Tata Stock to Buy: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयर बुधवार (14 मई) को बाजार खुलते ही 5 फीसदी तक चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा लगभग डबल होने के चलते आई है। टाटा स्टील ने मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद तिमाही नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 117% चढ़कर 1,201 रुपये पर पहुंच गया।
इस बीच, ब्रोकरेज कंपनियों ने टाटा स्टील (TATASTEEL) पर निवेश को लेकर अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट जारी कर दी है। कुछ ब्रोकरेज कंपनियों के टाटा स्टील पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। जबकि कुछ ने अपनी रेटिंग को होल्ड पर ही रखा है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने टाटा स्टील पर अपनी रेटिंग को BUY पर बरकरार रखा है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 190 रुपये कर दिया है। पहले यह 180 रुपये था। इस तरह, टाटा ग्रुप स्टॉक आगे चलकर 27% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है। ब्रोकरज ने कहा हमारा मानना है कि लागत में कमी और डीलीवरेजिंग पर प्रबंधन का ध्यान स्टॉक को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकता है।
ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने टाटा स्टील पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड कर ‘BUY’ कर दिया है। ब्रोकरेज ने साथ ही स्टॉक पर टारगेट प्राइस को भी बढ़ाकर 177 कर दिया है। पहले यह 164 रुपये था। इस तरह, स्टॉक आगे चलकर निवेशकों को 18% अपसाइड दिखा सकता है।
ब्रोकरेज के अनुसार, घरेलू मोर्चे पर टाटा स्टील का प्रदर्शन स्थिर बना हुआ है। जबकि यूरोप के बाजार के एबिटा में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में रिकवरी की उम्मीद है।
Also Read: Maharatna Oil PSU देने जा रही है तीसरा डिविडेंड, Q4 रिजल्ट की तारीख तय
एंटिक ब्रोकिंग ने टाटा स्टील पर अपनी रेटिंग को ‘BUY’ पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस बढ़ाकर 165 रुपये कर दिया है। पहले यह 152 रुपये था। इस तरह, स्टॉक भविष्य में 10% अपसाइड दिखा सकता है।
ब्रोकरेज के अनुसार, कलिंगनगर में सलाना 50 लाख टन क्षमता वृद्धि और 22 लाख टन प्रति वर्ष के सीआरएम कॉम्प्लेक्स के विस्तार से आने वाले समय में प्रॉफिटेबिलिटी को समर्थन मिलेगा। यूके में ग्रीन स्टील की ओर ट्रांज़िशन और नीदरलैंड्स में लागत में स्थायी कमी लाने की पहल यूरोप में परिचालन को स्थायी रूप से EBITDA पॉजिटिव बना देगी। इससे मुनाफे में अस्थिरता कम होगी, जो कंपनी के वैल्यूएशन मल्टिपल्स में रेटिंग सुधार की दिशा में सहायक हो सकता है।
मोतीलाल ओसवाल ने टाटा स्टील पर अपनी रेटिंग को न्यूट्रल पर ही बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 155 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 3% का अपसाइड दे सकता है।
Also Read: इन 3 स्टॉक्स को आज BUY का शानदार मौका, मोतीलाल ओसवाल के एक्सपर्ट ने बताया TP, SL
ब्रोकरेज ने कहा कि व्यापारिक तनाव के कारण प्राइस अस्थिरता से जुड़ी कुछ शॉर्ट टर्म चुनौतियां बनी हुई हैं। लेकिन टाटा के लिए लॉन्ग टर्म आउटलुक मजबूत बना हुआ है। जहां कंपनी का भारत का कारोबार अपनी मजबूत प्रदर्शन क्षमता को बनाए रखने की उम्मीद है, वहीं यूरोप के कारोबार में सुधार से समग्र आय को समर्थन मिलने की संभावना है।
टाटा स्टील का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रोफिट दोगुना से अधिक होकर 1,200.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने 554.56 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 56,679.11 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही मे यह 58,863.22 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी ने इस दौरान खर्च घटाकर सालाना आधार पर 56,496.88 करोड़ रुपये से 54,167.61 करोड़ रुपये कर दिया।
टाटा स्टील (Tata Steel) ने पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में 3,173.78 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 4,909.61 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)