लॉजिस्टिक्स सेक्टर की जानी-मानी कंपनी ब्लू डार्ट ने अपने शेयरधारकों को एक बड़ा तोहफा देना जा रही है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 250 प्रतिशत डिविडेंड देने की घोषणा की है। इसका मतलब है कि कंपनी अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 25 रुपये का डिविडेंड देगी। यह डिविडेंड कंपनी की 10 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयर पर आधारित है। ब्लू डार्ट ने बताया कि यह डिविडेंड शेयरधारकों की मंजूरी के बाद दिया जाएगा, जिसके लिए कंपनी की आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में प्रस्ताव रखा जाएगा। BSE के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 16,006.51 करोड़ रुपये है।
कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है। ब्लू डार्ट ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि 6 अगस्त 2025 को रिकॉर्ड डेट होगी। इसका मतलब है कि जिन शेयरधारकों के पास इस तारीख तक कंपनी के शेयर होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि यह डिविडेंड वित्तीय वर्ष 31 मार्च 2025 को समाप्त होने वाले साल के लिए है।
पिछले कारोबारी सत्र में ब्लू डार्ट के शेयरों में गिरावट देखी गई। BSE पर शेयर 161.45 रुपये यानी 2.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,745.85 रुपये पर बंद हुए। पिछले सत्र में शेयर 6,907.30 रुपये पर बंद हुआ था। कारोबारी दिन के दौरान शेयर ने 6,850.05 रुपये का उच्च स्तर और 6,711.10 रुपये का निचला स्तर छुआ। BSE के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले पांच सालों में ब्लू डार्ट के शेयरों ने शेयरधारकों को 203.50 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले एक साल में शेयरों में 13.20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
ब्लू डार्ट की यह डिविडेंड घोषणा शेयरधारकों के हित में एक बड़ा कदम मना जा रहा है, जो कंपनी के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन को दर्शाता है। कंपनी का यह कदम लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में उसकी मजबूत स्थिति को और मजबूती देता है। शेयरधारक अब 6 अगस्त की रिकॉर्ड डेट का इंतजार कर रहे हैं, ताकि वे इस डिविडेंड का लाभ उठा सकें।