RailTel Corporation share Price: सरकारी रेलवे कंपनी रेलटेल कॉर्पोरेशन के शेयर गुरुवार (2 जनवरी) को बीएसई पर इंट्रा-डे ट्रेड में 7 प्रतिशत तक चढ़ गए। एक दूसरी सरकारी कंपनी से मिले बड़े आर्डर के बाद पीएसयू स्टॉक में जमकर खरीदारी हुई जिससे इसका भाव चढ़ गया।
बता दें कि अन्य सरकारी कंपनी भारत कोकिंग कोल ने रेलटेल कॉर्पोरेशन (RailTel Corporation) को 78 करोड़ रुपये के काम का आर्डर दिया है। इस आर्डर के बाद रेलवे कंपनी के शेयरों में यह तेजी आई है। बीएसई पर रेलटेल के शेयर की कीमत सुबह 10:30 बजे के आसपास 6.63 प्रतिशत या 26.85 रुपये बढ़कर 431.80 रुपये प्रति शेयर थी। इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स 0.39% प्रतिशत बढ़कर 78,814.17 पर कारोबार रहा था।
रेलटेल कॉर्पोरेशन (RailTel Corporation) का मार्केट कैप (Mcap)13,819.61 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 618 रुपये और 52-वीक लो 301.35 रुपये प्रति शेयर है। पिछले कुछ समय में स्टॉक को चुनौतियां का सामना करना पड़ा है क्योंकि बीते छह महीने में इसका भाव 10.74% घटा गया है। हालांकि, स्टॉक ने पिछले एक साल में 21.22% और दो साल में 236.96% का रिटर्न दिया है।
कंपनी ने गुरुवार को रेगुलेटरी फाईलिंग में बताया, ”रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड से 78,43,30,164 रुपये (टैक्स समेत) के काम का आर्डर मिला है।”
आर्डर के तहत रेलटेल को अलग-अलग तरह की सर्विसेज के साथ इंटेग्रेटिड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) आधारित इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइड करना होगा। इस काम को 28 अगस्त 2025 तक पूरा करना है। इससे पहले 16 दिसंबर को कंपनी को सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन से सीसीटीवी की एसआईटीसी के लिए 37.99 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था।
रेलटेल कॉपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड एक पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) कंपनी है जो रेलवे मंत्रालय के अधीन काम करती है। कंपनी को भारतीय रेलवे के टेलीकॉम नेटवर्क को आधुनिक बनाने और बेहतर इस्तेमाल के लिए 2002 में शुरू किया गया था। यह भारत के सबसे बड़े ऑप्टिकल फाइबर केबल नेटवर्क में से एक का संचालन करता है, जो रेलवे ट्रैक के साथ 60,000 से अधिक रूट किलोमीटर को कवर करता है, और ब्रॉडबैंड, दूरसंचार और डेटा सेवाएं प्रदान करता है।