सरकारी तेल कंपनी OIL India अपने जनवरी-मार्च 2025 (Q4) तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के नतीजे 21 मई 2025 को घोषित करेगी। कंपनी ने यह जानकारी मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज को दी। बोर्ड मीटिंग में नतीजों के साथ-साथ फाइनल डिविडेंड पर भी फैसला लिया जाएगा। OIL India एक PSU कंपनी है जो कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस की खोज, उत्पादन, ट्रांसपोर्टेशन और लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG) के निर्माण का काम करती है। यह कंपनी BSE 200 इंडेक्स में भी शामिल है।
OIL India ने बताया कि इनसाइडर ट्रेडिंग से बचने के लिए ट्रेडिंग विंडो 1 अप्रैल 2025 से बंद कर दी गई है और यह 23 मई तक बंद रहेगी। यानी इस दौरान कंपनी से जुड़े लोग इसके शेयरों की ट्रेडिंग नहीं कर सकते।
इस साल कंपनी ने अभी तक दो इंटरिम डिविडेंड घोषित किए हैं – एक ₹3 और दूसरा ₹7 प्रति शेयर। अब बोर्ड 21 मई की बैठक में फाइनल डिविडेंड की सिफारिश कर सकता है। पिछले साल (FY 2023) कंपनी ने कुल ₹14.5 प्रति शेयर डिविडेंड दिया था। OIL India के मौजूदा शेयर प्राइस ₹407.45 के हिसाब से देखा जाए, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड करीब 3.5% के आसपास बैठता है। यानी शेयरधारकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है।
मंगलवार को OIL India के शेयर ₹407.45 पर बंद हुए, जो पिछले दिन के मुकाबले करीब 2% की गिरावट दिखाते हैं। हालांकि हाल की गिरावट के बावजूद, कंपनी के शेयरों ने लंबे समय में बेहतरीन रिटर्न दिए हैं। पिछले एक साल में जहां शेयर की चाल ज़्यादा खास नहीं रही, वहीं दो साल की अवधि में इसमें 138% की तेज़ी आई है। तीन साल में यह बढ़त और मज़बूत होकर 177% तक पहुंच गई। सबसे ज़्यादा असरदार प्रदर्शन पिछले पांच सालों में देखने को मिला, जब इस सरकारी कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 614% तक का शानदार रिटर्न दिया।