Corporate Actions Next Week: कैल्टन टेक सॉल्यूशंस लिमिटेड और RIR पावर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने अपने शेयरों के लिए 5:1 स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। दोनों कंपनियों ने 25 जुलाई 2025, शुक्रवार को इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट तय की है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, इस कदम का मकसद शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ाना और रिटेल निवेशकों की भागीदारी को मजबूत करना है। जिन निवेशकों के पास रिकॉर्ड डेट तक इन कंपनियों के शेयर होंगे, उन्हें अपने डीमैट अकाउंट में स्प्लिट शेयर मिलेंगे। कंपनियों का यह कदम शेयरों को और किफायती बनाएगा, हालांकि इससे उनकी कुल मार्केट वैल्यू पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
कैल्टन टेक सॉल्यूशंस ने इस साल जून में अपनी बोर्ड मीटिंग में 5:1 स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी थी। कंपनी ने अपनी ताजा फाइलिंग में बताया कि 25 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट के आधार पर शेयरधारकों को हर 5 रुपये के एक शेयर के बदले 1 रुपये के पांच शेयर मिलेंगे। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक के पास एक शेयर है, तो स्प्लिट के बाद उसे पांच शेयर मिलेंगे, जिनका फेस वैल्यू 1 रुपये होगा। कंपनी का कहना है कि इस कदम से शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ेगी और छोटे निवेशकों के लिए शेयर खरीदना आसान होगा।
दूसरी ओर, RIR पावर इलेक्ट्रॉनिक्स ने भी 17 जुलाई को अपनी फाइलिंग में 5:1 स्टॉक स्प्लिट करने की बात कही थी। कंपनी ने इसके लिए 25 जुलाई 2025 की रिकॉर्ड डेट तय की है, जिसके आधार पर शेयरधारकों को हर 10 रुपये के एक शेयर के बदले 2 रुपये के पांच शेयर मिलेंगे। इस स्प्लिट को कंपनी के शेयरधारकों ने 3 जुलाई 2025 को पोस्टल बैलट के जरिए मंजूरी दी थी। कंपनी का मानना है कि यह कदम शेयरों को ज्यादा किफायती बनाएगा और बाजार में उनकी ट्रेडिंग को बढ़ावा देगा।
बता दें कि स्टॉक स्प्लिट का मतलब है कि निवेशकों के पास शेयरों की संख्या बढ़ जाएगी, लेकिन उनके निवेश की कुल वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होगा। उदाहरण के लिए, अगर किसी के पास 1000 रुपये का एक शेयर है, तो स्प्लिट के बाद उसे पांच शेयर मिलेंगे, लेकिन उनकी कुल वैल्यू वही 1000 रुपये रहेगी। यह प्रक्रिया निवेशकों के डीमैट अकाउंट में खुद पूरी हो जाएगी, और रिकॉर्ड डेट के बाद कुछ दिनों में नए शेयर अकाउंट में जमा हो जाएंगे। दोनों कंपनियों का यह कदम छोटे निवेशकों को आकर्षित करने और शेयरों की खरीद-फरोख्त को आसान बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।