facebookmetapixel
UPI ट्रांजेक्शन पर कोई फीस नहीं, EMI चूकने पर फोन डिजिटल तरीके से हो सकता है लॉक!DA hike: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली गिफ्ट! सरकार ने 3% बढ़ाया महंगाई भत्ताLG Electronics India IPO: 7 अक्टूबर से खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड ₹1080-₹1140; ग्रे मार्केट में अभी से हलचलदेश में अरबपतियों की संख्या बढ़कर हुई 358, अंबानी और अदाणी का दबदबा जारीRBI policy: ₹50 लाख का होम लोन? अब बचेंगे ₹15 लाख से ज्यादा, जानें क्या बता रहे हैं एक्सपर्टबड़ी राहत! BSBD खाताधारक अब फ्री में ले सकेंगे डिजिटल बैंकिंग की सुविधाFMCG Stock पर ब्रोकरेज का बुलिश रुख, कहा- नए लीडरशिप से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, ₹307 का टारगेट प्राइसIPO Listing: जैन रिसोर्स की 14% प्रीमियम पर बाजार में दस्तक, ईपैक प्रीफैब और BMW वेंचर्स ने निवेशकों को किया निराशUS govt shutdown: कांग्रेस में फंडिंग पर सहमति न बनने पर 6 साल में पहली बार शटडाउन, सरकारी कामकाज ठपमैन्युफैक्चरिंग PMI सितंबर में 4 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर्स की सुस्ती का दिखा असर

Closing Bell: रिलायंस और TCS ने बाजार को संभाला, Sensex में निचले स्तरों से 600 से ज्यादा अंकों की रिकवरी; निफ्टी 23,689 पर सेटल

सेंसेक्स दिन के कारोबार के दौरान 700 से ज्यादा अंक तक लुढ़क गया था। अंत में सेंसेक्स 50.62 अंक या 0.06% गिरकर 78,148.49 पर बंद हुआ।

Last Updated- January 08, 2025 | 4:14 PM IST
हिचकोले खाता रहा शेयर बाजार; Sensex 90 अंक चढ़कर बंद, Nifty 22 हजार के नीचे , Closing Bell: The stock market continued to hesitate; Sensex closed 90 points higher, Nifty below 22 thousand

Closing Bell: एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच घरेलू शेयर बाजार बुधवार (8 जनवरी) को दिन की बड़ी गिरावट से उबरते हुए लगभग सपाट बंद हुए। कारोबार के अंतिम दो घंटों में घाटे को कम करने से पहले सेशन के दौरान दोनों बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी लगभग 0.8% गिर गए थे। विदेशी निवेशकों (FIIs) की लगातार बिकवाली के बीच कंपनियों के तीसरी तिमाही नतीजों को लेकर निवेशकों में घबराहट ने बाजार के सेंटीमेंट को प्रभावित किया है। अमेरिकी बाजारों में कमजोरी से भी घरेलू बाजारों पर दबाव बनाया।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बुधवार (8 जनवरी) को 78,319 अंक पर खुला। खुलने के कुछ ही मिनटों के भीतर यह लाल निशान में फिसल गया। कारोबार के दौरान यह 700 से ज्यादा अंक लुढ़क गया था। अंत में सेंसेक्स 50.62 अंक या 0.06% गिरकर 78,148.49 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी पॉजिटिव शुरुआत के साथ खुला। मगर खुलने के कुछ ही देर में यह गिरावट में चला गया। यह 23,496 अंक के लेवल तक गिर गया था। अंत में निफ्टी 18.95 अंक या 0.08% की मामूली गिरावट लेकर 23,688.95 पर लगभग सपाट सेटल हुआ।

रिलायंस और टीसीएस ने बाजार को बड़ी गिरावट से बचाया

देसी कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजों ने निवेशकों के मन में घबराहट पैदा कर दी है। कंपनी के तिमाही नतीजों का सिलसिला 9 जनवरी को टीसीएस के रिजल्ट के साथ शुरू होगा। अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट में बंद हुए। इसका असर एशियाई बाजारों के साथ घरेलू बाजार पर भी पड़ा।

दिसंबर में सर्विस सेक्टर की गतिविधियों में तेजी और नवंबर में नयी नौकरियों में वृद्धि के आंकड़े जारी होने के बाद वॉल स्ट्रीट पर गिरावट आई है। ये आंकड़ों संकेत देते है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था अभी भी लचीली बनी हुई है और फेडरल रिजर्व 2025 में ब्याज दरों में कम बार कटौती करेगा।

हालांकि, इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटी दिग्गज टीसीएस (TCS) और आईटीसी (ITC) के शेयरों में तेजी ने बाजार को दिन की बड़ी गिरावट से संभाला। इंट्रा-डे ट्रेड में सेंसेक्स 700 से ज्यादा अंक गिर गया था।

डाबर इंडिया और हीरो मोटोकॉर्प समेत अन्य कंपनियों के हालिया तीसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट एनालिस्ट्स की उम्मीदों के अनुसार नहीं रहे हैं। इसने निवेशकों के मन में डर पैदा कर दिया है। निवेशकों को डर है कि तीसरी तिमाही में कॉर्पोरेट नतीजे पिछली (दूसरी) तिमाही से बेहतर होंगे या नहीं। बता दें कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनियों के नतीजे पिछले चार वर्षों में सबसे खराब थे।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनियों की इनकम में नरमी और महंगे वैल्यूएशन को लेकर चिंताएं घरेलू बाजारों पर दबाव डाल रही हैं। जबकि अमेरिकी चुनावों में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत और अमेरिकी ब्याज दरों में कम बार की आशंका जैसे महत्वपूर्ण वैश्विक घटनाओं से निवेशकों के बीच अनिश्चितता बढ़ गई है।

मंगलवार को कैसी थी बाजार की चाल?

घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार, 7 जनवरी को पॉजिटिव नोट पर बंद हुए। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 359.41 अंकों की बढ़त के साथ 78,324.40 के स्तर पर खुला। हालांकि, दिन के अंत में यह 234.12 अंक या 0.30% की बढ़त लेकर 78,199.11 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं, एनएसई का निफ्टी-50 134.40 अंक (0.57%) की बढ़त के साथ 23,750.45 के स्तर पर ओपन हुआ। अंत में यह 91.85 अंक या 0.39% की बढ़त के साथ 23,707.90 के स्तर पर बंद हुआ।

First Published - January 8, 2025 | 3:45 PM IST

संबंधित पोस्ट