facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Tata Power समेत 2 स्टॉक्स में बनेगा अच्छा मुनाफा! खरीदें, ब्रोकरेज ने 28% तक अपसाइड के दिये टारगेट

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने टाटा ग्रुप के दिग्गज स्टॉक टाटा पावर और डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड को लॉन्ग टर्म लिहाज से खरीदने की सलाह दी है।

Last Updated- December 16, 2024 | 12:55 PM IST
Stocks to Watch today

Stocks to Buy: घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार (16 दिसंबर) को गिरावट देखने को मिल रही है। फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों को लेकर फैसले से निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच मजबूत फंडामेंटल वाले कई शेयर निवेश के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं।

बेहतर आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने टाटा ग्रुप के दिग्गज स्टॉक टाटा पावर (Tata Power) और डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड (D Development Engineers) को लॉन्ग टर्म लिहाज से खरीदने की सलाह दी है। सोमवार को डी डेवेलपमेंट का शेयर 0.63% चढ़कर जबकि टाटा पावर का शेयर 0.81% गिरकर कारोबार कर रहा था।

ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, रिन्यूएबल एनर्जी की तरफ बढ़ने के लिए कंपनी की स्ट्रेटिजी को देखते हुए टाटा पवार का शेयर मजबूत दिखाई दे रहा है। वहीं, मजबूत आर्डर बुक को देखते हुए डी डेवेलपमेंट इंजीनियर्स का स्टॉक आकर्षक लग रहा है।

Tata Power:टारगेट प्राइस 540| रेटिंग BUY|

टाटा पावर के शेयर पर शेयरखान ने ‘BUY’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 540 रुपये तय किया है। टाटा पावर के शेयर 16 दिसंबर, 2024 को 0.81% गिरकर 425 रुपये के भाव पर बंद ट्रेड कर रहे थे। इस तरह मौजूदा भाव से यह स्टॉक करीब 26 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। टाटा पावर के स्टॉक की बात करें तो पिछले एक महीने में यह 5% से ज्यादा चढ़ चुका है। जबकि बीते एक साल में शेयर 27.55% भागा है।

रिपोर्ट के अनुसार, टाटा पावर ने तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में अपनी 4.3GW सेल और मॉड्यूल मैन्युफेक्चरिंग प्लांट में एक विश्लेषक बैठक की है। इसमें कंपनी ने PAT को FY30 तक बढ़ाकर 10,000 करोड़ रुपये करने का टारगेट रखा है, जो मौजदा वित्त वर्ष की तुलना में 2.5 गुना ज्यादा हैं।

इसके अलावा FY25-30 तक कंपनी का कैपेक्स (खर्च) 1.46 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। इसमें से 60% खर्च रिन्यूएबल एनर्जी और 27% खर्च ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन में किया जाएगा।

साथ ही टाटा पावर ने क्लीन एनर्जी की दिशा में बढ़ने के लिए एक सुनियोजित स्ट्रेटिजी तैयार की है। कंपनी ने FY2024 की तुलना में FY2030E तक PAT में 2.5 गुना वृद्धि का टारगेट रखा है। इन सब बिंदुओं को देखते हुए ब्रोकरेज ने SOTP आधार पर BUY रेटिंग देते हुए 540 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

Dee Development: टारगेट प्राइस 450| रेटिंग BUY|

शेयरखान ने तीन महीने पहले लिस्ट हुए इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट बनाने वाली फर्म डी डेवेलपमेंट इंजीनियर्स पर भी BUY रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का आर्डर बुक मजबूत बना हुआ है। कंपनी को अपने एक मौजूदा क्लाइंट से 140 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट आर्डर भी मिला है। इस आर्डर के साथ कंपनी की आर्डर बुक हाईएस्ट 1,400 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। कंपनी मैनेजमेंट को 700 करोड़ रुपये के अतिरिक्त आर्डर की भी उम्मीद है।

ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी मैनेजमेंट को आयल एंड गैस और पावर सेक्टर से ऑर्डरों के मजबूत एग्जीक्यूशन से फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में 800-900 करोड़ रुपये के रेवेन्यू की उम्मीद है। जबकि FY 2025-26 में कंपनी ने रेवेन्यू के 1300 करोड़ रुपये रहने के अनुमान लगाया है।

इन सब कारणों को देखते हुए ब्रोकरेज ने डी डेवेलपमेंट इंजीनियर्स को BUY रेटिंग देते हुए लॉन्ग टर्म नजरिए से खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए कंपनी ने 450 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। स्टॉक की वर्तमान कीमत 350 रुपये चल रही है। पिछले एक महीने में शेयर 24% से ज्यादा चढ़ चुका है। जबकि लिस्ट होने के बाद से इसमें 7.92% की वृद्धि हुई है। इस तरह मौजूदा भाव से यह स्टॉक करीब 28.5% का रिटर्न दे सकता है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 16, 2024 | 12:55 PM IST

संबंधित पोस्ट