facebookmetapixel
मिथुन मन्हास बने BCCI के 37वें अध्यक्ष, रघुराम भट नए कोषाध्यक्ष; चयन समितियों में भी हुआ बड़ा फेरबदलKarur stampede: करूर रैली में भगदड़ कैसे हुई, जिसने 39 लोगों की जान ले लीCorporate Actions: स्प्लिट, बोनस और डिविडेंड का तिहरा तोहफा, यह हफ्ता निवेशकों के लिए त्योहार जैसाWeWork India IPO: 3 अक्टूबर से खुलेगा वीवर्क इंडिया का आईपीओ, इश्यू साइज ₹3,000 करोड़Market Outlook: RBI की ब्याज दर और टैरिफ फैसलों से तय होगा बाजार का रुखUK Digital ID cards: क्या है ब्रिटेन की डिजिटल ID कार्ड योजना और कैसे रोकेगी अवैध प्रवास?MCap: TCS पर भारी दबाव, Reliance और Infosys सहित 10 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावटAadhaar Update: 1 अक्टूबर से आधार में बदलाव करना पड़ेगा महंगा, समय पर कर लें ये सुधारAir India Express PayDay Sale: दिवाली धमाका! एयर इंडिया एक्सप्रेस दे रही फ्लाइट टिकट सिर्फ ₹1200 सेVijay Rally Stampede: CM स्टालिन ने पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा देने का किया ऐलान

कोल इंडिया का मुनाफा 20% घटा, जानें कैसा रहा वेदांत और अंबुजा सीमेंट्स का Q1 रिजल्ट

धातु एवं खनन कारोबार से जुड़ी कंपनी वेदांत लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत ‘समायोजित’ शुद्ध लाभ 13 फीसदी बढ़कर 5,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Last Updated- July 31, 2025 | 10:19 PM IST
Q1 Results

वित्त वर्ष 2026 की जून तिमाही में कोल इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले साल की समान अवधि के 10,959 करोड़ रुपये के मुकाबले 20.2 फीसदी की गिरावट के साथ 8,743 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी की तरफ से बीएसई को यह जानकारी दी गई। कंपनी का परिचालन राजस्व भी 4.4 फीसदी की गिरावट के साथ 35,842 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल की इसी अवधि में 37,504 करोड़ रुपये था। कंपनी की परिचालन आय पर भी चोट पड़ी और एबिटा 14,282 करोड़ रुपये रह गया जो पिछले साल की इसी अवधि में 16,309 करोड़ रुपये रही थी। इस बीच, बोर्ड ने 5. 5 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है।

कंपनी का एबिटा मार्जिन भी सालाना आधार पर फिसलकर 39.8 फीसदी रह गया जो पहले 43.5 फीसदी था। इसके अलावा कुल खर्च मामूली बढ़कर 25,893 करोड़ रुपये पर पहुंच गए जो पहले 25,327 करोड़ रुपये थे। कंपनी की प्रति शेयर आय 17.78 रुपये से घटकर 14.19 रुपये रह गई। गुरुवार को बीएसई पर कोल इंडिया का शेयर 0.9 प्रतिशत गिरकर 376.45 रुपये पर बंद हुआ।

वेदांत का ‘समायोजित’ शुद्ध लाभ 13 फीसदी बढ़ा

धातु एवं खनन कारोबार से जुड़ी कंपनी वेदांत लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत ‘समायोजित’ शुद्ध लाभ 13 फीसदी बढ़कर 5,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस तिमाही में राजस्व बढ़ने से लाभ में वृद्धि हुई है। वेदांत ने गुरुवार को बयान में अप्रैल-जून तिमाही के वित्तीय नतीजे की सूचना दी। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 4,433 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

वेदांत ने कहा, आलोच्य तिमाही के लिए समायोजित शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 5,000 करोड़ रुपये रहा जबकि शुद्ध लाभ 4,457 करोड़ रुपये रहा। समायोजित शुद्ध लाभ की गणना करते समय मुक्त क्षेत्र लाइसेंस नीति के तहत हासिल ब्लॉक में केयर्न की उत्खनन लागत को शामिल नहीं किया गया है। आलोच्य तिमाही में कंपनी का राजस्व बढ़कर 37,434 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 35,239 करोड़ रुपये रहा था। समीक्षाधीन अवधि में वेदांत का खर्च बढ़कर 32,756 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 30,772 करोड़ रुपये था। वेदांत के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा, पहली तिमाही का यह प्रदर्शन आने वाले समय के लिए एक मजबूत बुनियाद तैयार करता है।

अंबुजा सीमेंट्स के मुनाफे में उछाल

अरबपति अदाणी परिवार के स्वामित्व वाली अंबुजा सीमेंट्स का वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही का लाभ सालाना आधार पर 23.13 फीसदी बढ़ा, क्योंकि कंपनी ने अब तक की सबसे अधिक 1.84 करोड़ टन सीमेंट की बिक्री की, जो सालाना आधार पर 20 फीसदी ज्यादा है। तिमाही में कंपनी का एकीकृत मुनाफा 787.9 करोड़ रुपये रहा, लेकिन कंपनी ब्लूमबर्ग के विश्लेषकों के 920.1 करोड़ रुपये के अनुमान से चूक गई। इस वृद्धि को उच्च कारोबारी वॉल्यूम, बिक्री के प्रतिशत के रूप में प्रीमियम उत्पादों की बढ़ी हुई हिस्सेदारी और बेहतर प्राप्तियों से सहारा मिला। कंपनी ने तिमाही के दौरान ओरिएंट सीमेंट का अधिग्रहण भी पूरा किया।

अंबुजा सीमेंट्स के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद बहेटी ने कहा, ओरिएंट की संपत्तियों का एकीकरण समय से पहले पूरा हो गया है और इन संपत्तियों से अच्छे परिणाम मिले हैं। हमें इस प्रदर्शन को बनाए रखने की उम्मीद है और हम 1,500 रुपये प्रति टन के स्थायी एबिटा के साथ वृद्धि के अगले चरण का नेतृत्व करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं।

अंबुजा का परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 22.6 फीसदी बढ़कर 10,289.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह राजस्व विश्लेषकों के 9,751.1 करोड़ रुपये के अनुमान से कहीं अधिक रहा। राजस्व के लिहाज से यह कंपनी का सर्वश्रेष्ठ तिमाही प्रदर्शन है।

First Published - July 31, 2025 | 10:16 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट