Stock Market Closing Bell: घरेलू शेयर बाजार शनिवार (1 फरवरी) को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में लगभग सपाट बंद हुए। बजट 2025 का बाजार (Budget 2025) का मिलाजुला असर पड़ा रहा और कई सेक्टर गिरावट तथा कुछ सेक्टर मजबूती में बंद हुए।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज पॉजिटिव नॉट के साथ 77,637 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह दिन के हाई से 600 अंक तक फिसलकर 77,006 पर आ गया था। अंत में सेंसेक्स 5.39 अंक या 0.01% की मामूली बढ़त लेकर 77,506 पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) 26.25 अंक या 0.11% फिसलकर 23,482.15 पर लगभग सपाट बंद हुआ।
टॉप गेनर्स
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में जोमैटो के शेयर 7% चढ़कर बंद हुए। आईटीसी होटल्स, मारुति, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे।
टॉप लूजर्स
दूसरी तरफ, पावर ग्रिड, एलएंडटी, एनटीपीसी, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, अल्ट्रा सीमेंट, अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, इन्फोसिस के शेयर लाल निशान में रहे।
सभी सेक्टरों में एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑटो सेक्टर इन्डेक्सेस में क्रमशः 2.94 प्रतिशत, 2.32 प्रतिशत और 2.54 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इसके बाद रियल्टी इंडेक्स (1.77 प्रतिशत ऊपर) का स्थान रहा। दूसरी ओर, आईटी इंडेक्स 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ शीर्ष पर रहा। निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, फार्मा, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में गिरावट आई।
कोटक सिक्योरिटीज के सीईओ और एमडी श्रीपाल सिंह ने कहा कि व्यक्तिगत आयकर में एक बड़ी राहत पेश की गई है। इससे ₹12 लाख तक की आय वाले व्यक्तियों का टैक्स शून्य हो जाएगा। इस कदम से मीडिल क्लास पर फाइनेंशियल बोझ कम होने, बढ़ती कीमतों के प्रभाव को कम करने और उच्च उपभोक्ता खर्च के साथ-साथ निवेश को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा टीडीएस और टीसीएस व्यवस्था में कई सुधारों को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
मुख्य घटनाएं
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज पॉजिटिव नॉट के साथ 77,637 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह दिन के हाई से 600 अंक तक फिसलकर 77,006 पर आ गया था। अंत में सेंसेक्स 5.39 अंक या 0.01% की मामूली बढ़त लेकर 77,506 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) 26.25 अंक या 0.11% फिसलकर 23,482.15 पर लगभग सपाट बंद हुआ।
एमसीएक्स के सीईओ और एमडी प्रवीण राय ने कहा, ''केंद्रीय बजट 2025 एक मजबूत और अधिक लचीली अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ने के सरकार के दृष्टिकोण को दर्शाता है। टैक्स रेशनलाइजेशन और लोगों को स्किल प्रोवाइड करने पर ध्यान देने से कंजम्प्शन और आर्थिक ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा।''
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (रिसर्च) अजित मिश्रा के अनुसार, ''केंद्रीय बजट 2025-26 आर्थिक ग्रोथ, सामाजिक कल्याण और स्ट्रक्चरल रिफॉर्म्स पर संतुलित ध्यान देने के साथ 'विकसित भारत' की दिशा में एक परिवर्तनकारी मार्ग दिखाता है। इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजली, फाइनेंशियल सर्विसेज और अरब डेवेलपमेंट में रणनीतिक निवेश के साथ बजट लॉन्ग टर्म में आर्थिक मजबूती को बढ़ावा देता है।''
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के ग्रुप एमडी एन्ड सीईओ मोतीलाल ओसवाल ने कहा, ''ओवरऑल बजट को ग्रोथ और फिस्कल समझदारी के बीच एक अच्छे संतुलन के साथ प्रबंधित किया गया है। फिस्कल डेफिसिट 4.5% के लॉन्ग टर्म टारगेट से नीचे 4.4% पर पैक किया गया है। यह अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक संकेत है।''
बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी50 बजट 2025 पेश होने के बाद मिश्रित नोट पर कारोबार कर रहे थे। दोपहर 2 बजे बीएसई सेंसेक्स 22.05 अंक या 0.03 प्रतिशत चढ़कर 77,522.62 पर और निफ्टी 50 12.50 अंक या 0.05 प्रतिशत गिरकर 23,495.90 पर कारोबार कर रहा था।
कंज्मप्शन शेयरों में तेजी के चलते शेयर बाजार गिरावट से उबरते हुए वापस हरे निशान में लौटा गया। सेंसेक्स 50 अंक से अधिक चढ़कर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 23,500 पर सपाट चल रहा है।
कोटक सिक्योरिटीज के सीईओ और एमडी श्रीपाल सिंह ने कहा कि व्यक्तिगत आयकर में एक बड़ी राहत पेश की गई है। इससे ₹12 लाख तक की आय वाले व्यक्तियों का टैक्स शून्य हो जाएगा। इस कदम से मीडिल क्लास पर फाइनेंशियल बोझ कम होने, बढ़ती कीमतों के प्रभाव को कम करने और उच्च उपभोक्ता खर्च के साथ-साथ निवेश को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा टीडीएस और टीसीएस व्यवस्था में कई सुधारों को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
नई टैक्स रिजीम में हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर कोई बेनिफिट होने की वजह से स्टार हेल्थ, एसबीआई लाइफ और एचडीएफसी लाइफ के शेयर 7% तक टूट गए।
बजट 2025 पेश करने के बाद बजट में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा फिसल गया है जबकि 23,350 के नीचे कारोबार कर रहा है।
केंद्रीय निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि न्यू टैक्स रिजीम के तहत 12 लाख की इनकम तक कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत मिडिल क्लास की खर्च करने की क्षमता बढ़ाने, इन्क्लूसिव डेवेलपमेंट को प्रोत्साहित करने और ग्रोथ को मजबूत करने के लिए प्राइवेट इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करेगा।
शुरुआत में पॉजिटिव रिएक्शन देने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण के 50 मिनट बाद सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में फिसल गए।
कैंसर समेत दुर्लभ बीमारियों वाली दवाइयों पर नहीं लगेगी कस्टम ड्यूटी: FM सीतारमण
'पहले भरोसा करें, बाद में जांच करें' के सेंटीमेंट को आगे बढ़ाने के लिए सरकार अगले सप्ताह संसद में नया इनकम टैक्स बिल पेश करेगी: FM सीतारमण
Budget 2025 Stock Market LIVE Updates: वित्त मंत्री का कहना है कि बीमा एफडीआई सीमा 74% से बढ़ाकर 100% कर दी गई है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि केंद्रीय बजट 2025-26 टैक्सेक्शन, अर्बन डेवेलपमेंट, माइनिंग, फाइनेंशियल सेक्टर्स, पावर और रेगुलेटरी फ्रेमवर्क जैसे छह सेक्टर्स में सुधारों की शुरुआत करेगा।
अगले साल मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 10,000 सीटें जोड़ी जाएंगी; अगले 5 वर्षों में 75,000 सीटें जोड़ी जाएंगी: FM सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पीएम धन धान्य कृषि योजना की घोषणा करने के बाद कृषि सेक्टर के शेयरों में जोरदार उछाल आया है। कावेरी सीड, एग्री-टेक इंडिया और मंगलम सीड्स जैसी कंपनियों के शेयर इंट्रा-डे में 16% तक चढ़ गए।
वित्त मंत्री ने पीएम धन धान्य कृषि योजना का ऐलान किया। इसके तहत कम पैदावार, आधुनिक फसल तीव्रता और औसत से कम क्रेडिट मापदंडों वाले 100 जिलों को शामिल किया गया है।
Budget 2025 Stock Market Live Updates: 11 बजे पेश किए जाने वाले बजट 2025 से पहले ज्यादातर इंडेक्स में बढ़त देखने को मिल रही है। सिर्फ निफ्टी के आईटी सेक्टर में 0.14 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल रही। जबकि रियल्टी, ऑटो, बैंक इंडेक्स सबसे ज्यादा बढ़ा लेकर कारोबार कर रहे हैं।
यदि रेलवे के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर (Capital Expenditure) में वृद्धि की घोषणा होती है, तो इससे आईआरएफसी लिमिटेड, आरवीएनएल लिमिटेड, इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड, रेलटेल लिमिटेड और आईआरसीटीसी लिमिटेड और टीटागढ़ जैसे रेलवे स्टॉक्स में तेजी आ सकती है।
Budget 2025 Stock Market LIVE Updates: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद पहुंच चुकी हैं। वह आज सुबह 11 बजे संसद में अपना 8वां केंद्रीय बजट पेश करेंगी।
PSU कंपनी रेलटेल कॉपोरेशन ऑफ़ इंडिया (RailTel) के शेयर शनिवार को बजट 2025 पेश होने से पहले बीएसई पर 4.70% उछलकर 425.75 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। रेलटेल के शेयरों में यह तेजी कंपनी की तरफ से 221 करोड़ रुपये के कई ऑर्डर मिलने की जानकारी देने के बाद हैं।
बजट 2025 पेश होने से पहले रेलवे स्टॉक इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। रेलवे पीएसयू स्टॉक शुरुआती कारोबार में 3% तक चढ़ गया।
इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) का शेयर शनिवार को शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी तक चढ़ गया। बैंक के शेयरों में यह तेजी दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद आई है। बैंक का दिसंबर तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट घटकर 1,400 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 2,298 करोड़ रुपये था। हालांकि, यह एक्सपर्ट्स के अनुमान 1,271 करोड़ रुपये से अधिक रहा।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा, "बाजार को बजट से कंजम्प्शन को बढ़ावा देने के लिए इंडिविजुअल टैक्स में कटौती और नौकरियों में वृद्धि के उपायों पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद है।"
मजबूत तिमाही नतीजों के दम पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, सन फार्मा और आईटीसी होटल्स के शेयरों में शनिवार (1 फरवरी) को शुरूआती कारोबार में तेजी देखने को मिली। ये तीनों बाजार खुलने के बाद निफ्टी50 पर टॉप गेनर्स में से एक थे।
वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच बजट 2025 वाले दिन शेयर मार्केट हरे निशान में खुला। सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंक चढ़कर 77,637 पर खुला। निफ्टी50 भी मजबूती दिखाते हुए 23,528 अंक पर खुला।
प्री-ओपन मार्केट में बाजार में मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। सुबह 9 बजे सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक चढ़कर जबकि निफ्टी 250 से ज्यादा अंक चढ़कर ट्रेड कर रहा था।
भारतीय इक्विटी बेंचमार्क 1 फरवरी, 2024 को पेश हुए बजट वाले दिन गिरावट लेकर बंद हुए थे। लोकसभा चुनाव वाला साल होने की वजह से यह अंतरिम बजट था। इसलिए इसमें ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई जो बाजार को तुरंत उछाल देकर आगे ले जा सके। सेंसेक्स 107 अंक टूटकर 71,654 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी-50 इंडेक्स 17 अंकों की गिरावट के साथ 21,709 पर बंद हुआ था।
बजट वाले दिन इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज, कैपिटल गुड्स और मेन्यूफेक्चरिंग, ऑटो और ईवी, रिन्यूएबल एनर्जी एन्ड पावर, कंज्यूमर गुड्स, रियल एस्टेट और सीमेंट, डिफेन्स और एयरोस्पेस, एग्रीकल्चर और रूरल फोकस कंपनियों जैसे सेक्टर्स के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है।
न्यू टैक्स रिजीम के तहत 10 लाख रुपए तक की सालाना इनकम टैक्स-फ्री की जा सकती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक सरकार चाहती है कि ज्यादातर लोग नए टैक्स रिजीम को अपनाएं। नई रिजीम पुरानी की तुलना में ज्यादा आसान है। इसमें दस्तावेजों का झंझट नहीं है।