facebookmetapixel
India Trade Deficit: नवंबर में निर्यात ने बनाया 10 साल का रिकॉर्ड, आयात में आई गिरावटCrypto Investment: अब मेट्रो नहीं, छोटे शहरों से बढ़ रहा क्रिप्टो निवेश, जानें कौन सा राज्य नंबर 1NCDEX लाएगा म्युचुअल फंड प्लेटफॉर्म! SEBI से सैद्धांतिक मंजूरी, माइक्रो SIP का मिलेगा नया विकल्पEPFO Rules: शादी में होने वाले खर्चे की टेंशन? आपका PF का पैसा बन सकता है सहारा, जानें कैसे निकलेंगे पैसे33% टूट चुके स्टॉक पर ब्रोकरेज हुए बुलिश, बोले – खरीद लें; कमाई बढ़ने से कंपनी को होगा फायदाSugar production: चीनी उत्पादन में तेजी, लेकिन मिलों के सामने वित्तीय संकट बरकरारDouble Bottom Alert: डबल बॉटम के बाद ये 6 शेयर कर सकते हैं पलटवार, चेक करें चार्टनवंबर में थोक महंगाई बढ़कर -0.32%, मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई घटकर 1.33% पर आईटैक्सपेयर्स ध्यान दें! एडवांस टैक्स जमा करने का आज आखिरी मौका, देर की तो लगेगा भारी जुर्मानाNephrocare Health IPO अलॉटमेंट फाइनल, सब्सक्रिप्शन कैसा रहा; ऐसे करें चेक स्टेटस

अगले 1 साल में इन 5 स्टॉक्स में बन सकता है अच्छा मुनाफा, ब्रोकरेज ने बनाया फंडामेंटल पिक; चेक कर लें टारगेट्स

Stocks to Buy: ब्रोकरेज रिसर्च फर्म Motilal Oswal ने अपने फंडामेंटल पिक में ऐसे 5 स्टॉक्स चुने हैं, जिनको 1 साल से ज्यादा के लिए पोर्टफोलियो में रखने की सलाह है।

Last Updated- December 16, 2024 | 1:19 PM IST
stocks to buy
Representational Image

Stocks to Buy: घरेलू बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव बना हुआ है। आज (16 दिसंबर) बाजार में कमजोर शुरुआत हुई और बाद में सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा टूट गया। निफ्टी भी 100 अंक से ज्यादा लुढ़क गया। इससे पहले, बीते हफ्ते के आ​खिरी कारोबारी सेशन में बाजार में निचले स्तरों से 2000 अंक से ज्यादा की रिकवरी देखने को मिली। गिरावट में खुले बाजार अच्छी बढ़त पर बंद हुए। इस तरह के बाजार में लंबी अव​धि के न​जरिये से निवेश अच्छा मुनाफा बना सकता है। इसके लिए जरूरी है कि अच्छे फंडामेंटल वाले स्टॉक्स को पोर्टफोलियो में शामिल किया जाए।

ब्रोकरेज रिसर्च फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने अपने फंडामेंटल पिक में ऐसे 5 स्टॉक्स चुने हैं, जिनको 1 साल से ज्यादा के टाइमफ्रेम के लिए पोर्टफोलियो में रखना है। इन शेयरों में Power grid, HCL Tech, REC, BoB, Lemon Tree शामिल हैं। इनमें निवेशकों को 28 फीसदी तक ​का रिटर्न मिल सकता है।

Power grid

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने PSU Stock पावर ग्रिड को फंडामेंटल पिक बनाया है। स्टॉक पर टारगेट प्राइस 426 रुपये रखा है। 13 दिसंबर 2024 को स्टॉक 333 पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 28 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है।

HCL Tech

ब्रोकरेज ने आईटी सेक्टर की कंपनी एचसीएफ टेक में निवेश की सलाह दी है। 2300 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है। 13 दिसंबर 2024 को 1968 रुपये था। निवेशकों को इस शेयर में 17 फीसदी ​रिटर्न अगले एक साल में मिल सकता है।

REC

मोतीलाल ओसवाल ने पीएसयू शेयर आरईसी को फंडामेंटल पिक बनाया है। प्रति शेयर टारगेट प्राइस 630 रुपये है। 13 दिसंबर 2024 को स्टॉक का भाव 557 रुपये पर था। इस तरह शेयर आगे करीब 13 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है।

BoB

सरकारी बैंक शेयर बैंक ऑफ बड़ौदा पर भी मोतीलाल ओसवाल बुलिश है। शेयर पर अगले 1 साल के नज​रिए से टारगेट प्राइस 290 रुपये प्रति शेयर रखा है। 13 दिसंबर 2024 को स्टॉक 258 पर सेटल हुआ था। यहां से शेयर आगे करीब 12 फीसदी का रिटर्न जेनरेट कर सकता है।

Lemon Tree

ब्रोकरेज ने होटल स्टॉक लेमन ट्री को निवेश के ​लिए चुना है। टारगेट प्राइस 165 रुपये है। 13 दिसंबर 2024 को स्टॉक 148 रुपये पर था। यहां से शेयर अगले एक साल में 11 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 16, 2024 | 1:19 PM IST

संबंधित पोस्ट