facebookmetapixel
हाई स्ट्रीट में मॉल से भी तेज बढ़ा किराया, दुकानदार प्रीमियम लोकेशन के लिए दे रहे ज्यादा रकमत्योहारों में ऑनलाइन रिटर्न्स में तेजी, रिवर्स लॉजिस्टिक्स कंपनियों ने 25% से ज्यादा वृद्धि दर्ज कीबिहार विधानसभा चुनाव में धनकुबेर उम्मीदवारों की बाढ़, दूसरे चरण में 43% प्रत्याशी करोड़पतिबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को, नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत दांव परफूड कंपनियों की कमाई में क्विक कॉमर्स का बढ़ा योगदान, हर तिमाही 50-100% की ग्रोथRed Fort Blast: लाल किले के पास कार में विस्फोट, 8 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताया दुखपेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकस

सीनिक एक्सपोर्ट्स से लेकर अच्युत हेल्थकेयर तक, इस हफ़्ते ये 5 शेयर रहेंगे एक्स-डेट पर; ऐसे उठा सकते हैं फायदा

जब इक्विटी शेयर का प्राइस अगले डिविडेंड पेयआउट को दिखाने के लिए एडजस्ट होता है, उसे एक-डिविडेंड डेट (Ex-Dividend Date) के रूप में जाना जाता है।

Last Updated- December 09, 2024 | 8:47 AM IST
ex-date

Dividend, bonus, stock split: इस सप्ताह 5 कंपनियों के शेयर एक्स-डेट पर रहेंगे। बीएसई के अनुसार, सीनिक एक्सपोर्ट्स (इंडिया) लिमिटेड अगले सप्ताह 13 दिसंबर को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा। कुछ प्रमुख कंपनियों ने स्टॉक स्प्लिट, बोनस इश्यू और एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी मीटिंग (EGM) समेत कॉर्पोरेट एक्शन का एलान किया है।

अच्युत हेल्थकेयर, श्रद्धा ए.आई. टेक्नोलॉजीज, क्वासर इंडिया और एक्सारो टाइल्स के शेयर भी 9 दिसंबर से शुरू हो रहे हफ्ते में सुर्खियों में रहेंगे। इये सभी कंपनियां अगले हफ्ते एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगी।

क्या होता है एक्स-डेट ? (What is ex-date?)

जब इक्विटी शेयर का प्राइस अगले डिविडेंड पेयआउट को दिखाने के लिए एडजस्ट होता है, उसे एक-डिविडेंड डेट (Ex-Dividend Date) के रूप में जाना जाता है। कोई शेयर जब एक्स-डिविडेंड बन जाता है, तो उस दिन से उसके अगले डिविडेंड पेयआउट का वैल्यू आगे नहीं चलता है। डिविडेंड उन सभी शेयरहोल्डर्स को दिया जाता है, जिनके नाम रिकॉर्ड डेट के अंत तक कंपनी की लिस्ट में दिखाई देते हैं।

सीनीक एक्सपोर्ट्स (इंडिया)

सीनीक एक्सपोर्ट्स (इंडिया) 13 दिसंबर 2024 को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेगा। कंपनी ने 2023-24 के वित्तीय वर्ष के लिए 10% (1 रुपये प्रति शेयर) का अंतिम डिविडेंड घोषित किया है, जो शेयरधारकों की मंजूरी के बाद दिया जाएगा।

अच्युत हेल्थकेयर

अच्युत हेल्थकेयर के शेयर 10 दिसंबर 2024 को एक्स-डेट पर होंगे। कंपनी ने दो बड़े ऐलान किए हैं – एक तो 10 रुपये के एक शेयर को 1 रुपये के 10 शेयरों में विभाजित (स्प्लिट) किया जाएगा, और दूसरा, कंपनी 4:10 के अनुपात में बोनस शेयर भी जारी करेगी (यानी हर 10 मौजूदा शेयरों के बदले 4 नए बोनस शेयर मिलेंगे)। इसके लिए 10 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट तय की गई है।

श्रद्धा ए.आई. टेक्नोलॉजीज

श्रद्धा ए.आई. टेक्नोलॉजीज भी 10 दिसंबर 2024 को एक्स-डेट पर ट्रेड करेगा। कंपनी ने अपने 5 रुपये के एक शेयर को 2 रुपये के शेयरों में विभाजित (स्प्लिट) करने की घोषणा की है। इसके लिए भी 10 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट होगी।

एक्सारो टाइल्स

एक्सारो टाइल्स के शेयर 13 दिसंबर 2024 को एक्स-डेट पर होंगे। कंपनी ने अपने 10 रुपये के एक शेयर को 1 रुपये के 10 शेयरों में विभाजित (स्प्लिट) करने की घोषणा की है। रिकॉर्ड डेट 13 दिसंबर 2024 को तय की गई है।

क्वासर इंडिया

क्वासर इंडिया 11 दिसंबर 2024 को एक्स-डेट पर ट्रेड करेगा। कंपनी ने 42,82,00,000 नये शेयरों का Rights Issue जारी करने की घोषणा की है। इस राइट्स इश्यू के तहत हर 1 मौजूदा शेयर के बदले 8 नए शेयर दिए जाएंगे। इसके लिए 11 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट तय की गई है।

First Published - December 9, 2024 | 7:00 AM IST

संबंधित पोस्ट