Stock Market Today: फाइनेंशियल कंपनियों के शेयरों में बढ़त और आरबीआई (RBI) की तरफ से सरकार को दिए गए रिकॉर्ड डिविडेंड के चलते भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को तूफानी तेजी दर्ज की गई।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज (BSE Sensex today) बढ़त के साथ 74,253.53 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान यह 75,499.91 अंक के हाईएस्ट लेवल तक चला गया था। अंत में सेंसेक्स 1.61 प्रतिशत या 1196.98 अंक की छलांग लगाते हुए 75,418.04 के रिकॉर्ड हाई लेवल पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी आज (Nifty-50 today) 1.64 प्रतिशत या 369.85 अंक की वृद्धि के साथ 22,967.65 अंक पर पहुंच गया जो इसका ऑल टाइम हाई लेवल हैं।
ऑटो, बैंक शेयरों ने भरी उड़ान
सेंसेक्स की कंपनियों में एलएंडटी का शेयर (L&T Share) आज सबसे ज्यादा 3.64 प्रतिशत की बढ़त लेते हुए 3586.15 के लेवल पर बंद हुआ।
साथ ही महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, मारुति, इंडसइंड बैंक, एचडीएफ़सी बैंक, ICICI बैंक, रिलायंस, TCS, स्टेट बैंक, इनफ़ोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा के शेयर हरे निशान में रहे।
बाजार में लगातार छठे दिन तेजी
भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में गुरुवार को लगातार छठें ट्रेडिंग सेशन में तेजी दर्ज की गई, दिसंबर की शुरुआत के बाद से लगातार हरे निशान में बंद होने का सबसे लंबा सिलसिला है।
आरबीआई ने केंद्र सरकार का 2.11 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड डिविडेंड दिया
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने केंद्र सरकार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 2.11 लाख करोड़ रुपये (25.35 अरब डॉलर) का रिकॉर्ड सरप्लस डिविडेंड (Dividend) ट्रांसफर किया है जो सरकार के अनुमान से कहीं अधिक है।
भारतीय शेयर बाजार में जोरदार उछाल की वजह ?
बता दें कि बैंकिंग, तेल और ऑटो कंपनियों के शेयरों में बुधवार को जोरदार खरीदारी और आरबीआई की तरफ से केंद्र सरकार को दिए गए रिकॉर्ड डिविडेंड के चलते बाजार में आज भारी उत्साह देखा गया।
आरबीआई 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सरकार को रिकॉर्ड 2.1 लाख करोड़ रुपये का डिविडेंड देगा। यह आंकड़ा सरकार के अनुमान से लगभग दोगुना है और इससे नई सरकार के कार्यभार संभालने से पहले राजस्व बढ़ाने में मदद मिलेगी।
वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?
एशियाई बाजारों में जापान का निक्की ग्रीन निशान में बंद हुआ जबकि साउथ कोरिया का कोस्डेक, चीन का शंघाई स्टॉक एक्सचेंज और हांगकांग का हेंग संग इंडेक्स गिरावट में बंद हुआ।
इसके अलावा ज़्यादातर यूरोपीय बाज़ार पॉजिटिव रुख के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि अमेरिकी शेयर बाजार वॉल स्ट्रीट बुधवार को गिरावट में बंद हुआ।