facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

पहली बार BSE का एमकैप 5 लाख करोड़ डॉलर के पार, लिस्टेड कंपनियों ने शेयर बाजार में मचा दिया धमाल

BSE को 5 लाख करोड़ डॉलर का रिकॉर्ड बनाने के लिए करीब 17 साल लगे। साल 2007 के मई महीने में इसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ डॉलर के पार गया था।

Last Updated- May 21, 2024 | 4:22 PM IST
Drop in Block deal: Decrease in wholesale deals due to market decline, falling to 6 month low in November बाजार में गिरावट से थोक सौदों में आई कमी, नवंबर में 6 महीने के निचले स्तर पर आया

BSE MCap: भारत में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) करीब-करीब समाप्त होने को है। 4 जून को यह तय हो जाएगा कि भारत में किसकी सरकार बनने जा रही है। पहले के दो चरणों में मतदान प्रतिशत में कमी को देखते हुए बाजार में अनिश्चितता फैल गई और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के साथ ही साथ घरेलू निवेशकों ने जमकर बिकवाली की और बाजार गिर गया। मगर फिर से शेयर बाजार ने उछाल मारी और आज यानी 21 मई को BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप (mcap) 5 लाख करोड़ डॉलर (5 trillion dollar) यानी 414.46 लाख करोड़ को पार कर गया। ऐसा भारतीय शेयर बाजार में पहली बार देखने को मिला।

दिलचस्प बात यह भी है कि केवल 6 महीनों में शेयर बाजार की वैल्यूएशन 1 लाख करोड़ डॉलर से ज्यादा बढ़ी है। नवंबर 2023 में BSE का mcap 4 लाख करोड़ डॉलर क्रॉस किया था। मार्केट एनालिस्ट का मानना है कि अगर वर्तमान सरकार फिर से वापस आती है तो नीतियों में बदलाव कम देखने को मिलेगा, जिसकी वजह से मार्केट में और उछाल आ सकता है। इसकी वजह यह भी है कि विदेशी निवेशक, जो चुनावी अनिश्चितता की वजह से शेयरों की बिकवाली कर रहे हैं, वे फिर से निवेश करेंगे।

विदेशी निवेशकों से मिलेगा बाजार को दम

बता दें कि लोक सभा चुनाव के नतीजों को लेकर अनिश्चितता और चीन के बाजारों में आकर्षक मूल्यांकन के चलते विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने मई महीने की 17 तारीख तक भारतीय शेयर बाजारों से 28,200 करोड़ रुपये की निकासी की है और कुल मिलाकर इनसे इस साल 17 मई तक (यानी जनवरी से 17 मई तक) FPI शेयरों से 26,000 करोड़ रुपये निकाल चुके हैं।

1 लाख करोड़ डॉलर से 5 लाख करोड़ डॉलर पहुंचा BSE का मार्केट कैप

BSE को 5 लाख करोड़ डॉलर का रिकॉर्ड बनाने के लिए करीब 17 साल लगे। साल 2007 के मई महीने में इसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ डॉलर के पार गया था, फिर करीब 10 साल बाद यानी जुलाई 2017 में यह आंकड़ा 2 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंचा और इसके 4 साल के भीतर ही यानी मई 2021 को यह 3 लाख करोड़ डॉलर के आंकड़े को पार कर गया।

mcap के मामले में भारतीय शेयर बाजार के आगे 4 और देश

भारतीय शेयर बाजार अब वैल्यूएशन के मामले में पांचवे नंबर पर पहुंच गया है। पहले नंबर पर अमेरिका है। फिर चीन, जापान और हांग कांग के शेयर बाजार हैं। अमेरिकी शेयर बाजार की मार्केट कैप देखें तो यह 55.65 लाख करोड़ डॉलर है। चीन की 9.4 लाख करोड़ डॉलर, जापान की 6.42 लाख करोडॉ डॉलर और हांग कांग की 5.47 लाख करोड़ डॉलर है।

मार्केट कैप में उछाल की और वजहें

भारतीय शेयर बाजार में उछाल की वजह भारत की GDP ग्रोथ अनुमान को भी माना जा रहा है। कल ही इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (India Ratings & Research) ने मार्च तिमाही में देश की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की ग्रोथ रेट 6.2 फीसदी और वित्त वर्ष 2023-24 में करीब 6.9 से 7 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है। रेटिंग एजेंसी इक्रा का अनुमान है समूचे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए GDP की ग्रोथ रेट 7.8 प्रतिशत रहेगी।

इसके अलावा, इंफ्रास्ट्रक्चर के मौर्चे पर देखें तो भारत का सर्विस पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) में अप्रैल के दौरान थोड़ी गिरावट आई लेकिन मजबूत मांग के कारण इसमें मजबूती कायम रही। HSBC के सर्वेक्षण में कहा गया कि जबरदस्त घरेलू मांग के अलावा विश्व के कई हिस्सों में नया कारोबारी मुनाफा बढ़ा।

First Published - May 21, 2024 | 4:22 PM IST

संबंधित पोस्ट