facebookmetapixel
सोना खरीदने का वक्त आ गया! एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह, बोले- अब नहीं खरीदा तो पछताएंगेटैरिफ विरोधियों को Trump ने बताया ‘मूर्ख’, बोले- अमेरिका के हर नागरिक को मिलेगा $2,000 का डिविडेंड₹9,975 तक के टारगेट! नतीजों के बाद Bajaj Auto पर 4 ब्रोकरेज हाउसों की राय सामने आईLenskart Share: ₹390 पर कमजोर लिस्टिंग के बाद 2% उछला स्टॉक, बेच दें या होल्ड करें शेयर?राशन कार्ड के लिए सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं, बस ये ऐप डाउनलोड करेंQ2 results today: ONGC से लेकर Vodafone Idea और Reliance Power तक, आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजेBihar Elections 2025: हर 3 में 1 उम्मीदवार पर है आपराधिक मामला, जानें कितने हैं करोड़पति!₹70 तक का डिविडेंड पाने का आखिरी मौका! 11 नवंबर से 10 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स-डिविडेंडGroww IPO Allotment Today: ग्रो आईपीओ अलॉटमेंट आज फाइनल, ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस1 अक्टूबर से लागू Tata Motors डिमर्जर, जानिए कब मिलेंगे नए शेयर और कब शुरू होगी ट्रेडिंग

Closing Bell: निफ्टी, सेंसेक्स के सभी सेक्टर लाल निशान में बंद, निवेशकों को लगी 5 लाख करोड़ से ज्यादा की चपत

Share Market Closing: Sensex आज 1017.23 अंक यानी 1.24% की गिरावट के साथ 81,183.93 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 50 भी 292.95 अंक गिरावट के साथ 24,852.15 के लेवल पर बंद हुआ।

Last Updated- September 06, 2024 | 4:34 PM IST
Share Market

Stock Market Closing Today: शेयर बाजार में आज यानी शुक्रवार को जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। BSE का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स लगातार चौथे दिन और NSE का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 लगातार तीसरे दिन लाल निशान में बंद हुआ। S&P BSE Sensex आज 1017.23 अंक यानी 1.24% की गिरावट के साथ 81,183.93 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 50 भी 292.95 अंक या 1.17% की गिरावट के साथ 24,852.15 के लेवल पर बंद हुआ। सप्ताह का अंतिम कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए तीन महीने का सबसे खराब कारोबारी दिन रहा।

निवेशकों ने जमकर शेयरों की बिकवाली की। ग्लोबल में कमजोर रुख और ताजा विदेशी फंड की बिकवाली को देखते हुए बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में 1% से ज्यादा की  गिरावट आई। मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि अमेरिकी आर्थिक चिंताओं की वजह से निवेशकों को अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम हो गई है और उसका असर मार्केट में देखने को मिल रहा है। बता दें कि हालिया रिपोर्ट में, अमेरिकी लेबर मार्केट में नौकरियों के अवसर कम होने और प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों के कम बढ़ने की बात सामने आई।

BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज शेयर बाजार बंद होने के बाद 460.59 लाख करोड़ रुपये देखा गया। जो पिछले कारोबारी दिन के मार्केट कैप के लिहाज से करीब 5.5 लाख करोड़ रुपये की गिरावट है।

अमेरिकी डॉलर में गिरावट आई और कच्चा तेल (crude oil prices) इस साल के निचले स्तर के करीब पहुंच गया। अब निवेशकों की नजर गैर-कृषि पेरोल रिपोर्ट (U.S. non-farm payroll report) और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों की रिपोर्ट पर होगी। अमेरिका की गैर-कृषि पेरोल रिपोर्ट आज शाम 6 बजे आएगी।

टॉप गेनर्स

30 शेयरों वाले सेंसेक्स में आज सिर्फ 4 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि, 50 शेयरों वाले निफ्टी-50 में 8 शेयरों में तेजी देखने को मिली। यानी आज सेंसेक्स के 26 शेयर और निफ्टी 50 के 42 शेयर लाल निशान में बंद हुए। BSE पर आज कुल 4,034 स्टॉक्स ने ट्रेड किया, जिसमें से 2,541 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। इसी तरह, NSE के आज के कुल 2,818 ट्रेडेट स्टॉक्स में से 1,900 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

टॉप गेनर्स शेयरों की बात की जाए तो BSE पर Bajaj Finance के शेयरों ने सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की। बजाज फाइनेंस की शेयर प्राइस (Bajaj Finance share price) आज 1.22% की बढ़त के साथ 7,331.50 रुपये पर बंद हुई। जबकि, एशियन पेंट्स (1.13%), JSW Steel (0.79%), हिंदुस्तान यूनिलिवर (0.08%) के शेयर भी हरे निशान में बंद हुए।

NSE पर Bajaj Finance (0.97%), एशियन पेंट्स, JSW स्टील, LTIMindtree, नेस्ले इंडिया, सनफार्मा, DIVI’s Lab और हिंदुस्तान यूनिलिवर के शेयरों में तेजी देखने को मिली।

टॉप लूजर्स

BSE सेंसेक्स में आज की सबसे बड़ी गिरावट भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयरों में देखने को मिली। ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने SBI की रेटिंग “न्यूट्रल” से घटाकर ‘SELL’ कर दी। ब्रोकरेज ने SBI पर अपना शेयर टारगेट प्राइस पहले के 841 रुपये से घटाकर 742 रुपये कर दिया है। जिसके बाद SBI के शेयरों में जबरदस्त गिरावट आई। आज SBI के शेयर 4.40 % की गिरावट के साथ 782.60 रुपये पर क्लोज हुआ।

इसके अलावा, ICICI Bank, NTPC, HCL Tech, रिलायंस, टाटा मोटर्स, ITC, एक्सिस बैंक, अदाणी पोर्ट्स, इंफोसिस, L&T जैसे सभी शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। शेयर बाजार में बैंकिंग शेयरों का काफी योगदान होता है। क्योंकि, उनकी मार्केट हिस्सेदारी भी ज्यादा होती है। आज सभी बैंकों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

सेक्टोरल इंडेक्स

आज सबसे बड़ी गिरावट Nifty PSU Bank सेक्टर में देखने को मिली। सरकारी बैंकों के कुल शेयर आज 3.57 की गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि, Nifty ऑयल एंड गैस 2.16%, Nifty Bank 1.74%, निफ्टी प्राइवेट बैंक 1.54%, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 1.38% की गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी IT शेयरों में आज 0.97% की गिरावट आई।

इसके अलावा, स्मॉल कैप में 1.25% और मिड कैप में 1.59% की गिरावट देखने को मिली।

ग्लोबल मार्केट

एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए। यूरोपीय बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। ओवरनाइट, अमेरिकी बाजार ज्यादातर लाल निशान में बंद हुए।

First Published - September 6, 2024 | 3:44 PM IST

संबंधित पोस्ट