facebookmetapixel
₹76 हजार करोड़ की लागत से बन रहा वधावन बंदरगाह बनेगा दुनिया का टॉप 10 डीप-सी पोर्ट, 2028 तक होगा तैयारGold ETF पर निवेशक लट्टू! अगस्त में इनफ्लो 74.36% उछलकर ₹2,190 करोड़ पर आया; चौथे महीने भी जारी रहा पॉजिटिव ट्रेंडऑनलाइन गेमिंग बैन का असर! Dream11 और MPL जैसी कंपनियां यूनिकॉर्न लिस्ट से बाहर, वैल्यूएशन गिरीअमेरिकी टैरिफ से भारतीय होम टेक्सटाइल उद्योग पर संकट, 5-10% आय घटने का अंदेशा: क्रिसिल रेटिंग्सE20 पेट्रोल सेफ, लेकिन इसके इस्तेमाल से घट सकता है माइलेज और एक्सेलेरेशन: महिंद्रा ऑटो CEOFlexi Cap Funds का जलवा, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख से ज्यादा; हर साल मिला 29% तक रिटर्नTerm Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेट

Closing Bell: सदमे से उबरा शेयर बाजार; Sensex 2303 अंक चढ़ा, निफ्टी 22,620 पर बंद

Stock Market Closing: 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2.97 फीसदी यानी 2137.84 अंकों की बढ़त के साथ 74,216.89 के स्तर पर बंद हुआ। Nifty-50 में भी आज 3.56% का उछाल देखने को मिला।

Last Updated- June 05, 2024 | 4:15 PM IST
Stock Market

Stock Market Closing: लोकसभा चुनाव के नतीजों के दौरान लथपथ होकर धराशाई बाजार आज फिर से दम भरने लगा। कल यानी 4 जून को जहां सेंसेक्स (Sensex) 4,390 अंक टूटकर 72,079 पर बंद हुआ था तो वहीं निफ्टी-50 भी 1,900 अंक यानी 9 फीसदी तक टूट गया था। लेकिन आज स्थिति में सुधार देखने को मिला। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 3.20 फीसदी यानी 2303.19 अंकों की बढ़त के साथ 74,382.24 के स्तर पर बंद हुआ। Nifty-50 में भी आज 3.36% का उछाल देखने को मिला। यह 735.85 अंकों की बढ़त बनाते हुए 22,620.35 पर बंद हुआ।

क्यों उछला शेयर बाजार

लोकसभा चुनाव की मतगणना के दिन जिस तरह से बिकवाली हुई, वह ठीक वैसी ही स्थिति में थी, जैसे 2004 के लोकसभा चुनाव के दौरान थी। NDA गठबंधन वाली अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार जब हारी थी, तो उस समय भी शेयर बाजार में जमकर बिकवाली हुई और उसका 4 जून 2024 जैसा ही हश्र हुआ था।

मगर आज शेयर बाजार में रिकवरी देखने को मिल रही है। इसकी मुख्य वजह यह है कि भाजपा के अगुवाई वाला NDA करीब-करीब फिर से सरकार बनाने को तैयार है। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और आंध्र प्रदेश से चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलगुदेशम पार्टी (TDP) सरकार का समर्थन करेगी। इसकी वजह से मोदी सरकार फिर से रिपीट होगी और नीतियों में बदलाव कम देखने को मिलेगा। जो मार्केट के लिए एक पॉजिटिव संकेत है।

Top Gainers

30 शेयरों वाले BSE Sensex पर आज सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए। 7.75 % की उछाल के साथ इंडसइंड बैंक के शेयर टॉप गेनर की लिस्ट में नंबर 1 पर है। इसके अलावा टाटा स्टील (Tata Steel), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक और हिंदुस्तान यूनिलिवर (HUL) के शेयर टॉप गेनर रहे। ये सभी शेयर 4 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुए।

वहीं Nifty50 की बात की जाए तो टॉप गेनर की लिस्ट में 7.29 फीसदी की बढ़त के साथ अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयर रहे। इसके अलावा, इंडसइंड बैंक (7.06%), हिंडाल्को (6.46%), टाटा स्टील (6.32%) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (6.06%) भी टॉप गेनर्स रहे।

टॉप लूजर की बात करें तो Nifty50 पर केवल दो शेयर लाल निशान में बंद हुए। पहला- लॉर्सन एंड टुब्रो, जो 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। दूसरा BPCL-जो 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।

सेक्टर वाइज कैसी रही शेयर मार्केट की परफॉर्मेंस

Nifty50 पर आज सबसे ज्यादा उछाल मेटल स्टॉक्स में देखा गया। Nifty Metal 5.75 फीसदी की उछाल दर्ज किया। Nifty Auto 4.70 तक उछला तो वहीं Nifty Bank सेक्टर में भी 4.53 फीसदी की उछाल आई। सबसे कम उछाल OIL & GAS सेक्टर में देखने को मिला, जो 2.18 फीसदी था।

First Published - June 5, 2024 | 3:40 PM IST

संबंधित पोस्ट