facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Block Deal: सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी Indigo के को-फाउंडर ने क्यों बेचे 2.25 करोड़ शेयर, बना तीसरा रिकॉर्ड

Indigo Share Price: शेयरों की बिक्री का यह ऐलान तब आया है जब इंडिगो के शेयर कल यानी 28 अगस्त को एक साल (52 वीक) के हाई लेवल पर पहुंच गए थे।

Last Updated- August 29, 2024 | 7:04 PM IST
IndiGo cofounder Gangwal sells $1.3 bn worth stake near record high Block Deal: सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी में Indigo के को-फाउंडर ने क्यों बेचे 2.25 करोड़ शेयर, बना तीसरा रिकॉर्ड
Rakesh Gangwal,co-founder of IndiGo

Indigo Block Deal: भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो के को-फाउंडर राकेश गंगवाल ने आज यानी 29 अगस्त को कंपनी में अपनी हिस्सेदारी और कम कर दी। मीडिया एजेंसी ब्लूमबर्ग ने रिपोर्ट दी कि गंगवाल ने आज ब्लॉक डील के जरिये इंडिगो (Interglobe Aviation) में अपने करीब 1.3 अरब डॉलर यानी करीब 11,000 करोड़ रुपये में बेच दी है। उन्होंने यह बिक्री 4,714.90 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से की है।

शेयरों की बिक्री का यह ऐलान तब आया है जब इंडिगो के शेयर कल यानी 28 अगस्त को एक साल (52 वीक) के हाई लेवल पर पहुंच गए थे। कल इंट्रा डे ट्रेड के दौरान कंपनी के शेयर NSE पर 4,943.80 के 52 वीक हाई पर पहुंच गए थे। हालांकि, शेयर 4,859.85 रुपये पर क्लोज हुए। आज यानी गुरुवार को कंपनी के शेयर (Indigo Share Price) 1.86 % की गिरावट के साथ 4,769.45 रुपये पर बंद हुए। इस लिहाज से देखा जाए तो ब्लॉक डील के जरिये बिके शेयर आज की क्लोजिंग प्राइस के मुकाबले 1.43% के डिस्काउंट प्राइस पर बेचे गए।

राकेश गंगवाल क्यों कम कर रहे हैं शेयर

आज की डील आईटीसी लिमिटेड (ITC Limited) और इंडस टावर्स (Indus Towers) के बाद साल 2024 की तीसरी सबसे बड़ी ब्लॉक डील है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में बताया गया कि गंगवाल और चिंकरपू फैमिली ट्रस्ट ने ब्लॉक इक्विटी सेल में 22.5 मिलियन (2.25 करोड़) शेयर बेचे, जो उनकी इंडिगो में 30 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। वहीं, लेटेस्ट  बिक्री से पहले,  गंगवाल के पास सीधे और एक ट्रस्ट के माध्यम से एयरलाइन का 19% स्वामित्व था।

माना जा रहा है कि शेयरों को कम करने की योजना गंगलाल की लंबी अवधि से है। वे एयरलाइन्स में में अपनी हिस्सेदारी धीरे-धीरे घटाएंगे। बता दें कि राकेश गंगवाल ने राहुल भाटिया के साथ अगस्त 2006 में इंडिगो की शुरुआत की थी।

IIT कानपुर और पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल से ग्रेजुएट राकेश गंगवाल ने फरवरी 2022 में इंटरग्लोब एविएशनस (इंडिगो) के बोर्ड से अपने इस्तीफा दे दिया था। उस दौरान उन्होंने कहा था कि वह अगले पांच सालों में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी धीरे-धीरे कम कर देंगे।

उन्होंने कहा था, ‘नए निवेशकों को कंपनी के शेयर प्राइस में संभावित भविष्य की ग्रोथ से लाभ होना चाहिए, मेरी हिस्सेदारी में धीरे-धीरे कमी से मुझे कुछ उल्टा लाभ भी मिलना चाहिए। किसी भी योजना की तरह, भविष्य की घटनाएं मेरी वर्तमान सोच को प्रभावित कर सकती हैं।’ इस साल मार्च में उन्होंने कंपनी की 6 फीसदी हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिये बेचकर 6,786 करोड़ रुपये जुटाए थे। पिछले दो सालों में, गंगवाल ने पांच से ज्यादा बार इंडिगो शेयरों की ब्लॉक डील के जरिये शेयर बेचे हैं।

भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी है इंडिगो

गौरतलब है कि जुलाई में घरेलू बाजार में 62 फीसदी हिस्सेदारी के साथ इंडिगो भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन है। दूसरे नंबर पर रहने वाली एयर इंडिया लिमिटेड की हिस्सेदारी 14 फीसदी थी। 22 अरब डॉलर का मार्केट वैल्यूएशन के साथ इंडिगो दुनिया की सबसे बड़ी एयरलाइनों में से एक है। अन्य एयरलाइन्स दिग्गज में डेल्टा एयर लाइन्स इंक (Delta Air Lines Inc) और रयानएयर होल्डिंग्स पीएलसी ( Ryanair Holdings Plc) का नाम शामिल है। मौजूदा समय में इंडिगो का मार्केट कैप (Indigo m-cap) 1.84 लाख करोड़ रुपये है।

एक साल में Indigo के शेयरों ने दिए 94% रिटर्न

Indigo के शेयरों में (इंडिगो शेयर प्राइस) में आज भले गिरावट देखने को मिली, लेकिन पिछले एक सप्ताह में कंपनी के शेयरों में 6% की तेजी आई है। 3 महीने में कंपनी ने 14% और 1 साल में करीब 94% का रिटर्न दिया है। 7 अगस्त को ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने इंडिगो के शेयरों का टारगेट प्राइस (Indigo share price target) 5,265 रुपये दिया था।

First Published - August 29, 2024 | 6:57 PM IST

संबंधित पोस्ट