आपका पैसा

SIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरो

लंबी अवधि के लिए मिडकैप SIP में निवेश करना बार-बार फंड बदलने से ज्यादा फायदेमंद साबित होता है।

Published by
सुनयना चड्ढा   
Last Updated- October 24, 2025 | 12:00 PM IST

SIP Magic: अगर आप हर साल “हॉट” म्यूचुअल फंड कैटेगरी बदलने का सोचते हैं – जैसे बड़े कैप, छोटे कैप या थीमैटिक फंड- तो WhiteOak Capital Mutual Fund की नई रिपोर्ट एक आसान लेकिन अहम संदेश देती है: निवेश को लंबे समय तक बनाए रखना अक्सर ज्यादा फायदेमंद होता है।

फंड हाउस की नवीनतम SIP एनालिसिस रिपोर्ट के अनुसार, मिडकैप फंड लंबी अवधि में सबसे अच्छे प्रदर्शन करने वाले इक्विटी सेगमेंट में शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 10 सालों में मिडकैप फंड ने औसतन 17.4% का रिटर्न दिया। मिडियन रिटर्न 17.9% रहा और लगभग तीन दशक के डेटा में हर SIP पीरियड में पॉजिटिव रिटर्न दर्ज किया गया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि, “एक औसत बड़े कैप स्टॉक आमतौर पर छोटे और मिडकैप स्टॉक्स की तुलना में कम वोलैटाइल होता है और पोर्टफोलियो को स्थिरता देता है। लेकिन Nifty Midcap 150 TRI ने मजबूत और लगातार प्रदर्शन दिया, औसत और मिडियन रिटर्न क्रमश: 17.4% और 17.9% रहे।”

विशेषज्ञों का मानना है कि SIP के जरिए लंबी अवधि के लिए निवेश करने वाले निवेशकों को बार-बार फंड बदलने से बचना चाहिए।

SIP power

10 साल में मिडकैप SIP ने दिखाया जबरदस्त प्रदर्शन, बार-बार स्विच करने से नहीं मिलता फायदा

अगर आप लंबी अवधि के निवेश में हैं, तो मिडकैप SIP (Systematic Investment Plan) ने साबित कर दिया है कि यह बेहतर विकल्प हो सकता है। हालिया रिपोर्ट में 1996 से 2025 तक 10 साल की रोलिंग SIP रिटर्न का विश्लेषण किया गया। इसमें बड़े कैप, मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स की तुलना की गई।

रिपोर्ट में पाया गया कि:

  • Nifty Midcap 150 Total Return Index (TRI) ने सबसे मजबूत और लगातार रिटर्न दिए।
  • मिडकैप SIP का औसत XIRR 17.4% रहा।
  • हर दौर में 100% सकारात्मक रिटर्न मिले।
  • लगभग 98% मामलों में 10% से अधिक रिटर्न और 95% मामलों में 12% से अधिक रिटर्न देखा गया।
  • 79% समय 15% से ऊपर रिटर्न मिला।

रिपोर्ट का निष्कर्ष यह है कि मिडकैप सेक्टर में लंबी अवधि के निवेश से अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना अधिक होती है। हालांकि, इसमें उतार-चढ़ाव हो सकते हैं, लेकिन समय के साथ यह संतुलित हो जाता है और मार्केट साइकल के दौरान निवेश बनाए रखने से कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है।

यह भी पढ़ें: SIP: हर महीने ₹2000 निवेश से 5, 10, 15 और 20 साल में कितना बनेगा फंड? देखें कैलकुलेशन

विशेष रूप से रिपोर्ट में यह भी देखा गया कि अगर कोई निवेशक हर साल अपने SIP को पिछले साल के सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले इंडेक्स में स्विच करता, तो 30 सितंबर 2025 तक उसका XIRR 15.24% होता। जबकि अगर वही निवेशक लगातार मिडकैप इंडेक्स में ही SIP करता, तो उसका XIRR 17.30% होता।

सिर्फ सही समय का इंतजार मत करें, लंबी अवधि में SIP है सबसे असरदार

निवेशकों को अक्सर बताया जाता है कि SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) “लंबी अवधि” में काम करता है, लेकिन WhiteOak के आंकड़े इसे स्पष्ट रूप से दिखाते हैं।

10 साल के रिटर्न का विश्लेषण करने पर पता चला कि जो निवेशक लगातार मिडकैप इंडेक्स में SIP करते रहे, उनका औसत XIRR 17.43% रहा। वहीं, जो निवेशक पिछले साल के सबसे अच्छे प्रदर्शन वाले इंडेक्स में निवेश बदलते रहे, उन्हें 15.24% XIRR ही मिला।

यानी, बार-बार “इंडेक्स बदलने” की कोशिश करने से लंबी अवधि में रिटर्न कम हो सकता है।

लंबी अवधि कितनी लंबी होती है?

WhiteOak के 29 साल के सेंसेक्स और निफ्टी डेटा के अनुसार, 7–10 साल लगातार निवेश करने के बाद मार्केट की अस्थिरता कम हो जाती है। लंबी अवधि में SIP रिटर्न ऊपर की ओर समांतर होते हैं, चाहे निवेश कब शुरू किया गया हो।

इसका मतलब साफ है — मार्केट टाइमिंग से ज्यादा मायने रखता है मार्केट में समय बिताना। अगर आप ऊंचे वैल्यूएशन पर भी निवेश शुरू करें, 10 साल का SIP आपके लिए औसत लागत को संतुलित कर देता है।

यह भी पढ़ें: हर महीने ₹5000 निवेश से 5 साल में कितना बनेगा फंड? एक्सपर्ट क्यों कहते हैं- लंबी अव​धि का नजरिया जरूरी

SIP की आवृत्ति मायने नहीं रखती

अध्ययन में दैनिक, साप्ताहिक और मासिक SIP के रिटर्न की तुलना की गई। परिणाम बताते हैं कि लंबी अवधि में अंतर बहुत कम है।

चाहे आप हर सप्ताह ₹1,000 निवेश करें या हर महीने ₹4,000, लंबी अवधि में आपका लाभ लगभग समान रहेगा — बस नियमित निवेश करते रहें।

First Published : October 24, 2025 | 11:39 AM IST