तांती होल्डिंग्स और प्रवर्तक समूह की तीन अन्य इकाइयों ने सोमवार को सुजलॉन की 1.45 फीसदी हिस्सेदारी बेची। उन्होंने 19.82 करोड़ शेयर 66 रुपये के भाव पर बेचकर 1,309 करोड़ रुपये जुटाए। खरीदारों में मोतीलाल ओसवाल म्युचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ, गोल्डमैन सैक्स और सोसियाते जेनराली शामिल हैं। सुजलॉन का शेयर सोमवार को 0.6 फीसदी चढ़कर 67 रुपये पर बंद हुआ। मार्च 2025 की तिमाही के आखिर में प्रवर्तक समूह की सुजलॉन में 13.25 फीसदी हिस्सेदारी थी।
सोमवार को ब्लॉक डील के जरिये प्रवर्तक समूह की इकाइयों के बीच विप्रो के 5,058 करोड़ शेयरों की ट्रेडिंग हुई। एक्सचेंज के आंकड़ों में अजीम प्रेमजी को विक्रेता और हसम ट्रेडर्स, प्रेमजी ट्रेडर्स और प्रासजिम ट्रेडिंग ऐंड इन्वेस्टमेंट को खरीदार बताया गया। 250 रुपये के भाव पर कुल 20.23 करोड़ शेयरों की ट्रेडिंग हुई। विप्रो का शेयर 1.1 फीसदी की बढ़त के साथ 251 रुपये पर बंद हुआ।