facebookmetapixel
फुल एंड फाइनल सेटलमेंट और लीव इनकैशमेंट अब नई तरह से मिलेगा! नए लेबर कोड में बड़ा बदलावSIR Form: क्या आपका नाम वोटर लिस्ट में है? 2003 की लिस्ट से ऐसे फटाफट करें जांचApple Store अब नोएडा में भी, चेक करें कब और कहां खुलेगा आउटलेटUS में 19 देशों के ग्रीन कार्ड की होगी तुरंत समीक्षा, DC में नेशनल गार्ड पर हमले के बाद ट्रंप प्रशासन का आदेशMeesho IPO: ₹105-111 के बीच तय हुआ प्राइस बैंड; जानें GMP, ऑफर फॉर सेल और अन्य अहम जानकारीGold-Silver Price Today: सोने के भाव ने छुआ ₹1,26,000 का स्तर, चांदी भी हुई महंगीHotel Sector: Q2 कमजोर रहा, ब्रोकरेज ने बताया- अब किस होटल स्टॉक में मिल सकता है बड़ा रिटर्न3-4 हफ्ते के लिए शेयरखान ने चुने ये 5 दमदार शेयर, चेक करें TGT, SL60 गुना बढ़े BFSI मार्केट में बैंकों की पकड़ क्यों ढीली पड़ी? मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट में जवाब1 अप्रैल से पहले चारों नए श्रम कोड के नियम बन जाएंगे: श्रम सचिव

FMCG Stock To Buy: Q1 नतीजों से मिला दम, दो दिन में 11% चमका शेयर; ब्रोकरेज बोले- अभी और उड़ेगा

FMCG Stock To Buy: जून तिमाही नतीजों के बाद बेहतर आउटलुक के दम पर ब्रोकरेज हाउसेस ने एफएमसीजी स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है।

Last Updated- August 01, 2025 | 11:38 AM IST
FMCG Bajaj Consumer Care Share

FMCG Stock To Buy: ट्रंप टैरिफ के चलते भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार (1 अगस्त) को गिरावट के बीच एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के शेयर तेजी के साथ खुले। जून तिमाही के नतीजों के बाद शेयर में 11 फीसदी तक की तेजी आई। जून तिमाही में हिंदुस्तान यूनिलीवर का मुनाफा 5.6% (YoY) बढ़कर 2,756 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही नतीजों के बाद बेहतर आउटलुक के दम पर ब्रोकरेज हाउसेस ने एफएमसीजी स्टॉक HUL में खरीदारी की सलाह दी है।

HUL पर Nuvama: टारगेट प्राइस ₹3,240| रेटिंग BUY|

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने शेयर पर टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3,240 रुपये कर दिया है। पहले यह 3,055 रुपये था। इस तरह, शेयर 29 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है। एचयूएल के शेयर गुरुवार को 2521 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज का मानना है कि वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) में चाय और कॉफी की कीमतों में गिरावट आ सकती है। इसका प्रमुख कारण मजबूत फसल रहने की संभावना है। इससे हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) को कंपनी में दोबारा निवेश करने की अधिक क्षमता मिलेगी, जो टिकाऊ वॉल्यूम ग्रोथ (सतत मात्रा वृद्धि) को बढ़ावा देगा।

यह भी पढ़ें: PNB Housing Share: एमडी और सीईओ के इस्तीफे से मचा हड़कंप, PNB हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 15% टूटा

Hindustan Unilever पर Motilal Oswal: टारगेट प्राइस ₹3,000| रेटिंग BUY|

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) पर अपनी ‘BUY’ की रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने शेयर पर 3000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 19 फीसदी का अपसाइड दे सकता है।

ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी की ग्रोथ स्ट्रेटेजी धीरे-धीरे प्रभाव दिखा रही है और इसमें आगे भी बढ़त की संभावनाएं मौजूद हैं। साथ ही, नई सीईओ प्रिया नायर से उम्मीद की जा रही है कि वह वॉल्यूम आधारित ग्रोथ को और मजबूत करेंगी।

HUL पर ICICI Securities: टारगेट प्राइस ₹2,850| रेटिंग ADD|

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) पर ‘ADD‘ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने शेयर पर 2,850 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के मौजूदा भाव से 13 फीसदी ज्यादा है।

ब्रोकरेज का मानना है कि हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) रेवेन्यू ग्रोथ के मोड़ पर खड़ा है। बेहतर होते मैक्रोइकोनॉमिक संकेतकों के साथ-साथ ग्लो एंड लवली, लाइफबॉय और लक्स जैसे प्रमुख ब्रांडों पर किए जा रहे नवाचार (इनोवेशन) कार्य और भविष्य की श्रेणियों में आने वाली वृद्धि की दिशा कंपनी की राजस्व वृद्धि को वित्त वर्ष 2025-27 और उससे आगे के वर्षों में तेज कर सकती है।

यह भी पढ़ें: कोल इंडिया का मुनाफा 20% घटा, जानें कैसा रहा वेदांत और अंबुजा सीमेंट्स का Q1 रिजल्ट

HUL Q1 Results

रोजाना इस्तेमाल के सामान बनाने वाली देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का नित्य मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 5.6 फीसदी बढ़ा है। एबिटा मार्जिन में गिरावट के बावजूद कंपनी का नेट मुनाफा बढ़ा है। डव, पीयर्स, लक्मे और सर्फ एक्सल जैसे लोकप्रिय ब्रांड वाली एचयूएल ने वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल-जून तिमाही में 2,756 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। इस तिमाही में कंपनी की मात्रा में बिक्री 4 फीसदी बढ़ी है।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एचयूएल की आय पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 5.1 फीसदी बढ़कर 16,514 करोड़ रुपये रही। ब्लूमबर्ग के विश्लेषकों ने अनुमान लगाया था कि कंपनी की आय 16,076 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 2,608 करोड़ रुपये रह सकता है।

 

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। शेयर बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - August 1, 2025 | 11:26 AM IST

संबंधित पोस्ट