facebookmetapixel
27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेश

Maharatna Oil PSU देने जा रही है तीसरा डिविडेंड, Q4 रिजल्ट की तारीख तय

इस साल कंपनी ने अभी तक दो इंटरिम डिविडेंड घोषित किए हैं – एक ₹3 और दूसरा ₹7 प्रति शेयर।

Last Updated- May 14, 2025 | 9:24 AM IST
Dividend Stocks

सरकारी तेल कंपनी OIL India अपने जनवरी-मार्च 2025 (Q4) तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के नतीजे 21 मई 2025 को घोषित करेगी। कंपनी ने यह जानकारी मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज को दी। बोर्ड मीटिंग में नतीजों के साथ-साथ फाइनल डिविडेंड पर भी फैसला लिया जाएगा। OIL India एक PSU कंपनी है जो कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस की खोज, उत्पादन, ट्रांसपोर्टेशन और लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG) के निर्माण का काम करती है। यह कंपनी BSE 200 इंडेक्स में भी शामिल है।

OIL India ने बताया कि इनसाइडर ट्रेडिंग से बचने के लिए ट्रेडिंग विंडो 1 अप्रैल 2025 से बंद कर दी गई है और यह 23 मई तक बंद रहेगी। यानी इस दौरान कंपनी से जुड़े लोग इसके शेयरों की ट्रेडिंग नहीं कर सकते।

Also Read: Q4 Results Today: HAL, Eicher Motors से लेकर Tata Power पावर तक, आज 126 कंपनियों के Q4 नतीजे; स्टॉक मूवमेंट पर रखें नजर

डिविडेंड पर क्या अपडेट है?

इस साल कंपनी ने अभी तक दो इंटरिम डिविडेंड घोषित किए हैं – एक ₹3 और दूसरा ₹7 प्रति शेयर। अब बोर्ड 21 मई की बैठक में फाइनल डिविडेंड की सिफारिश कर सकता है। पिछले साल (FY 2023) कंपनी ने कुल ₹14.5 प्रति शेयर डिविडेंड दिया था। OIL India के मौजूदा शेयर प्राइस ₹407.45 के हिसाब से देखा जाए, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड करीब 3.5% के आसपास बैठता है। यानी शेयरधारकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

Also Read: Q4 Results: Tata Motors, Hero को मुनाफा तो Suven Life को घाटा – जानें Q4 में किस कंपनी का क्या रहा हाल

शेयर का प्रदर्शन कैसा रहा है?

मंगलवार को OIL India के शेयर ₹407.45 पर बंद हुए, जो पिछले दिन के मुकाबले करीब 2% की गिरावट दिखाते हैं। हालांकि हाल की गिरावट के बावजूद, कंपनी के शेयरों ने लंबे समय में बेहतरीन रिटर्न दिए हैं। पिछले एक साल में जहां शेयर की चाल ज़्यादा खास नहीं रही, वहीं दो साल की अवधि में इसमें 138% की तेज़ी आई है। तीन साल में यह बढ़त और मज़बूत होकर 177% तक पहुंच गई। सबसे ज़्यादा असरदार प्रदर्शन पिछले पांच सालों में देखने को मिला, जब इस सरकारी कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 614% तक का शानदार रिटर्न दिया।

First Published - May 14, 2025 | 9:24 AM IST

संबंधित पोस्ट