Stock Market Today: लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के नतीजों से सहमी शेयर बाजार की गाड़ी लगभग पटरी पर लौट गई और गुरुवार को इक्विटी बेंचमार्क लगातार दूसरे दिन पॉजिटिव रुख में बंद हुए। निवेशक चौंकाने वाले चुनाव नतीजों से लगभग उबर गए हैं और गठबंधन की सरकार के गठन से उनके बीच घबराहट कम हुई है।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज शानदार तेजी के साथ 75,078.70 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान यह 75,297.73 अंक के इंट्रा-डे हाई लेवल तक पहुंच गया था। अंत में सेंसेक्स 0.93 प्रतिशत या 692.27 अंक उछलकर 75,074.51 अंक पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty-50) भी आज 0.89 फीसदी या 201.05 अंक की वृद्धि के साथ 22,821.40 अंक पर बंद हुआ।
Top Gainers
सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) का शेयर सबसे ज्यादा 4.07 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। साथ ही एचसीएल टेक, एसबीआई, इनफ़ोसिस, एनटीपीसी, टीसीएस, एलएंडटी, विप्रो, भारती एयरटेल, टाटा स्टील समेत 23 कंपनियों के शेयर ग्रीन निशान में बंद हुए।
Top Losers
दूसरी तरफ, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक समेत 7 कंपनियों के शेयर गिरावट में बंद रहे।
शेयर बाजार में तेजी की वजह?
लोक सभा चुनाव के नतीजों से लगे झटके के बाद एक बार फिर बन रही एनडीए सरकार से निवेशकों की घबराहट कुछ कम हुई है। इससे चलते आज बाजार में लिवाली भी देखी गई।
भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने आश्चर्यजनक रूप से कम बहुमत के साथ सत्ता हासिल करने के बाद पीएम मोदी को नई गठबंधन सरकार के नेता के रूप में नामित किया है।
बोनांजा पोर्टफोलियो के रिसर्च एनालिस्ट वैभव विदवानी ने कहा, ”ऐसा लगता है कि शेयर बाजारों ने चुनाव परिणामों के झटके को अब नजरअंदाज कर दिया है और भारतीय जनता पार्टी के अपने दम पर बहुमत हासिल करने में विफल रहने की शुरुआती चिंताओं पर काबू पा लिया है।”उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के बनने से निवेशकों में अब नए सिरे से विश्वास जगा है।
लोक सभा चुनाव के नतीजे आने के बाद शोक में डूब गया था बाजार
एनडीए की मामूली मार्जिन से जीत बाद मंगलवार को शेयर बाजार में बहुत बड़ी गिरावट आई थी। इसके बाद बुधवार और गुरुवार दो दिनों में बढ़त के बावजूद ब्लू-चिप इंडेक्स अभी भी सोमवार के बंद भाव से लगभग 2 प्रतिशत नीचे है।