facebookmetapixel
Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशारा

Closing Bell: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट! सेंसेक्स 319 अंक गिरा, निफ्टी 25 हजार के नीचे बंद

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 0.34 प्रतिशत या 86.05 अंक की गिरावट लेकर 24,971.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

Last Updated- October 16, 2024 | 4:06 PM IST
Stock Market

Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे निराशाजनक रहने और विदेशी निवेशकों के घरेलू मार्केट से लगातार पैसा निकालने के चलते बाजार में आज गिरावट देखने को मिली।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज गिरावट के साथ 81,646.60 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 81,358.26 से 81,932.15 अंक के बीच झूलने के बाद सेंसेक्स 0.39 प्रतिशत या 318.76 अंक की गिरावट लेकर 81,501.36 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 0.34 प्रतिशत या 86.05 अंक की गिरावट लेकर 24,971.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

टॉप लूजर्स

सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) का शेयर सबसे ज्यादा 2.87 प्रतिशत की गिरावट लेकर बंद हुआ। इसके अलावा अदाणी पोर्ट्स, इन्फोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, कोटक बैंक, आईटीसी, टाइटन, इंडसइंड बैंक, अल्ट्रा सीमेंट, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर प्रमुख रूप से गिरावट में रहे।

टॉप गेनर्स

दूसरी तरफ, एचडीएफ़सी बैंक (HDFC Bank) का सबसे ज्यादा 0.92 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। साथ ही भारती एयरटेल, रिलायंस, एशियन पेंट्स, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के शेयर हरे निशान में रहने में सफल रहे।

image.png

शेयर बाजार में आज गिरावट की वजह ?

वैश्विक बाजारों में कमजोर रुझान, आईटी स्टॉक्स और ऑटो कंपनियों के शेयरों में गिरावट और विदेशी निवेशकों के भारतीय शेयर बाजार से पैसा निकालने की वजह से घरेलू बाजार में आज गिरावट आई।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी

स्टॉक एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी निवेशकों की बिकवाली का सिलसिला जारी है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मंगलवार को 1,748.71 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

मंगलवार को कैसी थी बाजार की चाल ?

मंगलवार को बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) 152.93 अंक या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 81,820.12 पर बंद हुआ। निफ्टी (Nifty) 70.60 अंक या 0.28 प्रतिशत गिरकर 25,057.35 पर बंद हुआ।

First Published - October 16, 2024 | 3:54 PM IST

संबंधित पोस्ट