Stock Market Closing Bell: घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार (13 फरवरी) को भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा। शुरुआती कारोबार के अच्छी बढ़त बनाने के बावजूद बाजार लगातार सातवें दिन गिरावट में बंद हुआ। विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बीच अमेरिका के नए टैरिफ लगाने और दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में दरों में कम बार कटौती की संभावनाओं पर बढ़ती चिंताओं ने बाजार को नीचे खींचा।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज अपने पिछले बंद भाव से 30.02 अंक या 0.04 प्रतिशत ऊपर 76,201.10 पर खुला। कारोबार के दौरान यह लगभग 600 अंक चढ़कर 76,764 पर पहुंच गया था। अंत में सेंसेक्स 32.11 अंक या 0.04% की मामूली गिरावट लेकर 76,138.97 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी 10.50 अंक या 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान में 23,055.75 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 23,235 के लेवल तक पहुंच गया था। अंत में यह 13.85 अंक या 0.06% की मामूली गिरावट के साथ 23,031.40 पर क्लोज हुआ।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बुधवार को 122.52 अंक या 0.16% गिरकर 76,171 पर बंद हुआ। इसी तरह सी तरह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 भी 26.55 अंक या 0.12% की गिरावट लेकर 23,045.25 पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में पिछले बुधवार (5 फरवरी) से जारी गिरावट की वजह से निवेशकों को 21 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप गुरुवार (13 फरवरी) को 4,07,05,880 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले बुधवार (5 फरवरी) को क्लोजिंग बेल पर यह 4,28,03,611 करोड़ रुपये था। इस तरह, बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 20,97,731 करोड़ रुपये घटा है।