facebookmetapixel
Vijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 29 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरीन्यूयॉर्क में ब्रिक्स देशों ने व्यापार पर टैरिफ पाबंदियों को बताया गलत, संयुक्त बयान में आतंकवाद की भी निंदाPM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटनUNGA में एस जयशंकर ने ब्रिक्स मंत्रियों के साथ की बैठक, वैश्विक व्यापार और शांति को लेकर हुई चर्चाUpcoming IPOs next week: अगले हफ्ते मार्केट में IPO और लिस्टिंग की बौछार, निवेशकों के लिए खुलेंगे अवसरHDFC बैंक की दुबई शाखा पर DFSA का प्रतिबंध, नए ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग पर रोकडिफेंस PSU को सेना से मिला ₹30,000 करोड़ का तगड़ा आर्डर, मिसाइल सिस्टम ‘अनंत शस्त्र’ बनाएगी कंपनीशादी के बाद 46% महिलाएं छोड़ती हैं काम, 42% पुरुषों ने लिया तलाक के लिए लोन; सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने शेयरों का करेंगी स्प्लिट, निवेशकों के लिए शेयर खरीदना होगा आसान

Railway PSU Stock: आर्डर के दम पर शेयर में 7% का तगड़ा उछाल, निवेशकों में स्टॉक खरीदने की मची होड़

कंपनी ने गुरुवार को रेगुलेटरी फाईलिंग में बताया, ''रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड से 78,43,30,164 रुपये (टैक्स समेत) के काम का आर्डर मिला है।"

Last Updated- January 02, 2025 | 10:51 AM IST
railway

RailTel Corporation share Price: सरकारी रेलवे कंपनी रेलटेल कॉर्पोरेशन के शेयर गुरुवार (2 जनवरी) को बीएसई पर इंट्रा-डे ट्रेड में 7 प्रतिशत तक चढ़ गए। एक दूसरी सरकारी कंपनी से मिले बड़े आर्डर के बाद पीएसयू स्टॉक में जमकर खरीदारी हुई जिससे इसका भाव चढ़ गया।

बता दें कि अन्य सरकारी कंपनी भारत कोकिंग कोल ने रेलटेल कॉर्पोरेशन (RailTel Corporation) को 78 करोड़ रुपये के काम का आर्डर दिया है। इस आर्डर के बाद रेलवे कंपनी के शेयरों में यह तेजी आई है। बीएसई पर रेलटेल के शेयर की कीमत सुबह 10:30 बजे के आसपास 6.63 प्रतिशत या 26.85 रुपये बढ़कर 431.80 रुपये प्रति शेयर थी। इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स 0.39% प्रतिशत बढ़कर 78,814.17 पर कारोबार रहा था।

RailTel Corporation share History

रेलटेल कॉर्पोरेशन (RailTel Corporation) का मार्केट कैप (Mcap)13,819.61 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 618 रुपये और 52-वीक लो 301.35 रुपये प्रति शेयर है। पिछले कुछ समय में स्टॉक को चुनौतियां का सामना करना पड़ा है क्योंकि बीते छह महीने में इसका भाव 10.74% घटा गया है। हालांकि, स्टॉक ने पिछले एक साल में 21.22% और दो साल में 236.96% का रिटर्न दिया है।

रेलटेल कॉर्पोरेशन को क्या आर्डर मिला ?

कंपनी ने गुरुवार को रेगुलेटरी फाईलिंग में बताया, ”रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड से 78,43,30,164 रुपये (टैक्स समेत) के काम का आर्डर मिला है।”

आर्डर के तहत रेलटेल को अलग-अलग तरह की सर्विसेज के साथ इंटेग्रेटिड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) आधारित इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइड करना होगा। इस काम को 28 अगस्त 2025 तक पूरा करना है। इससे पहले 16 दिसंबर को कंपनी को सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन से सीसीटीवी की एसआईटीसी के लिए 37.99 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था।

क्या करती है रेलटेल कॉपोरेशन ?

रेलटेल कॉपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड एक पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) कंपनी है जो रेलवे मंत्रालय के अधीन काम करती है। कंपनी को भारतीय रेलवे के टेलीकॉम नेटवर्क को आधुनिक बनाने और बेहतर इस्तेमाल के लिए 2002 में शुरू किया गया था। यह भारत के सबसे बड़े ऑप्टिकल फाइबर केबल नेटवर्क में से एक का संचालन करता है, जो रेलवे ट्रैक के साथ 60,000 से अधिक रूट किलोमीटर को कवर करता है, और ब्रॉडबैंड, दूरसंचार और डेटा सेवाएं प्रदान करता है।

First Published - January 2, 2025 | 10:46 AM IST

संबंधित पोस्ट