facebookmetapixel
IPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुई

Defence stocks: रक्षा कंपनियों के शेयरों की बढ़ रही चमक

वित्त वर्ष 2024 की जून तिमाही में, HAL, MTAR Tech, BEL, BDL और Data Patterns जैसी कंपनियों का शुद्ध लाभ तिमाही आधार पर 35 से 72 प्रतिशत के बीच घटा

Last Updated- August 17, 2023 | 11:02 PM IST
Defence stocks

रक्षा संबं​धित कंपनियों के शेयर कैलेंडर वर्ष 2023 में शेयर बाजारों पर शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं। हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स (एचएएल), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (बीईएल), भारत डायनामिक्स (बीडीएल), डेटा पैटर्न्स, एमटीएआर टेक, कोचीन ​शिपयार्ड और जीआरएसई के शेयरों में इस साल अब तक (16 अगस्त) 21 से 96 प्रतिशत के बीच तेजी आई है। तुलनात्मक तौर पर बीएसई का सेंसेक्स इस अव​धि में करीब 8 प्रतिशत तक चढ़ा है।

इन शेयरों में तेजी शानदार निर्यात अवसरों, मजबूत परियोजना प्रवाह और सरकार द्वारा स्थानीय निर्माण तथा रक्षा उपकरणों के स्वदेशीकरण को लगातार बढ़ावा दिए जाने की वजह से दर्ज की गई है।

विश्लेषकों का कहना है कि हालांकि ऊंचे मूल्यांकन से जुड़ी यह तेजी अल्पाव​धि में थम सकती है, क्योंकि कंपनियां हरेक तिमाही में मजबूत प्रदर्शन की निवेशकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकती हैं।

फिनट्रेक कैपिटल के संस्थापक अमित कुमार गुप्ता ने कहा, ‘ऑर्डर बुक का मूल्यांकन तिमाही आधार पर नहीं किया जा सकता, क्योंकि यह 5-10 वर्षों की लंबी अव​धि से जुड़ी हुई है। चूंकि कंपनियों ने बड़ी सफलता हासिल की है और कीमतों में इनका असर पहले ही दिख चुका है। कुछ पीएसयू शेयरों में भी यह असर दिखा है। नई खरीदारी कम दिख रही है और ये शेयर अल्पाव​धि में थम सकते हैं, क्योंकि बाजार समान वित्तीय परिणाम की उम्मीद हरेक तिमाही से करना चाहेगा, जो संभव नहीं होगा। ऑर्डर बुक भी अ​स्थिर हो सकती है, इसलिए आपको खास चयन पर ध्यान देना चाहिए।’

वित्त वर्ष 2024 की जून तिमाही में, एचएएल, एमटीएआर टेक, बीईएल, बीडीएल और डेटा पैटर्न्स जैसी कंपनियों का शुद्ध लाभ तिमाही आधार पर 35 से 72 प्रतिशत के बीच घटा। इसके अलावा, राजस्व गिरावट तिमाही आधार पर 22-69 प्रतिशत के दायरे में रही। हालांकि जून तिमाही को रक्षा क्षेत्र की कंपनियों के लिए मौसमी तौर पर कमजोर अव​धि माना जाता है। सालाना आधार पर, शुद्ध लाभ 25 और 85 प्रतिशत के बीच बढ़ा और राजस्व में 8 से 68 प्रतिशत के बीच तेजी दर्ज की गई।

वहीं, बीडीएल का प्रदर्शन सबसे ज्यादा खराब रहा और कंपनी ने सालाना आधार पर 5 प्रतिशत की मुनाफा वृद्धि दर्ज की और उसके राजस्व में सालाना आधार पर 57 प्रतिशत की गिरावट आई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में रिटेल रिसर्च के प्रमुख दीपक जसानी का मानना है कि यदि कंपनियां बेहतर क्रियान्वयन के साथ अनुमान से अच्छे परिणाम देती हैं तो इन शेयरों में तेजी आ सकती है।

दीर्घाव​धि परिदृश्य मजबूत

जहां रक्षा शेयरों के लिए मजबूत तेजी की राह को अल्पाव​धि में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, वहीं विश्लेषकों का मानना है कि इस क्षेत्र की विकास संभावनाएं मजबूत मांग (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों, दोनों में) पर आधारित हैं। चूंकि घरेलू मांग मुख्य तौर पर सरकारी ऑर्डरों पर केंद्रित है, लेकिन इसकी निर्भरता का मतलब राजनीतिक और आ​र्थिक जो​खिम भी है।

फिस्डम रिसर्च द्वारा जारी एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि बढ़ते निर्यात से इन चिंताओं की कुछ हद तक भरपाई हो सकती है।

First Published - August 17, 2023 | 11:02 PM IST

संबंधित पोस्ट