Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को उछाल देखा गया जिससे सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) नए शिखर पर पहुंच गए। विदेशी निवेशकों की खरीदारी के बीच, रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), आईसीआईसीआई बैंक, और एचडीएफ़सी बैंक (HDFC Bank) जैसे हैवी वेटेज वाले शेयरों में लिवाली से बाजार चढ़कर बंद हुआ।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज तेजी के साथ 77,554.83 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 77,643.09 अंक के रिकॉर्ड हाई लेवल तक चला गया था। अंत में सेंसेक्स 0.18 प्रतिशत या 141.34 अंक की बढ़त के साथ 77,478.93 अंक के ऑल टाइम हाई लेवल पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी भी 0.22 प्रतिशत या 51 अंक की वृद्धि के साथ रिकॉर्ड 23,567 अंक के लेवल पर बंद हुआ।
Top Gainers
सेंसेक्स की कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील 1.67 परेशात चढ़कर बंद हुआ। साथ ही टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, एशियन पेण्ट, एचडीएफसी बैंक के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।
Top Losers
दूसरी तरफ, सनफार्मा (Sunpharma) का शेयर सबसे ज्यादा 2.24 प्रतिशत लुढ़क गया। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, एसबीआई, विप्रो, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, टाइटन, मारुति, बजाज फिनसर्व, टीसीएस के शेयर भी गिरावट में बंद हुए।
शेयर बाजार में आज तेजी की वजह?
प्राइवेट बैंक और मेटल शेयरों में तेजी के चलते बाजार आज चढ़कर बंद हुआ। साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक जैसे हैवी वेटेज वाले शेयरों में खरीदारी से बाजार को समर्थन मिला।
बोनांजा पोर्टफोलियो के रिसर्च एनालिस्ट वैभव विदवानी ने कहा, “निफ्टी पॉजिटिव रुख में बंद हुआ। बैंकिंग क्षेत्र में आशावाद कायम रहा जिससे बाजार में तेजी को समर्थन मिला। ज्यादातर फ़र्टिलाइज़र शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही और ये 20 प्रतिशत तक चढ़ गए।”
वैश्विक बाजारों का क्या हाल?
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का सियोल और जापान का टोक्यो हरे निशान में बंद हुए जबकि शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए। यूरोप के बाजार प[पॉजिटिव रुख में कारोबार कर रहे थे जबकि ‘जूनटीन्थ’ (Juneteenth) के मौके पर बुधवार को अमेरिकी बाजार बंद रहे।