facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारी

Closing Bell: रिलायंस और TCS ने बाजार को संभाला, Sensex में निचले स्तरों से 600 से ज्यादा अंकों की रिकवरी; निफ्टी 23,689 पर सेटल

सेंसेक्स दिन के कारोबार के दौरान 700 से ज्यादा अंक तक लुढ़क गया था। अंत में सेंसेक्स 50.62 अंक या 0.06% गिरकर 78,148.49 पर बंद हुआ।

Last Updated- January 08, 2025 | 4:14 PM IST
हिचकोले खाता रहा शेयर बाजार; Sensex 90 अंक चढ़कर बंद, Nifty 22 हजार के नीचे , Closing Bell: The stock market continued to hesitate; Sensex closed 90 points higher, Nifty below 22 thousand

Closing Bell: एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच घरेलू शेयर बाजार बुधवार (8 जनवरी) को दिन की बड़ी गिरावट से उबरते हुए लगभग सपाट बंद हुए। कारोबार के अंतिम दो घंटों में घाटे को कम करने से पहले सेशन के दौरान दोनों बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी लगभग 0.8% गिर गए थे। विदेशी निवेशकों (FIIs) की लगातार बिकवाली के बीच कंपनियों के तीसरी तिमाही नतीजों को लेकर निवेशकों में घबराहट ने बाजार के सेंटीमेंट को प्रभावित किया है। अमेरिकी बाजारों में कमजोरी से भी घरेलू बाजारों पर दबाव बनाया।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बुधवार (8 जनवरी) को 78,319 अंक पर खुला। खुलने के कुछ ही मिनटों के भीतर यह लाल निशान में फिसल गया। कारोबार के दौरान यह 700 से ज्यादा अंक लुढ़क गया था। अंत में सेंसेक्स 50.62 अंक या 0.06% गिरकर 78,148.49 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी पॉजिटिव शुरुआत के साथ खुला। मगर खुलने के कुछ ही देर में यह गिरावट में चला गया। यह 23,496 अंक के लेवल तक गिर गया था। अंत में निफ्टी 18.95 अंक या 0.08% की मामूली गिरावट लेकर 23,688.95 पर लगभग सपाट सेटल हुआ।

रिलायंस और टीसीएस ने बाजार को बड़ी गिरावट से बचाया

देसी कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजों ने निवेशकों के मन में घबराहट पैदा कर दी है। कंपनी के तिमाही नतीजों का सिलसिला 9 जनवरी को टीसीएस के रिजल्ट के साथ शुरू होगा। अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट में बंद हुए। इसका असर एशियाई बाजारों के साथ घरेलू बाजार पर भी पड़ा।

दिसंबर में सर्विस सेक्टर की गतिविधियों में तेजी और नवंबर में नयी नौकरियों में वृद्धि के आंकड़े जारी होने के बाद वॉल स्ट्रीट पर गिरावट आई है। ये आंकड़ों संकेत देते है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था अभी भी लचीली बनी हुई है और फेडरल रिजर्व 2025 में ब्याज दरों में कम बार कटौती करेगा।

हालांकि, इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटी दिग्गज टीसीएस (TCS) और आईटीसी (ITC) के शेयरों में तेजी ने बाजार को दिन की बड़ी गिरावट से संभाला। इंट्रा-डे ट्रेड में सेंसेक्स 700 से ज्यादा अंक गिर गया था।

डाबर इंडिया और हीरो मोटोकॉर्प समेत अन्य कंपनियों के हालिया तीसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट एनालिस्ट्स की उम्मीदों के अनुसार नहीं रहे हैं। इसने निवेशकों के मन में डर पैदा कर दिया है। निवेशकों को डर है कि तीसरी तिमाही में कॉर्पोरेट नतीजे पिछली (दूसरी) तिमाही से बेहतर होंगे या नहीं। बता दें कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनियों के नतीजे पिछले चार वर्षों में सबसे खराब थे।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनियों की इनकम में नरमी और महंगे वैल्यूएशन को लेकर चिंताएं घरेलू बाजारों पर दबाव डाल रही हैं। जबकि अमेरिकी चुनावों में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत और अमेरिकी ब्याज दरों में कम बार की आशंका जैसे महत्वपूर्ण वैश्विक घटनाओं से निवेशकों के बीच अनिश्चितता बढ़ गई है।

मंगलवार को कैसी थी बाजार की चाल?

घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार, 7 जनवरी को पॉजिटिव नोट पर बंद हुए। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 359.41 अंकों की बढ़त के साथ 78,324.40 के स्तर पर खुला। हालांकि, दिन के अंत में यह 234.12 अंक या 0.30% की बढ़त लेकर 78,199.11 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं, एनएसई का निफ्टी-50 134.40 अंक (0.57%) की बढ़त के साथ 23,750.45 के स्तर पर ओपन हुआ। अंत में यह 91.85 अंक या 0.39% की बढ़त के साथ 23,707.90 के स्तर पर बंद हुआ।

First Published - January 8, 2025 | 3:45 PM IST

संबंधित पोस्ट