facebookmetapixel
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शुरू की नई सुविधा: सबमिशन देखे जाने की जानकारी अब मिलेगी पोर्टल परZee Ent Q2FY26 Result: मुनाफा 63.4% घटकर ₹76.5 करोड़ पर आया, रेवेन्यू भी 2% गिरासिर्फ 36 दिनों में सोना 4,000 डॉलर के पार! WGC ने बताया- आगे क्या होगाGold ETFs पर निवेशक लट्टू, इनफ्लो 578% बढ़ा; सितंबर में झोंके ₹8,363 करोड़  Dhanteras 2025: गहने, सिक्के, ETF से लेकर SGB तक, सोने की खरीदारी से पहले टैक्स की पूरी जानकारीDiwali Stocks 2025: मोतीलाल ओसवाल ने चुने 10 दमदार शेयर, निवेशकों को मिल सकता है 38% तक रिटर्नInfosys Q2FY26 Result: मुनाफा 13% बढ़कर ₹7,364 करोड़ पर पहुंचा, ₹23 के डिविडेंड का किया ऐलानWipro Q2 Results: IT दिग्गज को दूसरी तिमाही में ₹3,246 करोड़ का मुनाफा, ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 2% उछलाभारतीय रेलवे के यात्री ध्यान दें! जनवरी से कंफर्म टिकट की बदल पाएंगे तारीख, नहीं लगेगा कोई एक्सट्रा चार्जSpending trends: 2025 में भारतीय किस पर कर रहे हैं सबसे ज्यादा खर्च, डेलॉइट ने जारी की रिपोर्ट

डिविडेंड, स्प्लिट और बोनस: KPI ग्रीन एनर्जी, रेडटेप से लेकर सीनिक एक्सपोर्ट्स तक, इस हफ़्ते ये 11 स्टॉक रहेंगे एक्स-डेट पर

रेडटेप ने डिविडेंड की घोषणा की है। गेटअलोंग एंटरप्राइज और इनर्शिया स्टील ने स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। ऐसे में निवेशक की नजर इन कंपनियों के फैसलों पर टिकी होगी।

Last Updated- December 30, 2024 | 8:23 AM IST
Stock split

डिविडेंड, स्प्लिट और बोनस: इस हफ्ते 11 कंपनियों के स्टॉक एक्स-डेट पर रहने के साथ फोकस में रहेंगे। बीएसई के अनुसार, बोनस शेयर के एलान के बाद KPI ग्रीन एनर्जी, बैंको प्रोडक्ट्स (इंडिया), सूर्या रोशनी, सीनिक एक्सपोर्ट्स (इंडिया) और गारवेयर टेक्निकल फाइबर्स फोकस में रहेंगे। इसके अलावा रेडटेप ने डिविडेंड की घोषणा की है। गेटअलोंग एंटरप्राइज और इनर्शिया स्टील ने स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। ऐसे में निवेशक की नजर इन कंपनियों के फैसलों पर टिकी होगी।

क्या होता है एक्स-डेट ? (What is ex-date?)

जब इक्विटी शेयर का प्राइस अगले डिविडेंड पेयआउट को दिखाने के लिए एडजस्ट होता है, उसे एक-डिविडेंड डेट (Ex-Dividend Date) के रूप में जाना जाता है। कोई शेयर जब एक्स-डिविडेंड बन जाता है, तो उस दिन से उसके अगले डिविडेंड पेयआउट का वैल्यू आगे नहीं चलता है। डिविडेंड उन सभी शेयरहोल्डर्स को दिया जाता है, जिनके नाम रिकॉर्ड डेट के अंत तक कंपनी की लिस्ट में दिखाई देते हैं।

एक्स-डेट पर रहने वाले स्टॉक्स की लिस्ट;

फुटवियर कंपनी रेडटेप ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रत्येक 2 रुपये के इक्विटी शेयर पर 2 रुपये (100%) का अंतरिम डिविडेंड देने की मंजूरी दी है।

रिकॉर्ड डेट: 3 जनवरी 2025

एक्स-डेट: 3 जनवरी 2025

इस रिकॉर्ड डेट के आधार पर उन शेयरधारकों को डिविडेंड का लाभ मिलेगा, जिनके नाम कंपनी के रिकॉर्ड में दर्ज होंगे। रेडटेप के शेयर 3 जनवरी 2025 को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे।

बोनस इश्यू के बाद एक्स-डेट पर ट्रेड करने वाली कंपनियां

KPI ग्रीन एनर्जी

पावर जेनरेशन कंपनी KPI ग्रीन एनर्जी ने 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है, जिसमें हर 2 मौजूदा शेयरों पर 1 बोनस शेयर मिलेगा।

रिकॉर्ड डेट: 3 जनवरी 2025

एक्स-डेट: 3 जनवरी 2025

सूर्या रोशनी

सूर्या रोशनी ने 1:1 बोनस शेयर देने की घोषणा की है, जिसमें हर मौजूदा शेयर पर 1 नया बोनस शेयर मिलेगा।

रिकॉर्ड डेट: 1 जनवरी 2025

एक्स-डेट: 1 जनवरी 2025

सीनिक एक्सपोर्ट्स (इंडिया)

सीनिक एक्सपोर्ट्स ने 1:5 के अनुपात में बोनस शेयर देने की घोषणा की है, जिसमें हर 5 मौजूदा शेयर पर 1 बोनस शेयर मिलेगा।

रिकॉर्ड डेट: 3 जनवरी 2025

एक्स-डेट: 3 जनवरी 2025

गारवेयर टेक्निकल फाइबर्स

गारवेयर टेक्निकल फाइबर्स ने 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है, जिसमें हर मौजूदा शेयर पर 4 बोनस शेयर दिए जाएंगे।

रिकॉर्ड डेट: 3 जनवरी 2025

एक्स-डेट: 3 जनवरी 2025

बैंको प्रोडक्ट्स (इंडिया)

बैंको प्रोडक्ट्स (इंडिया) ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है, जिसमें हर मौजूदा शेयर पर 1 नया बोनस शेयर मिलेगा।

रिकॉर्ड डेट: 30 दिसंबर 2024

एक्स-डेट: 30 दिसंबर 2024

स्टॉक स्प्लिट के बाद एक्स-डेट पर ट्रेड करने वाली कंपनियां

इनर्शिया स्टील

इनर्शिया स्टील ने 10 रुपये फेस वैल्यू के 1,19,78,800 इक्विटी शेयरों को 1 रुपये फेस वैल्यू के 11,97,88,000 इक्विटी शेयरों में बांटने की

घोषणा की है।

रिकॉर्ड डेट: 3 जनवरी 2025

एक्स-डेट: 3 जनवरी 2025

इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयर छोटे निवेशकों के लिए खरीदना आसान हो जाएंगे।

गेटअलोंग एंटरप्राइज

गेटअलोंग एंटरप्राइज ने 10 रुपये फेस वैल्यू के 1 इक्विटी शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू के 10 इक्विटी शेयरों में बांटने का फैसला किया है।

रिकॉर्ड डेट: गुरुवार, 2 जनवरी 2025

एक्स-डेट: 2 जनवरी 2025

राइट्स इश्यू के बाद एक्स-डेट पर ट्रेड करने वाली कंपनियां

हर्षिल एग्रोटेक

हर्षिल एग्रोटेक ने 1 रुपये फेस वैल्यू के इक्विटी शेयरों का राइट्स इश्यू जारी करने की घोषणा की है, जिसकी कुल राशि 49.5 करोड़ रुपये है।

रिकॉर्ड डेट: मंगलवार, 31 दिसंबर 2024

एक्स-डेट: 31 दिसंबर 2024

प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज

प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज ने 1:2 अनुपात में राइट्स इश्यू की घोषणा की है, जिसमें हर 2 मौजूदा शेयरों पर 1 नया शेयर मिलेगा। प्रति शेयर कीमत 4.50 रुपये रखी गई है।

रिकॉर्ड डेट: मंगलवार, 31 दिसंबर 2024

एक्स-डेट: 31 दिसंबर 2024

शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग

शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग ने 48 करोड़ इक्विटी शेयरों का राइट्स इश्यू घोषित किया है। इन शेयरों का फेस वैल्यू और इश्यू प्राइस दोनों 1 रुपये रखा गया है, जिससे कुल राशि 48 करोड़ रुपये होगी।

रिकॉर्ड डेट: मंगलवार, 31 दिसंबर 2024

एक्स-डेट: 31 दिसंबर 2024

First Published - December 30, 2024 | 8:17 AM IST

संबंधित पोस्ट