भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन भी शानदार तेजी के साथ बंद हुए। इंट्रा डे ट्रेड में लगातार तीसरे दिन निफ्टी ने रिकॉर्ड हाई दर्ज किया तो सेंसेक्स भी पीछे नहीं रहा। 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंचा। 50 शेयरों वाला NSE बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 25,268.35 का रिकॉर्ड हाई और सेंसेक्स 82,637.03 के हाई लेवल पर पहुंचा।
शेयर बाजार की क्लोजिंग की बात की जाए तो आज लगातार 12वें दिन निफ्टी-50 बढ़त दर्ज करते हुए 25,235.90 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 0.33% या 83.95 अंकों की तेजी आई। जबकि, S&P BSE सेंसेक्स 0.28% या 231.16 अंकों की बढ़त के साथ लगातार नौंवे दिन हरे निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स 82,365.77 के लेवल पर क्लोज हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयर और निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 शेयर हरे निशान में बंद हुए।
एनालिस्ट्स का मानना है कि ग्लोबल मार्केट इस समय सितंबर में अमेरिकी फेड की तरफ से ब्याज दरों में कटौती का इंतजार कर रहे हैं। अमेरिकी और भारतीय बाजारों ने हाल की ऊंचाई को फिर से हासिल कर लिया है, जो निवेशकों में मार्केट को लेकर पॉजिटिव सेंटिमेंट को दर्शाता है। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिकी GDP ग्रोथ और मजबूत रिटेल सेल से भविष्य में दरों में मामूली कटौती होगी।
अगस्त महीने में मजबूत अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों और चेयरमैन जेरोम पॉवेल सहित फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की नरम टिप्पणी ने विकास संबंधी चिंताओं को कम किया और सितंबर में दर में कटौती की उम्मीदें बढ़ा दीं। एनालिस्ट्स का कहना है कि इससे भारतीय इक्विटी जैसे उभरते बाजारों में विदेशी निवेश को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। महीने की दूसरी छमाही में विदेशी निवेशक शुद्ध खरीदार (net buyers) बने, जबकि घरेलू निवेशक (DII) पूरे समय खरीदार रहे।
शेयर बाजार में आज NSE पर सबसे शानदार परफॉर्मेंस दर्ज कराने वाले शेयरों में नंबर1 पर फार्मा कंपनी सिप्ला (Cipla) का स्थान रहा। Cipla के शेयर आज 2.23% की बढ़त दर्ज करते हुए 1654.6 के लेवल पर बंद हुए। इसके अलावा, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), DIVI’S लैबोरेटरीज लिमिटेड और NTPC का नंबर रहा।
इसी तरह BSE पर बजाज फाइनेंस टॉप गेनर स्टॉक रहा। इसके अलावा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, NTPC, बजाज फिनसर्व और भारती एयरटेल टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल रहे।
NSE पर टाटा मोटर्स के शेयरों में 1.13% की सबसे ज्यादा आज की गिरावट दिखी। ऑटो कंपनी के शेयर कल यानी 29 अगस्त को जहां टॉप गेनर थी, आज टॉप लूजर में नंबर 1 पर आ गई। इसके अलावा, इस लिस्ट में HDFC बैंक, टेक महिंद्रा, कोल इंडिया और रिलायंस के शेयर भी शामिल रहे।
BSE पर टाटा मोटर्स, रिलायंस, टेक महिंद्रा, ITC, HDFC बैंक, Nestle India, मारुति सुजूकी और टाटा स्टील के शेयर लाल निशान में बंद हुए।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात की जाए तो Nifty IT 0.46 प्रतिशत और फार्मा 1.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। इस बीच, बैंक निफ्टी, निफ्टी PSU बैंक और निफ्टी ऑटो इंडेक्स लगातार दूसरे सेशन में आगे बढ़े। इसके अलावा, निफ्टी रियल्टी ने प्रेस्टीज, फीनिक्स मिल्स और ओबेरॉय रियल्टी की अगुवाई ने 2 सेशन की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया। इससे इंडेक्स 1.83% की बढ़त के साथ बंद हुआ।
व्यापक बाजार देखें तो निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉलकैप में 2 सेशन की गिरावट का सिलसिला आज टूट गया और इंडेक्स हाई लेवल पर बंद हुए। ऐसा इसलिए, क्योंकि निफ्टी मिडकैप 100 0.68 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.48 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।