प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
टाटा म्यूचुअल फंड ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उसने अपने सिल्वर ETF फंड-ऑफ-फंड (FoF) स्कीम में नए निवेश की सुविधा फिर से शुरू कर दी है। यह फैसला बाजार की स्थिति सामान्य होने के बाद लिया गया है। पहले, इस स्कीम में 14 अक्टूबर से नए निवेश पर रोक लगा दी गई थी। इस दौरान एकमुश्त निवेश, स्विच-इन, नए सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) और सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान (STP) की शुरुआत बंद थी। अब 24 अक्टूबर से ये सभी सुविधाएं फिर से शुरू हो गई हैं।
टाटा म्यूचुअल फंड ने बताया कि यह रोक सिल्वर की कीमतों में भारी उछाल और उसकी सीमित उपलब्धता की वजह से लगाई गई थी। बाजार में सिल्वर की डिमांड बढ़ने से प्रीमियम काफी ऊंचा हो गया था। इस स्थिति में निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए फंड हाउस ने यह कदम उठाया था।
Also Read: Gold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा
अब जब बाजार की स्थिति स्थिर हो गई है, तो टाटा म्यूचुअल फंड ने निवेशकों के लिए इस स्कीम को फिर से खोल दिया है। निवेशक अब एकमुश्त राशि, स्विच-इन, नए SIP और STP के जरिए इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं।
टाटा म्यूचुअल फंड ने अपने बयान में कहा कि यह फैसला निवेशकों को बेहतर अवसर देने के लिए लिया गया है। सिल्वर ETF फंड-ऑफ-फंड में निवेश करने से लोग सिल्वर की कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव का फायदा उठा सकते हैं। यह स्कीम उन लोगों के लिए खास है जो सीधे सिल्वर में निवेश नहीं करना चाहते, बल्कि फंड के जरिए इसका लाभ लेना चाहते हैं।
टाटा म्यूचुअल फंड के अलावा, कई अन्य फंड हाउसेज ने भी अपने सिल्वर ETF फंड-ऑफ-फंड स्कीम में नए निवेश की सुविधा शुरू कर दी है। बाजार के जानकारों का कहना है कि सिल्वर में निवेश की मांग बढ़ रही है, क्योंकि यह एक सुरक्षित निवेश माना जाता है। खासकर तब, जब बाजार में अनिश्चितता हो। टाटा म्यूचुअल फंड का यह कदम निवेशकों के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है।