facebookmetapixel
E20 फ्यूल विवाद पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- पेट्रोल लॉबी ‘अमीर व मजबूत’चार बार में 39,760 करोड़ खर्च! अब Infosys करने जा रही 5वां बायबैक, निवेशकों की निगाहें टिकींगिग अर्थव्यवस्था में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी, घर की आर्थिक धुरी बन रहीं महिलाएंPM मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से फोन पर की बात, यूक्रेन समेत कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चाStocks to watch today: Bajaj Finserv से लेकर Mazagon और Jupiter Wagons तक, आज इन 10 स्टॉक्स पर रखें नजर2 Maharatna PSU Stocks समेत इन 3 स्टॉक्स को खरीदने की सलाह, ब्रोकरेज ने दिए ₹4,880 तक के टारगेटStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सपाट संकेत, वैश्विक बाजारों में मिलाजुला रुख; आज कैसी रहेगी बाजार की चाल?खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेज

Closing Bell: Sensex 886 अंक गिरा, Nifty 24,800 से नीचे; क्यों दिखी चौतरफा बिकवाली

Share Market Closing Today: विदेशी निवेशकों की इस जबरदस्त बिकवाली के बीच, सेंसेक्स 885.60 अंक यानी 1.08 फीसदी गिरकर 80,981.95 के लेवल पर बंद हुआ।

Last Updated- August 02, 2024 | 5:57 PM IST
Share Market

Stock Market Closing: शेयर बाजार में आज जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। 30 शेयरों वाले सेंसेक्स और निफ्टी लगातार पांच दिनों की तेजी के बाद आज धड़ाम हो गए। कमजोर अमेरिकी जॉब डेटा आने के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने जबरदस्त बिकवाली की और उसका असर मेटल, ऑटो और IT जैसे सेक्टर के स्टॉक्स में देखने को मिला।

विदेशी निवेशकों की इस जबरदस्त बिकवाली के बीच, सेंसेक्स 885.60 अंक यानी 1.08 फीसदी गिरकर 80,981.95 के लेवल पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, सेंसेक्स 998.64 अंक या 1.21 फीसदी की गिरावट के साथ इंट्रा-डे के निचले स्तर 80,868.91 पर पहुंच गया था। वहीं, अगर NSE के 50 शेयरों वाले Nifty-50 की बात की जाए तो यह 293.20 अंक यानी 1.17 फीसदी लुढ़ककर 24,717.70 के लेवल पर बंद हुआ।

एनालिस्ट्स का मानना है कि घरेलू बाजार में जबरदस्त बिकवाली इशारा करती है कि मार्केट काफी बढ़ चुका है और जब तक कोई बड़ा सपोर्ट नहीं मिलता, तब तक कमजोरी देखी जा सकती है। वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही (Q1FY25) की कमाई में भी कंपनियों का प्रदर्शन अब तक उम्मीद के मुताबिक मजबूत नहीं रहा है।

Top Gainers

आज के शेयर बाजार की बात की जाए तो Nifty Pharma सेक्टर के शेयर आज 0.52 की बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। बाकी सभी सेक्टर्स में करीब-करीब गिरावट ही देखने को मिली।

Nifty-50 पर कुल मिलाकर 8 शेयर ही हरे निशान में बंद हुए। टॉप गेनर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर DIVI’S Laboratories का रहा। इस कंपनी के शेयर आज 1.74 % की उछाल के साथ 4,973.05 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा, जिन कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला, उनमें- HDFC Bank, Dr. Reddy’s, सन फार्मा (Sun Pharma), ब्रिटानिया (Britannia), नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक और एशियन पेंट्स का नाम रहा।

Top Losers

Nifty-50 पर आज ज्यादातर शेयर लाल निशान में बंद हुए। टॉप लूजर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर आयशर मोटर्स (Eicher Motors) का नाम रहा। इसके शेयर आज 5.15 % लुढ़ककर 4,713 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा, टॉप-5 लूजर्स में टाटा मोटर्स, मारुति सुजूकी, JSW Steel और हिंडाल्को के शेयर रहे।

सेक्टर वाइज डेटा देखा जाए तो Nifty-50 पर सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी रियल्टी (-3.53%) देखने को मिली। इसके अलावा, निफ्टी ऑटो, निफ्टी IT और निफ्टी मेटल में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली।

International Markets

भारतीय बाजार के अलावा, अगर एशियाई बाजारों की बात की जाए तो एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी गिरावट के साथ बंद हुए।

यूरोप के बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी शेयर बाजार ओवरनाइट (गुरुवार) को गिरावट के साथ बंद हुए थे।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने पूंजी बाजार में जबरदस्त खरीदारी की और उन्होंने शुद्ध रूप (net buying) से 2,089.28 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। सेंसेक्स गुरुवार को 126.21 अंक चढ़कर 81,867.55 अंक के नए ऑल टाइम हाई पर और जबकि NSE निफ्टी 59.75 अंक चढ़कर 25,010.90 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था।

First Published - August 2, 2024 | 4:34 PM IST

संबंधित पोस्ट