जिस Reliance पर सबको था भरोसा, अब वही दे सकता है बड़ा झटका? देखें टेक्निकल चार्ट

Q1 रिजल्ट के बाद गिरा भरोसा, चार्ट्स में दिखा कमजोर ट्रेंड… ₹1,325 तक गिरावट की आशंका, जानिए एक्सपर्ट्स क्या कह रहे हैं

Last Updated- July 21, 2025 | 2:10 PM IST
Reliance Share before RIL AGM

सोमवार को शेयर बाजार खुलते ही रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। NSE पर यह स्टॉक लगभग 2.9% गिरकर ₹1,433.65 तक पहुंच गया। यह गिरावट ऐसे समय में आई जब शुक्रवार को कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे घोषित किए थे, जिनमें मुनाफा बढ़कर ₹26,994 करोड़ पहुंच गया था। आम निवेशक यह देखकर हैरान हैं कि जब कंपनी ने इतना मोटा मुनाफा कमाया, तो शेयर क्यों टूटा?

एक बार का फायदा, कोर बिजनेस कमजोर

असल में रिलायंस का मुनाफा दिखने में जितना अच्छा लग रहा है, असलियत में वैसा नहीं है। इस तिमाही में कंपनी को लगभग ₹8,924 करोड़ का एकमुश्त फायदा हुआ, जो उसने एशियन पेंट्स में अपनी हिस्सेदारी बेचकर कमाया। इस मुनाफे ने कंपनी की बैलेंस शीट को चमका दिया, लेकिन यह लाभ उसका मुख्य (core) बिजनेस नहीं है। अगर इस एक बार के फायदे को निकाल दिया जाए, तो कंपनी का संचालन मुनाफा और ग्रोथ उतनी प्रभावशाली नहीं रही जितनी बाजार को उम्मीद थी। यही कारण है कि निवेशकों ने इसे निगेटिव संकेत माना और शेयर बेचने लगे।

यह भी पढ़ें: RIL Stock में बनेगा तगड़ा मुनाफा! Q1 नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश, ₹1800 तक टारगेट

टेक्निकल लेवल टूटे, दबाव और बढ़ा

Reliance Industries

मौजूदा भाव: ₹1,445

संभावित टारगेट: ₹1,325

डाउनसाइड रिस्क: 8.3%

सपोर्ट: ₹1,445; ₹1,425; ₹1,367

रेजिस्टेंस: ₹1,459; ₹1,499; ₹1,525

रिलायंस का शेयर अब अपने कई अहम तकनीकी स्तरों के नीचे जा चुका है। यह अब 20-दिन और 50-दिन के मूविंग एवरेज के नीचे ट्रेड कर रहा है। ये स्तर क्रमशः ₹1,499 और ₹1,459 के आस-पास हैं। 9 जुलाई को यह स्टॉक ₹1,551 तक गया था, यानी कुछ ही दिनों में इसमें करीब 7.4% की गिरावट आ चुकी है। इससे यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि शेयर पर बिकवाली का दबाव बढ़ रहा है।

Reliance chart

नीचे और गिर सकता है शेयर?

तकनीकी विश्लेषकों का मानना है कि अगर रिलायंस का शेयर ₹1,469 के नीचे बंद होता है और ₹1,445 से नीचे बना रहता है, तो इसमें और गिरावट की आशंका बन जाती है। आने वाले दिनों में यह ₹1,425, ₹1,367, ₹1,345 या यहां तक कि ₹1,325 तक फिसल सकता है। खास बात ये है कि ₹1,345 और ₹1,325 का स्तर बहुत अहम है क्योंकि यहीं पर 50-सप्ताह, 100-सप्ताह की मूविंग एवरेज और 200-DMA (200 दिन की औसत चाल) मौजूद है, जो किसी भी शेयर के लिए मजबूत सपोर्ट माना जाता है। अगर रिलायंस का शेयर ऊपर चढ़ने की कोशिश करता है, तो ₹1,525 के आस-पास उसे सबसे ज्यादा रेजिस्टेंस (बिकवाली का दबाव) मिलेगा। जब तक स्टॉक इस स्तर को पार नहीं करता, तब तक टेक्निकल तौर पर इसे मजबूती नहीं मानी जाएगी। फिलहाल बाजार की दिशा नीचे की ओर झुकी हुई दिख रही है।

First Published - July 21, 2025 | 1:06 PM IST

संबंधित पोस्ट