facebookmetapixel
25% तक रिटर्न देने को तैयार ये 5 Sugar Stocks, चार्ट में ब्रेकआउट से मुनाफे की उम्मीदJinkushal Industries IPO: अप्लाई करने के लिए खुला, ग्रे मार्केट में अच्छी मांग; कई बड़ी कंपनियों ने लगाया है पैसासोने की कीमतों में नरमी, चांदी सुस्त शुरुआत के बाद सुधरी; चेक करें MCX पर आज का भावडिजिटल बाजार में बवाल! वित्त समिति ने सरकार से मांगी कार्रवाई रिपोर्टकेंद्र से गेहूं का 140 प्रतिशत अधिक स्टॉक रखने का अनुरोधजयशंकर का बड़ा दावा: ग्लोबल साउथ को भूख, उर्वरक और ऊर्जा संकट से बचाने के लिए अब कदम उठाना जरूरीहर 10 में से 4 रूफटॉप सोलर आवेदन हुए खारिज, सिबिल स्कोर बना बड़ी वजहपीयूष गोयल का बड़ा दावा: अमेरिका के साथ ईंधन व्यापार बढ़ाकर भारत की ऊर्जा सुरक्षा मजबूत होगीशिप निर्माण और समुद्री इकोसिस्टम को नई रफ्तार, केंद्र ने शुरू की मेगा योजनामीशो-फ्लिपकार्ट पर त्योहारी बिक्री में तूफान! छोटे शहरों से 70% ऑर्डर, रिकॉर्ड ग्राहक संख्या

Closing Bell: शेयर बाजार में पांच दिन से जारी तेजी पर ब्रेक, Sensex 57 अंक टूटा; Nifty 24,700 के नीचे, जानें गिरावट के 3 बड़े कारण

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 30.60 अंक या 0.12% की मामूली गिरावट के साथ 24,677.80 अंक पर बंद हुआ।

Last Updated- December 06, 2024 | 3:56 PM IST
stock market today

Closing Bell: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट में बंद हुए। आरबीआई के रीपो रेट को लगातार 11वीं बार 6.5% पर स्थिर रखने के बाद बाजार गिरावट में बंद हुए। इससे पहले लगातार पांच ट्रेडिंग सेशन में बाजार चढ़कर बंद हुआ था। इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले एचडीएफ़सी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट ने बाजार को नीचे खींचा।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 100 से ज्यादा अंक चढ़कर 81,887.54 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान भारी उठापठक के बाद सेंसेक्स अंत में 56.74 अंक या 0.07 प्रतिशत गिरकर 81,709.12 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 30.60 अंक या 0.12% की मामूली गिरावट के साथ 24,677.80 अंक पर बंद हुआ। हालांकि, निफ्टी -50 ने भी कारोबार की शुरुआत हरे निशान में की थी।

टॉप लूजर्स

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) का शेयर सबसे ज्यादा गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व, अल्ट्रा सीमेंट, एचडीएफ़सी बैंक, कोटक बैंक, स्टेट बैंक के शेयर प्रमुख रूप से गिरावट में रहे।

टॉप गेनर

दूसरी तरफ, टाटा मोटर्स (Tata Motors) का शेयर 3% से ज्यादा चढ़ गया। साथ ही एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, आईटीसी, टाटा स्टील, एलएंडटी, टाइटन, जेएसडब्ल्यू स्टील, नेस्ले इंडिया के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

शेयर बाजार में 6 दिसंबर को गिरावट की वजह

1. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लिक्विडिटी की स्थिति को आसान बनाने के लिए बैंकों के कैश रिजर्व रेश्यो यानी सीआरआर (CRR) को 4.5% से घटाकर 4% कर दिया है। इसके चलते बैंक स्टॉक्स में गिरावट आई है।

2. इसके अलावा इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले एचडीएफ़सी बैंक (HDFC Bank), रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट ने बाजार को नीचे खींचा।

3. कुलमिलाकर बाजार ने मिलाजुला प्रदर्शन किया। यह बाजार के सतर्क लेकिन लचीले और मजबूत रुख को दर्शाता है। वहीं, अलग-अलग सेक्टर और चुनिंदा स्टॉक्स में बिकवाली ने बाजार के सेंटीमेंट को प्रभावित किया है।

पिछले ट्रेडिंग में कैसी थी बाजार की चाल ?

पिछले ट्रेडिंग सेशन में तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 809.53 अंक या 1 प्रतिशत बढ़कर 81,765.86 पर और एनएसई निफ्टी 50 240.95 अंक या 0.98 प्रतिशत बढ़कर 24,708.40 पर बंद हुआ।

First Published - December 6, 2024 | 3:41 PM IST

संबंधित पोस्ट