facebookmetapixel
BSNL अगले 8 महीने में अपने सभी 4G टावर्स को 5G में अपग्रेड करेगा: ज्योतिरादित्य सिंधियासिल्वर आगे, पर गोल्ड पर दांव लगाने की सलाह क्यों?क्या सोना-चांदी की कीमतों में और तेजी देखने को मिलेगी? सबकी नजर अमेरिकी फंडिंग बिल और डॉलर परचांदी ने 9 महीनों में 61% की बढ़त बनाई, 2025 में सोने से आगे निकलीबिटकॉइन ने बनाया नया रिकॉर्ड: कीमत ₹1.11 करोड़ पार, निवेशकों में जोश!शेयर बाजार में इस हफ्ते कैसा रहेगा हाल? TCS रिजल्ट और ग्लोबल फैक्टर्स पर रहेंगी नजरेंUpcoming IPO: टाटा कैपिटल, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स अगले हफ्ते 27,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के आईपीओ लाएंगे15 नवंबर से बदलेंगे टोल टैक्स के नियम, बिना FASTag देना होगा ज्यादा पैसाAadhaar Update: UIDAI का बड़ा फैसला! बच्चों के आधार अपडेट पर अब कोई फीस नहींMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट वैल्यू बढ़ा ₹74 हजार करोड़, HDFC बैंक ने मारी छलांग

Closing Bell: सारी बढ़त गंवा लाल निशान में बंद हुआ बाजार, 7 दिन में निवेशकों के ₹21 लाख करोड़ डूबे; सेंसेक्स 32 अंक टूटा, निफ्टी 23,031 पर बंद

अमेरिका के नए टैरिफ लगाने और दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में दरों में कम बार कटौती की संभावनाओं पर बढ़ती चिंताओं ने बाजार को नीचे खींचा।

Last Updated- February 13, 2025 | 4:25 PM IST
stock market (1)

Stock Market Closing Bell: घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार (13 फरवरी) को भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा। शुरुआती कारोबार के अच्छी बढ़त बनाने के बावजूद बाजार लगातार सातवें दिन गिरावट में बंद हुआ। विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बीच अमेरिका के नए टैरिफ लगाने और दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में दरों में कम बार कटौती की संभावनाओं पर बढ़ती चिंताओं ने बाजार को नीचे खींचा।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज अपने पिछले बंद भाव से 30.02 अंक या 0.04 प्रतिशत ऊपर 76,201.10 पर खुला। कारोबार के दौरान यह लगभग 600 अंक चढ़कर 76,764 पर पहुंच गया था। अंत में सेंसेक्स 32.11 अंक या 0.04% की मामूली गिरावट लेकर 76,138.97 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी 10.50 अंक या 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान में 23,055.75 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 23,235 के लेवल तक पहुंच गया था। अंत में यह 13.85 अंक या 0.06% की मामूली गिरावट के साथ 23,031.40 पर क्लोज हुआ।

बुधवार को कैसी थी बाजार की चाल?

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बुधवार को 122.52 अंक या 0.16% गिरकर 76,171 पर बंद हुआ। इसी तरह सी तरह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 भी 26.55 अंक या 0.12% की गिरावट लेकर 23,045.25 पर बंद हुआ।

पिछले 7 ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों के ₹21 लाख करोड़ साफ़

शेयर बाजार में पिछले बुधवार (5 फरवरी) से जारी गिरावट की वजह से निवेशकों को 21 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप गुरुवार (13 फरवरी) को 4,07,05,880 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले बुधवार (5 फरवरी) को क्लोजिंग बेल पर यह 4,28,03,611 करोड़ रुपये था। इस तरह, बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 20,97,731 करोड़ रुपये घटा है।

First Published - February 13, 2025 | 3:49 PM IST

संबंधित पोस्ट