facebookmetapixel
JSW Energy ₹1,728 करोड़ में टिडोंग पावर प्रोजक्ट को खरीदेगी, 150 मेगावॉट बिजली का होगा उत्पादनMarket This Week: ट्रेड डील की उम्मीद से 1% चढ़े सेंसेक्स-निफ्टी, निवेशकों की दौलत ₹7.15 लाख करोड़ बढ़ीExplainer: 7 करोड़ EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए खुशखबरी! ‘पासबुक लाइट’ से कैसे होगा फायदा₹586 करोड़ का नोटिस! Maharatna PSU को टैक्स डिपार्टमेंट ने भेजा शो-कॉज नोटिस, जानें डिटेल्सRBI ने बैंकों को डेबिट कार्ड, लेट पेमेंट और मिनिमम बैलेंस फीस घटाने का दिया निर्देश, ग्राहकों को राहत देने की कोशिशPharma stock: 30 दिन में 11% रिटर्न का मौका, ब्रोकरेज ने दिया ₹1032 का टारगेटVodafone Idea: टूटते बाजार में भी 12% से ज्यादा उछला टेलीकॉम शेयर, AGR मामले पर आया बड़ा अपडेटDefence Stock: 6 महीने में रिटर्न कमाकर देगा ये स्टॉक! ब्रोकरेज ने ₹467 का टारगेट प्राइस किया तयहाई से 43% नीचे मिल रहा है ये Smallcap Stock, शॉर्ट टर्म चुनौतियों के बावजूद ब्रोकरेज पॉजिटिव; कहा- अब खरीदोबढ़ती बुक वैल्यू के दम पर SBI Stock बनेगा रॉकेट! ₹1,025 तक के टारगेट के लिए ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग

Closing Bell: शेयर बाजार ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड! Sensex 77,479 के ऑल टाइम हाई पर बंद, Nifty 51 अंक चढ़ा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी भी 0.22 प्रतिशत या 51 अंक की वृद्धि के साथ रिकॉर्ड 23,567 अंक के लेवल पर बंद हुआ।

Last Updated- June 20, 2024 | 4:27 PM IST
BSE में लिस्टेड कंपनियों का MCap रिकॉर्ड 445.43 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंचा, MCap record of companies listed in BSE reached the level of Rs 445.43 lakh crore

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को उछाल देखा गया जिससे सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) नए शिखर पर पहुंच गए। विदेशी निवेशकों की खरीदारी के बीच, रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), आईसीआईसीआई बैंक, और एचडीएफ़सी बैंक (HDFC Bank) जैसे हैवी वेटेज वाले शेयरों में लिवाली से बाजार चढ़कर बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज तेजी के साथ 77,554.83 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 77,643.09 अंक के रिकॉर्ड हाई लेवल तक चला गया था। अंत में सेंसेक्स 0.18 प्रतिशत या 141.34 अंक की बढ़त के साथ 77,478.93 अंक के ऑल टाइम हाई लेवल पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी भी 0.22 प्रतिशत या 51 अंक की वृद्धि के साथ रिकॉर्ड 23,567 अंक के लेवल पर बंद हुआ।

Top Gainers

सेंसेक्स की कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील 1.67 परेशात चढ़कर बंद हुआ। साथ ही टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, एशियन पेण्ट, एचडीएफसी बैंक के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

Top Losers

दूसरी तरफ, सनफार्मा (Sunpharma) का शेयर सबसे ज्यादा 2.24 प्रतिशत लुढ़क गया। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, एसबीआई, विप्रो, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, टाइटन, मारुति, बजाज फिनसर्व, टीसीएस के शेयर भी गिरावट में बंद हुए।

शेयर बाजार में आज तेजी की वजह?

प्राइवेट बैंक और मेटल शेयरों में तेजी के चलते बाजार आज चढ़कर बंद हुआ। साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक जैसे हैवी वेटेज वाले शेयरों में खरीदारी से बाजार को समर्थन मिला।

बोनांजा पोर्टफोलियो के रिसर्च एनालिस्ट वैभव विदवानी ने कहा, “निफ्टी पॉजिटिव रुख में बंद हुआ। बैंकिंग क्षेत्र में आशावाद कायम रहा जिससे बाजार में तेजी को समर्थन मिला। ज्यादातर फ़र्टिलाइज़र शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही और ये 20 प्रतिशत तक चढ़ गए।”

वैश्विक बाजारों का क्या हाल?

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का सियोल और जापान का टोक्यो हरे निशान में बंद हुए जबकि शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए। यूरोप के बाजार प[पॉजिटिव रुख में कारोबार कर रहे थे जबकि ‘जूनटीन्थ’ (Juneteenth) के मौके पर बुधवार को अमेरिकी बाजार बंद रहे।

First Published - June 20, 2024 | 4:17 PM IST

संबंधित पोस्ट