facebookmetapixel
अमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्त

सीनिक एक्सपोर्ट्स से लेकर अच्युत हेल्थकेयर तक, इस हफ़्ते ये 5 शेयर रहेंगे एक्स-डेट पर; ऐसे उठा सकते हैं फायदा

जब इक्विटी शेयर का प्राइस अगले डिविडेंड पेयआउट को दिखाने के लिए एडजस्ट होता है, उसे एक-डिविडेंड डेट (Ex-Dividend Date) के रूप में जाना जाता है।

Last Updated- December 09, 2024 | 8:47 AM IST
ex-date

Dividend, bonus, stock split: इस सप्ताह 5 कंपनियों के शेयर एक्स-डेट पर रहेंगे। बीएसई के अनुसार, सीनिक एक्सपोर्ट्स (इंडिया) लिमिटेड अगले सप्ताह 13 दिसंबर को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा। कुछ प्रमुख कंपनियों ने स्टॉक स्प्लिट, बोनस इश्यू और एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी मीटिंग (EGM) समेत कॉर्पोरेट एक्शन का एलान किया है।

अच्युत हेल्थकेयर, श्रद्धा ए.आई. टेक्नोलॉजीज, क्वासर इंडिया और एक्सारो टाइल्स के शेयर भी 9 दिसंबर से शुरू हो रहे हफ्ते में सुर्खियों में रहेंगे। इये सभी कंपनियां अगले हफ्ते एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगी।

क्या होता है एक्स-डेट ? (What is ex-date?)

जब इक्विटी शेयर का प्राइस अगले डिविडेंड पेयआउट को दिखाने के लिए एडजस्ट होता है, उसे एक-डिविडेंड डेट (Ex-Dividend Date) के रूप में जाना जाता है। कोई शेयर जब एक्स-डिविडेंड बन जाता है, तो उस दिन से उसके अगले डिविडेंड पेयआउट का वैल्यू आगे नहीं चलता है। डिविडेंड उन सभी शेयरहोल्डर्स को दिया जाता है, जिनके नाम रिकॉर्ड डेट के अंत तक कंपनी की लिस्ट में दिखाई देते हैं।

सीनीक एक्सपोर्ट्स (इंडिया)

सीनीक एक्सपोर्ट्स (इंडिया) 13 दिसंबर 2024 को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेगा। कंपनी ने 2023-24 के वित्तीय वर्ष के लिए 10% (1 रुपये प्रति शेयर) का अंतिम डिविडेंड घोषित किया है, जो शेयरधारकों की मंजूरी के बाद दिया जाएगा।

अच्युत हेल्थकेयर

अच्युत हेल्थकेयर के शेयर 10 दिसंबर 2024 को एक्स-डेट पर होंगे। कंपनी ने दो बड़े ऐलान किए हैं – एक तो 10 रुपये के एक शेयर को 1 रुपये के 10 शेयरों में विभाजित (स्प्लिट) किया जाएगा, और दूसरा, कंपनी 4:10 के अनुपात में बोनस शेयर भी जारी करेगी (यानी हर 10 मौजूदा शेयरों के बदले 4 नए बोनस शेयर मिलेंगे)। इसके लिए 10 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट तय की गई है।

श्रद्धा ए.आई. टेक्नोलॉजीज

श्रद्धा ए.आई. टेक्नोलॉजीज भी 10 दिसंबर 2024 को एक्स-डेट पर ट्रेड करेगा। कंपनी ने अपने 5 रुपये के एक शेयर को 2 रुपये के शेयरों में विभाजित (स्प्लिट) करने की घोषणा की है। इसके लिए भी 10 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट होगी।

एक्सारो टाइल्स

एक्सारो टाइल्स के शेयर 13 दिसंबर 2024 को एक्स-डेट पर होंगे। कंपनी ने अपने 10 रुपये के एक शेयर को 1 रुपये के 10 शेयरों में विभाजित (स्प्लिट) करने की घोषणा की है। रिकॉर्ड डेट 13 दिसंबर 2024 को तय की गई है।

क्वासर इंडिया

क्वासर इंडिया 11 दिसंबर 2024 को एक्स-डेट पर ट्रेड करेगा। कंपनी ने 42,82,00,000 नये शेयरों का Rights Issue जारी करने की घोषणा की है। इस राइट्स इश्यू के तहत हर 1 मौजूदा शेयर के बदले 8 नए शेयर दिए जाएंगे। इसके लिए 11 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट तय की गई है।

First Published - December 9, 2024 | 7:00 AM IST

संबंधित पोस्ट