facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

Closing Bell: फार्मा शेयरों के दम पर दलाल स्ट्रीट गुलजार, लगातार 12वें दिन बढ़त पर बंद हुआ निफ्टी, सेंसेक्स 82,300 के पार

Stock Market Closing Today: इंट्रा डे ट्रेड में लगातार तीसरे दिन निफ्टी ने रिकॉर्ड हाई दर्ज किया तो सेंसेक्स भी लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया।

Last Updated- August 30, 2024 | 4:19 PM IST
Stocks To buy

भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन भी शानदार तेजी के साथ बंद हुए। इंट्रा डे ट्रेड में लगातार तीसरे दिन निफ्टी ने रिकॉर्ड हाई दर्ज किया तो सेंसेक्स भी पीछे नहीं रहा। 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंचा। 50 शेयरों वाला NSE बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 25,268.35 का रिकॉर्ड हाई और सेंसेक्स 82,637.03 के हाई लेवल पर पहुंचा।

शेयर बाजार की क्लोजिंग की बात की जाए तो आज लगातार 12वें दिन निफ्टी-50 बढ़त दर्ज करते हुए 25,235.90 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 0.33% या 83.95 अंकों की तेजी आई। जबकि, S&P BSE सेंसेक्स 0.28% या 231.16 अंकों की बढ़त के साथ लगातार नौंवे दिन हरे निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स 82,365.77 के लेवल पर क्लोज हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयर और निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 शेयर हरे निशान में बंद हुए।

एनालिस्ट्स का मानना है कि ग्लोबल मार्केट इस समय सितंबर में अमेरिकी फेड की तरफ से ब्याज दरों में कटौती का इंतजार कर रहे हैं। अमेरिकी और भारतीय बाजारों ने हाल की ऊंचाई को फिर से हासिल कर लिया है, जो निवेशकों में मार्केट को लेकर पॉजिटिव सेंटिमेंट को दर्शाता है। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिकी GDP ग्रोथ और मजबूत रिटेल सेल से भविष्य में दरों में मामूली कटौती होगी।

अगस्त महीने में मजबूत अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों और चेयरमैन जेरोम पॉवेल सहित फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की नरम टिप्पणी ने विकास संबंधी चिंताओं को कम किया और सितंबर में दर में कटौती की उम्मीदें बढ़ा दीं। एनालिस्ट्स का कहना है कि इससे भारतीय इक्विटी जैसे उभरते बाजारों में विदेशी निवेश को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। महीने की दूसरी छमाही में विदेशी निवेशक शुद्ध खरीदार (net buyers) बने, जबकि घरेलू निवेशक (DII) पूरे समय खरीदार रहे।

टॉप गेनर्स

शेयर बाजार में आज NSE पर सबसे शानदार परफॉर्मेंस दर्ज कराने वाले शेयरों में नंबर1 पर फार्मा कंपनी सिप्ला (Cipla) का स्थान रहा। Cipla के शेयर आज 2.23% की बढ़त दर्ज करते हुए 1654.6 के लेवल पर बंद हुए। इसके अलावा, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), DIVI’S लैबोरेटरीज लिमिटेड और NTPC का नंबर रहा।

इसी तरह BSE पर बजाज फाइनेंस टॉप गेनर स्टॉक रहा। इसके अलावा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, NTPC, बजाज फिनसर्व और भारती एयरटेल टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल रहे।

टॉप लूजर्स

NSE पर टाटा मोटर्स के शेयरों में 1.13% की सबसे ज्यादा आज की गिरावट दिखी। ऑटो कंपनी के शेयर कल यानी 29 अगस्त को जहां टॉप गेनर थी, आज टॉप लूजर में नंबर 1 पर आ गई। इसके अलावा, इस लिस्ट में HDFC बैंक, टेक महिंद्रा, कोल इंडिया और रिलायंस के शेयर भी शामिल रहे।

BSE पर टाटा मोटर्स, रिलायंस, टेक महिंद्रा, ITC, HDFC बैंक, Nestle India, मारुति सुजूकी और टाटा स्टील के शेयर लाल निशान में बंद हुए।

सेक्टर वाइज कैसी रही परफॉर्मेंस

सेक्टोरल इंडेक्स की बात की जाए तो Nifty IT 0.46 प्रतिशत और फार्मा 1.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। इस बीच, बैंक निफ्टी, निफ्टी PSU बैंक और निफ्टी ऑटो इंडेक्स लगातार दूसरे सेशन में आगे बढ़े। इसके अलावा, निफ्टी रियल्टी ने प्रेस्टीज, फीनिक्स मिल्स और ओबेरॉय रियल्टी की अगुवाई ने 2 सेशन की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया। इससे इंडेक्स 1.83% की बढ़त के साथ बंद हुआ।

व्यापक बाजार देखें तो निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉलकैप में 2 सेशन की गिरावट का सिलसिला आज टूट गया और  इंडेक्स हाई लेवल पर बंद हुए। ऐसा इसलिए, क्योंकि निफ्टी मिडकैप 100 0.68 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.48 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

First Published - August 30, 2024 | 3:51 PM IST

संबंधित पोस्ट