facebookmetapixel
UPI ट्रांजेक्शन पर कोई फीस नहीं, EMI चूकने पर फोन डिजिटल तरीके से हो सकता है लॉक!DA hike: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली गिफ्ट! सरकार ने 3% बढ़ाया महंगाई भत्ताLG Electronics India IPO: 7 अक्टूबर से खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड ₹1080-₹1140; ग्रे मार्केट में अभी से हलचलदेश में अरबपतियों की संख्या बढ़कर हुई 358, अंबानी और अदाणी का दबदबा जारीRBI policy: ₹50 लाख का होम लोन? अब बचेंगे ₹15 लाख से ज्यादा, जानें क्या बता रहे हैं एक्सपर्टबड़ी राहत! BSBD खाताधारक अब फ्री में ले सकेंगे डिजिटल बैंकिंग की सुविधाFMCG Stock पर ब्रोकरेज का बुलिश रुख, कहा- नए लीडरशिप से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, ₹307 का टारगेट प्राइसIPO Listing: जैन रिसोर्स की 14% प्रीमियम पर बाजार में दस्तक, ईपैक प्रीफैब और BMW वेंचर्स ने निवेशकों को किया निराशUS govt shutdown: कांग्रेस में फंडिंग पर सहमति न बनने पर 6 साल में पहली बार शटडाउन, सरकारी कामकाज ठपमैन्युफैक्चरिंग PMI सितंबर में 4 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर्स की सुस्ती का दिखा असर

बजट ने बदला समीकरण! Motilal Oswal ने कैपिटल गुड्स सेक्टर पर बताई स्ट्रैटजी; L&T, BEL, Zen Tech समेत इन शेयरों पर BUY की सलाह

ब्रोकरेज ने कहा कि अब कैपिटल गुड्स सेक्टर पर सेलेटिव होना अच्छा रहेगा। साथ ही उन कंपनियों पर फोकस करना बेहतर रहेगा जो सरकारी कैपेक्स में धीमी वृद्धि से कम प्रभावित हो।

Last Updated- February 03, 2025 | 3:32 PM IST
Stocks to watch

Budget 2025: इकनॉमिक चुनौतियों और नरम सेंटीमेंट के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश कर दिया। लोक सभा चुनाव 2024 के बाद यह मोदी सरकार का पहला फुल केंद्रीय बजट था। बजट में कंजम्प्शन बढ़ाने वाली कुछ पहलों, मीडिल क्लास के लिए टैक्स में कटौती और फिस्कल डेफिसिट के कुछ लक्ष्यों में ढील के साथ कैपिटल एक्सपेंडिचर (Capex) पर फोकस रहा।

हालांकि, कई सालों में ऐसा पहली बार हुआ कि बजट में कैपिटल एक्सपेंडिचर पर अधिक फोकस के बजाय कंज्यूमर और सेविंग्स को प्रोत्साहित करने का विकल्प चुना गया। हालांकि, हमेशा की तरह इस बार भी बजट का फोकस फिस्कल डेफिसिट कंसोलिडेशन पर केंद्रित रहा।

ब्रोक्रेक फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) का कहना है कि सरकार ने बजट 2025 कुल में मिलाकर दो बड़े बदलाव किये है। एक, दशक में पहली बार कैपिटल एक्सपेनडिचर के बजाय कंजम्प्शन और सेविंग्स पर अधिक फोकस किया है। दूसरा, कई सालों बाद रिसिप्ट अनुमान एग्रेसिव लग रहे हैं।

बजट के बाद कैपिटल गुड्स सेक्टर पर फोकस

मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि अब कैपिटल गुड्स सेक्टर पर सेलेटिव होना अच्छा रहेगा। साथ ही उन कंपनियों पर फोकस करना बेहतर रहेगा जो सरकारी कैपिटल एक्सपेंडिचर (Capex) में धीमी वृद्धि से कम प्रभावित हो या जिनके पास पढ़ने के दूसरे रास्ते भी हो।

इसी के साथ ब्रोकरेज ने ने कई स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग को रिवाइज कर दिया है। ब्रोकरेज ने हिताची एनर्जी (Hitachi Energy) और थर्मैक्स पर अपनी अपनी रेटिंग को बदलकर ‘SELL‘ कर दिया है। साथ ही सिमंस पर ‘NEUTRAL‘ रेटिंग दी है।

ब्रोकरेज ने कहा कि हम पावर टीएंडडी, डिफेन्स, डेटा सेंटर और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे सेक्टर्स पर पॉजिटिव बने रहेंगे। साथ ही लार्ज-कैप में इंडस्ट्रियल सेक्टर में एलएंडटी, एबीबी और कमिंस और डिफेंस सेक्टर में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को प्राथमिकता देंगे।

टैक्स में कटौती से किस सेक्टर को सबसे ज्यादा फायदा?

मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि एफएमसीजी, स्टेपल्स, रिटेल, कंज्यूमर्स डिस्क्रिशनरी, एंट्री लेवल कार्स और दोपहिया वाहन सेक्टर को सबसे ज्यादा फायदा मिल सकता है।

First Published - February 3, 2025 | 3:32 PM IST

संबंधित पोस्ट