facebookmetapixel
Upcoming IPOs: SEBI ने दी 7 नए IPO को मंजूरी!महाराष्ट्र में गन्ना पेराई सत्र शुरू होने से पहले खड़ी चुनौती, किसान और मजदूरों ने दी हड़ताल की चेतावनी  SEBI ने फर्स्ट ओवरसीज कैपिटल पर लगाया 2 साल का बैन, ₹20 लाख का जुर्माना भी ठोकारक्षा मंत्रालय ने ₹79,000 करोड़ के सौदों को दी मंजूरी; भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की बढ़ेगी ताकतSEBI का नया प्रस्ताव: म्युचुअल फंड फोलियो खोलने और पहली बार निवेश के लिए KYC वेरिफिकेशन जरूरीChhath Puja 2025: छठ पूजा में घर जानें में नहीं होगी दिक्कत! रेलवे चला रही है 5 दिन में 1500 स्पेशल ट्रेनें2400% का तगड़ा डिविडेंड! टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, कब होगा भुगतान?अब अपने खाते का बना सकेंगे चार नॉमिनी! 1 नवंबर से होने जा रहा है बड़ा बदलाव, जानें हर एक डिटेलColgate Q2FY26 Result: मुनाफा 17% घटकर ₹327.5 करोड़ पर आया, ₹24 के डिविडेंड का किया ऐलानNPS और APY धारक दें ध्यान! PFRDA ने पेंशन सिस्टम में ‘डबल वैल्यूएशन’ का रखा प्रस्ताव, जानें क्या है यह

शेयर बाजार में तेजी के साथ ब्लॉक डील्स में उछाल, मई में ₹65,000 करोड़ के स्टॉक बेचे गए; टूटा 9 महीनों का रिकॉर्ड

थोक सौदों में तेजी चार महीने के सूखे के बाद आई है क्योंकि बीते चार महीनों में शेयर भाव में भारी उठापटक के कारण थोक सौदे एक तरह से थम से गए थे।

Last Updated- May 28, 2025 | 11:37 PM IST
Share market

शेयर बाजार में हालिया तेजी और सूचकांकों के अप्रैल के अपने निचले स्तर से जोरदार वापसी के साथ ही विदेशी निवेश बढ़ने से सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों की थोक बिक्री (बल्क डील) में भी तेजी आई है। इस महीने अभी तक ब्लॉक और बल्क सौदों के जरिये 65,000 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री हुई है जो अगस्त 2024 के बाद किसी भी महीने में सर्वा​धिक है। थोक सौदों में तेजी चार महीने के सूखे के बाद आई है क्योंकि बीते चार महीनों में शेयर भाव में भारी उठापटक के कारण थोक सौदे एक तरह से थम से गए थे।

इस महीने कई बड़े थोक सौदे हुए। सिंगटेल ने भारती एयरटेल में 13,221 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इंडिगो की प्रवर्तक कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के सह-संस्थापक राकेश गंगवाल ने 11,564 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इसी तरह सज्जन जिंदल परिवार ट्रस्ट ने जेएसडब्ल्यू सीमेंट में 1,210 करोड़ रुपये के शेयर बेचे और एंटफिन ने पेटीएम में 2,104 करोड़ रुपये के शेयर की बिक्री की। नवीनतम सौदे में ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको पीएलसी (बीएटी) ने आईटीसी में 12,941 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। बाजार में तेजी से ज्यादातर शेयर बिक्री में खरीदारों की ओर से मजबूत मांग देखी गई।

ब्लॉक डील के तहत सूचीबद्ध कंपनियों के मौजूदा शेयरधारकों द्वारा बड़े पैमाने पर शेयर की बिक्री स्टॉक एक्सचेंज पर एक समर्पित विंडों के जरिये की जाती है। इससे म्युचुअल फंड जैसे संस्थागत निवेशकों को शेयर भाव में उतार-चढ़ाव के बिना बड़े पैमाने पर किसी कंपनी के शेयर खरीदने की सहूलियत होती है। इस तरह के सौदे आम तौर पर बाजार में तेजी और पर्याप्त तरलता के समय देखे जाते हैं।

वै​श्विक व्यापार की अनि​श्चितता, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली और कंपनियों के कमजोर नतीजों से साल 2025 की पहली तिमाही के दौरान प्राथमिक बाजार में ज्यादा गतिवि​धियां नहीं देखी गईं। हालांकि अमेरिका द्वारा वि​भिन्न देशों पर लगाए गए जवाबी शुल्क पर 90 दिनों की रोक की घोषणा से निवेशकों की चिंता थोड़ी कम हुई। भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम से भी निवेशकों का हौसला बढ़ा। 7 अप्रैल के निचले स्तर से निफ्टी करीब10 फीसदी चढ़ चुका है।

एचएसबीसी इंडिया में निवेश बैंकिंग के वाइस चेयरमैन अमिताभ मल्होत्रा ने कहा, ‘बाजार में हा​लिया तेजी से विक्रेता मौजूदा शेयर भाव पर अपने थोक सौदों के लिए खरीदार तलाशने में सक्षम हुए। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक और घरेलू संस्थागत निवेशक, दोनों ने थोक सौदों के तहत काफी संख्या में शेयर खरीदे।’

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज में कार्यकारी निदेशक अजय सराफ ने कहा कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक तीन महीने तक बिकवाली करने के बाद अप्रैल और मई में शुद्ध लिवाल बने। उन्होंने कहा, ‘अमेरिका के साथ व्यापार करार की उम्मीद और भू-राजनीतिक तनाव कम होने से मोटे सौदों को बल मिला।’

बैंकरों का अनुमान है कि 2025 के बाकी बचे महीनों में भी प्राथमिक और द्वितीयक बाजारों में खूब गतिवि​धियां देखी जाएंगी और थोक सौदे भी होंगे। मल्होत्रा ने कहा, ‘मुद्रास्फीति में नरमी, रीपो दर में और कटौती, कर रियायत से लोगों के हाथों में ज्यादा पैसे आने और बेहतर मॉनसून के अनुमान से भारत की विकास गाथा को और मजबूती मिलेगी।’

एक निवेश बैंकर ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘बाजार सही स्तर पर है और शेयर भाव भी नरम हुए हैं मगर हालिया तेजी ने विक्रेताओं और खरीदार, दोनों को आक​र्षित किया है। आईटीसी, इंडिगो और एयरटेल जैसी कंपनियां लंबी अव​धि के लिए निवेश का मौका देती हैं, जिससे बड़े निवेशकों की ओर से थोक सौदों की मांग बढ़ी है।’ केवल ब्लॉक डील ही नहीं आईपीओ बाजार में भी तेजी आई है और दो महीने के सूखे के बाद मई में करीब दर्जन भर से ज्यादा आईपीओ आए हैं।

First Published - May 28, 2025 | 11:20 PM IST

संबंधित पोस्ट