शेयर बाजार

नेवी के लिए वॉरशिप बनाती है ये कंपनी, तीन दिन में 26% उछल गया शेयर; Q4 में 119% बढ़ा मुनाफा

Defence Stock: यह कंपनी इंडियन नेवी (Indian Navy) और इंडियन कोस्ट गार्ड के लिए वॉरशिप और पेट्रोलिंग जहाज समेत कमर्शियल और अन्य तरह के जहाज भी बनाती है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- May 14, 2025 | 1:13 PM IST

Defence Stock: सरकारी डिफेन्स कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd) के शेयरों में बुधवार (14 मई) को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर बीएसई 18.25 प्रतिशत उछलकर 2,264.65 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गए। दोपहर 12:30 बजे तक कंपनी के शेयर अपने दिन के हाई लेवल से कुछ फिसले और 16.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 2230 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स 0.25 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ 81,351.93 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

बता दें कि गार्डन रीच शिपबिल्डर्स इंडियन नेवी (Indian Navy) और इंडियन कोस्ट गार्ड के लिए वॉरशिप और पेट्रोलिंग जहाज समेत कमर्शियल और अन्य तरह के जहाज भी बनाती है। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करने वाली जहाज मेन्यूफेक्चरिंग कंपनी है। कोलकाता में मुख्यालय वाली गार्डन रीच शिपबिल्डर्स भारत की समुद्री क्षमताओं को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

Also Read: ₹177 तक जाएगा Tata Group का मेटल स्टॉक! Q4 में दोगुना हो गया मुनाफा, ब्रोकरेज ने दांव लगाने की दी सलाह

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स शेयर में तेजी की वजह ?

सरकारी डिफेन्स कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd) के शेयरों में यह तेजी मार्च तिमाही में मुनाफे में जोरदार वृद्धि के साथ डिविडेंड की घोषणा के चलते आई है। कंपनी का जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 118.9 प्रतिशत उछलकर 244 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 112 करोड़ रुपये था। साथ ही सरकार की तरफ से 54,000 करोड़ के ऑर्डर को मंजूरी देने से भी निवेशकों को पॉजिटिव सेंटीमेंट मिले है।

तीन दिन में 25% उछल गया स्टॉक

इस हालिया तेजी के साथ गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के शेयर पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में 25 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 1,795 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए थे। जबकि आज यह 2264.65 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। इस तरह शेयर में पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में 26 फीसदी का उछाल आया है।

Also Read: मल्टीबैगर Power Stock पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, कहा- खरीद लें, ₹58 का शेयर जाएगा ₹75 तक

Q4 में 119% बढ़ा मुनाफा

कंपनी का जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 118.9 प्रतिशत उछलकर 244 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 112 करोड़ रुपये था। वहीं, ऑपरेशंस से रेवेन्यू मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 61.% बढ़कर 1,642 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 1,015.7 करोड़ रुपये था। कंपनी के बोर्ड ने वृत्त वर्ष 2024-25 के लिए 4.90 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की है।

First Published : May 14, 2025 | 1:13 PM IST